जानिए दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में

क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहां है? ये कितना बड़ा है और इसमें एक दिन में कितने लोग आते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं इसकी कहानी। 

Shruti Dixit
Grand central new york

अगर ट्रेन्स ना होतीं तो दुनिया भर में यातायात बहुत मुश्किल हो जाता। एक ट्रेन यात्रा आपको भी यादों का डिब्बा दे सकती है। भारत में कई तरह के रेलवे स्टेशन हैं और सभी की अपनी अलग कहानी। पर क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है? जिस रेलवे स्टेशन की बात यहां हो रही है वो अमेरिका की कनेक्टिविटी का बहुत बड़ा हिस्सा है।

हर दिन यहां लाखों लोग आते हैं और यहां से निकलने वाली ट्रेन्स कई देशों के सफर करती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं गिनीज अवॉर्ड विनर ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल के बारे में। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में ये स्टेशन मौजूद है।

एक आम रेलवे स्टेशन का जितना एरिया होना चाहिए उसकी तुलना में न्यूयॉर्क का ये स्टेशन 11 गुना बड़ा है। इतना ही नहीं इस स्टेशन में 44 प्लेटफॉर्म्स हैं जो पूरी दुनिया में किसी और स्टेशन में नहीं।

railway station of new york

इसे जरूर पढ़ें- ये हैं दुनिया के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन

आखिर कब बना था ये रेलवे स्टेशन

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के डेटा के अनुसार ये रेलवे स्टेशन 1903 से लेकर 1913 के बीच बनकर तैयार हुआ है। अगर हम भारत के सबसे बड़े स्टेशन की बात करें (एरिया वाइज) तो हावड़ा स्टेशन आएगा जिसमें कुल 23 प्लेटफॉर्म हैं, लेकिन ग्रैंड सेंट्रल में 44 हैं।

एक साथ इस स्टेशन में 44 ट्रेन्स खड़ी होती हैं और अगर इतनी ट्रेन्स होंगी तो यकीनन उनमें यात्रा करने वाले लोगों की संख्या भी ज्यादा ही होगी।

एक दिन में क्या-क्या होता है इस स्टेशन में?

गिनीज के डेटा की मानें तो इस स्टेशन से हर रोज 1.25 लाख लोग सफर करते हैं। अब भारत की जनसंख्या को देखें तो मुंबई लोकल का कोई स्टेशन इसे क्रॉस कर सकता है, लेकिन अमेरिका के हिसाब से ये बहुत ज्यादा है। यहां से हर रोज 660 ट्रेन्स गुजरती हैं और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस स्टेशन में दो लेवल हैं और दोनों लेवल पर ट्रैक्स हैं।

largest railway station of the world

पहले लेवल पर 41 ट्रैक्स हैं और दूसरे में 26 ट्रैक्स। यहां एक इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म भी है जो फेमस वॉलडॉर्फ एस्टोरिया होटल के ठीक नीचे है।

अमेरिका के पूर्व प्रधानमंत्री फ्रैंकलिन रूज़वेल्ट ने भी इस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया था जिससे होटल के अंदर जाने के लिए उन्हें पब्लिक और मीडिया को ना देखना पड़े।

किसी सेलिब्रिटी का स्टेटस हासिल है इस स्टेशन को

अगर आप अमेरिकी फिल्मों और टीवी शो के फैन हैं तो आपने गाहे-बगाहे इस स्टेशन को देखा ही होगा। बहुत सी चर्चित हॉलीवुड फिल्में जैसे 'बिफोर आई गो, जॉन विक-3, मेन इन ब्लैक, अनफेथफुल, सुपरमैन' आदि यहां फिल्माई गई हैं।

ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन ब्रॉडवे के लिए भी फेमस है। कई लाइव शो यहां होते रहते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कुछ सालों बाद दिखेगा बेहद शानदार, देखिए तस्वीरें

भारत का सबसे लंबा स्टेशन

हमने आपको भारत के सबसे बड़े स्टेशन के बारे में तो बता दिया, लेकिन लंबे स्टेशन की बात अभी अधूरी है। आर्टिकल की शुरुआत में ही हमने हुबली रेलवे स्टेशन की बात की थी। ये सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे लंबा स्टेशन है। इसका प्लेटफॉर्म नंबर 1 लगभग 1,505 मीटर लंबा है। यानी इसका प्लेटफॉर्म 1.5 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा है। ये भी अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ही है। इस स्टेशन को श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी - हुबली जंक्शन (Shree Siddharoodha Swamiji – Hubballi Junction) भी कहा जाता है।

Recommended Video

क्या आप ऐसी ही किसी और जगह के बारे में भी जानना चाहती हैं? अपने जवाब हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।