Things You Cannot Carry in Trains: ट्रेन में यात्रा करने का मजा अलग है। खासतौर पर जब यात्रा लंबी हो तो आप ट्रेन में जमकर आनंद लेते हैं। यात्रा तो ठीक है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि ट्रेन में क्या लेकर नहीं जाना चाहिए? हम सभी को लगता है कि हम ट्रेन में कुछ भी लेकर जा सकते हैं जो गलत है। इस आर्टिकल में जानें कि आप ट्रेन में क्या-क्या लेकर नहीं जा सकते हैं।
ट्रेन में नहीं ले जा सकते एसिड
आप ट्रेन में एसिड नहीं ले जा सकते हैं। ऐसा करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। parcel.indianrail.gov.in वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह नियम लाया गया है। ऐसे में आप जब भी ट्रेन में ट्रेवल करें एसिड और एसिड से बनी कोई और चीज ना लें जाएं।
गैस सिलेंडर
बहुत बार हम एक गैस सिलेंडर को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाने के लिए ट्रेन को अच्छा साधन मानते हैं। मगर बता दें कि ऐसा करना गलत है। खाली या भरा हुआ, किसी भी तरह का गैस सिलेंडर आप ट्रेन में नहीं ला जा सकते हैं। (हवाई यात्रा करते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान)
कच्चा चिकन
इंडियन रेलवे में मृत मुर्गे ले जाने की भी अनुमति नहीं है। मृत मुर्गों से एक समय के बाद बहुत ज्यादा बदबू आती है जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
पटाखे
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन में पटाखे ले जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है। अगर आपके पास कभी भी ट्रेन में पटाखे पकड़े गए तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। जाने-अनजाने में पटाखों में आग लग गई तो यात्रा कर रहे लोगों को बहुत नुकसान पहुंच सकता है।
इसे भी पढ़ेंःजानिए दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Jagran
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों