दुनिया भर में कई खूबसूरत रेलवे स्टेशन मौजूद हैं। कुछ अपनी बनावट और इतिहास को लेकर चर्चित हैं, तो कुछ अपनी आलीशान सुविधाओं के लिए जाने जाते हैं। सालों ये रेलवे स्टेशन लोगों की सेवा करते आ रहे हैं, यही वजह है कि आज दुनिया भर में लगभग हर जगह रेलवे की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि रेलवे का इतिहास 50 या 100 साल नहीं बल्कि उससे भी पुराना है, ऐसे में रेलवे के साथ-साथ रेलवे स्टेशन की कहानी भी उतनी ही पुरानी है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों के बारे में बताएंगे, जिन्हें कई सालों पहले तैयार किया गया था। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इन पुराने रेलवे स्टेशनों के बारे में-
लिवरपूल रोड स्टेशन, इंग्लैंड-
लिवरपूल रोड स्टेशन की स्थापना 15 सितंबर 1830 में हुई। बता दें कि इस स्टेशन को दुनिया का सबसे पुराना स्टेशन माना जाता है. हालांकि साल 1975 के बाद यह स्टेशन अब लोगों को सेवाएं नहीं देता है, मगर इस स्टेशन को आज भी पूरी तरह से संरक्षित रखा गया है। साल 1930 में लिवर रोड स्टेशन को लिवरपूल और मैनचेस्टर रेलवे के हिस्से के रूप में तैयार किया गया था, जो कि दुनिया भर में भाप से चलने वाला इंटर-यूब्रान रेलवे था। आज ये ऐतिहासिक इमारत विज्ञान और उद्योग संग्रहालय का हिस्सा है।
ब्रॉड ग्रीन रेलवे स्टेशन-
इस रेलवे स्टेशन को भी 15 सितंबर 1830 में बनाया गया था। इस स्टेशन को भी लिवरपूल और मैनचेस्टर रोड स्टेशन के साथ तैयार किया गया था। बता दें कि 1830 से लेकर अभी तक यह रेलवे स्टेशन लोगों को अपनी सुविधाएं देता आ रहा है। इस कारण इसे दुनिया के सबसे पुराने स्टेशनों की लिस्ट में शामिल किया गया है।
हेक्सहम रेलवे स्टेशन -
यह दुनिया का तीसरा सबसे पुराना स्टेशन हैं, लेकिन अब तक सेवा देने वाले स्टेशनों में यह दूसरे स्थान पर आता है। बता दें कि इस स्टेशन को साल 1935 में खोला गया था, जो कि टाइन वैली लाइन पर मौजूद है। हालांकि समय के साथ इस रेलवे स्टेशन का आकार छोटा होता जा रहा है। हाल ही में इस स्टेशन को दोबारा से रीवाइव करने के प्रयास किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें-जानें किन देशों के पास नहीं हैं एक भी एयरपोर्ट
डेप्टफोर्ड रेलवे स्टेशन-
डेप्टफोर्ड रेलवे स्टेशन दुनिया के सबसे पुराने स्टेशनों में से चौथे स्थान पर आता है। हालांकि इस स्टेशन ने लंदन के इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। माना जाता है कि यह शहर का सबसे पुराना ऑपरेटिंग ट्रेन स्टेशन है। बता दें कि इस स्टेशन की शुरुआत साल 1836 में हुई थी। 1915 से 1926 के लिए इस स्टेशन को बंद कर दिया गया था और इसके साथ ही स्टेशन की पुरानी इमारत को ध्वस्त कर दिया गया था। इसके बाद इस स्टेशन को दोबारा बनाया गया था, हालांकि इस बिल्डिंग को दोबारा साल 2011 में एक बार फिर से स्थापित किया गया।
लीवरपूल लाइम स्ट्रीट स्टेशन-
इंग्लैंड में स्थित लीवरपूल लाइम स्टेशन की शुरुआत साल 1936 में की थी। इसे दुनिया का सबसे पुराना स्टील-ऑपरेटिंग ग्रैंड टर्मिनस मेन लाइन स्टेशन माना जाता है। बता दें कि इस रेलेवे स्टेशन पर लकड़ी का शेड हुआ करता था, जिस वजह से समय-समय पर इसे तोड़कर दोबारा तैयार किया जाता था।
लंदन ब्रिज रेलवे स्टेशन-
इल शानदार ब्रिज स्टेशन को इंग्लैंड की राजधानी शहर के मुख्य भार में तैयार किया गया था। जिस कारण ये दुनिया का सबसे पुराना ऑपरेटिंग ट्रेन स्टेशन है। बता दें कि इस रेलवे स्टेशन को साल 1836 में तैयार किया गया था, हालांकि समय के साथ इस रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण कई बार किया गया। इतना ही नहीं साल 2009 से लेकर 2017 के बीच इस रेलवे स्टेशन के दोबारा निर्माण के लिए करीब 1.25 बिलियन डॉलर का पैसा खर्च किया गया। जिसके साथ यह स्टेशन दुनिया के पुराने स्टेशनों की लिस्ट में शामिल किया गया।
इसे भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं भारत के इन 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन्स के बारे में? जानें क्या है इनकी खासियत
युस्टन रेलवे स्टेशन-
इस रेलवे स्टेशन की शुरुआत साल 1837 में की थी, लेकिन पूर्ण रूप से इस स्टेशन की शुरुआत 1960 में की गई। बता दें कि यह रेलवे स्टेशन वेस्ट कोस्ट मेन लाइन के लिवरपूल लाइम स्ट्रीट , मैनचेस्टर पिकाडिली, एडिनबर्ग वेवर्ली और ग्लासगो सेंट्रल के दक्षिण टर्मिनस के रूप में कार्य करता है। माना जाता है कि यह यूरोप के भव्य रेलवे स्टेशनों में से एक था, लेकिन इसके बावजूद भी साल 1960 के दौर में इसकी इमारत को तोड़कर दोबारा तैयार किया गया। माना जाता है कि तब से लेकर अब तक में कोई बदलाव नहीं किए गए, लेकिन आज भी स्टेशन की खूबसूरती वैसी की वैसी बरकरार हैं।
तो ये थे दुनिया के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन, आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों