भारतीय रेलवे से यात्रा हम सभी ने अपने जीवन में एक ना एक बार जरूर किया होगा। भारत के लगभग हर कोने में ट्रेन चलती है। किसी एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए लोग ज्यादातरट्रेनकाइस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बाकी साधनों के मुकाबले ट्रेन काफी ज्यादा सस्ती होती हैं। ऐसे में अधिकांश लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं।
भारत में कई अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन भी हैं। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत में स्थित एक ऐसा रेलवे स्टेशन के बारें में बताने वाले हैं। जहां लोग टिकट तो खरीदते हैं लेकिन वह ट्रेन से यात्रा नहीं करते हैं। यह सुनने में भले अजीब लग रहा हो लेकिन यह सच है।
इस बात को सुनने के बाद सबसे पहले आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों लोग टिकट खरीदते हैं? बता दें कि ये रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित है। इस रेलवे स्टेशन का नाम दयालपुर है। दयालपुर रेलवे स्टेशन देश का एकमात्र रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन की बनने की प्रक्रिया साल 1954 में शुरू हुई थी। इसे बनाने में सबसे बड़ा योगदान देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का था।
इसे भी पढ़ेंःये हैं दुनिया के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन
बता दें कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1954 में तत्कालीन रेलवे मंत्री लाल बहादुर शास्त्री से आग्रह करके दयालपुर में रेलवे स्टेशन बनाए जाने की मांग की थी। इस रेलवे स्टेशन के बनने के लगभग 50 साल तक सब ठीक रहा। ऐसे में गांव के लोगों के लिए भी रेलवे का सफर करना आसान हो गया था।
इसे भी पढ़ेंःजानिए दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में
साल 2006 में इस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया था। कहा जाता था कि इस रेलवे स्टेशन से टिकट कम लिए जाते थे। ऐसे में रेलवे को नुकसान होने लगा था। उसके बाद ही इसे बंद करने के प्लान किया गया। कितने प्रयासों के बाद 2020 में इस रेलवे स्टेशन को फिर से शुरू किया गया। ऐसे में यहां के आम लोग अपनी क्षमतानुसार टिकट तो खरीदते रहते हैं, मगर वो ट्रेन का सफर नहीं करते। ऐसा इसलिए ताकि फिर से ये रेलवे स्टेशन बंद ना हो।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।