herzindagi
summer vacation tips for children

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर सफ़र को शानदार बनाने के लिए इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें।
Editorial
Updated:- 2023-03-22, 07:30 IST

जब खुद घूमना होता है तो हम और आप कई बातों पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन जब परिवार और बच्चों के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं तो कई बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत होती हैं।

जी हां, गर्मी की छुट्टियों में छोटे बच्चे घूमने का जिद्द करते रहते हैं। इसलिए सफ़र के दौरान बच्चों को कोई परेशानी न हो इसके लिए खास ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी फैमली के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं किन-किन बातों पर आपको ध्यान रखने की ज़रूरत है। आइए जानते हैं।

सही जगह का चुनाव करें

summer vacation tips

समर वेकेशन एक ऐसा समय होता है जब आप बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहेंगे। ऐसे में यह ज़रूरी हो जाता है कि ऐसी जगह का चुनाव करें जहां भीड़-भाड़ अधिक न हो।

मार्च से लेकर जून तक देश के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी पहाड़ी है। ऐसे में बच्चों के साथ किसी ऐसी जगह घूमने का प्लान बना सकते हैं जहां अधिक गर्मी न पड़े। इसके लिए आप हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड या फिर नॉर्थ-ईस्ट की किसी जगह घूमने जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:वर्ल्ड ग्रेटेस्ट डेस्टिनेशन में शामिल मयूरभंज में घूमने के लिए क्या है खास, जानें

पहले से बुकिंग करके रखें

book to ticket before vacation with children

जगह का चुनाव करने के बाद बुकिंग करना बहुत ज़रूरी है। जी हां, अगर आप लंबे सफ़र पर निकलने वाले हैं तो सबसे पहले टिकट बुकिंग ज़रूर करा लें। इसके अलावा जिस स्थान पर जाने वाले उस स्थान पर होटल को पहले से ही बुक कर लें। घूमने के लिए टैक्सी या कैब बुक करवा सकते हैं। इससे आपको अधिक परेशानी नहीं होगी।(जिम कॉर्बेट में सफारी में करते समय न करें ये गलतियां)

स्मार्ट तरीके से सामान पैकिंग करें

Packing list when traveling with kids

बच्चों के साथ जब भी घूमने का प्लान बनाते हैं तो पैकिंग करना बड़ी समस्या होती है। पैकिंग करते समय मौसम के अनुसार कपड़े पैक करना बहुत ज़रूरी होता है। इसके अलावा दिन और रात के अनुसार भी कपड़े पैक कर सकते हैं। ज़रूरत के अनुसार खाना, दवाई आदि पैक करना भी बहुत ज़रूरी होता है।(हिमाचल प्रदेश में जरूर करें ये चीजें)

फर्स्ट एड बॉक्स पैक करें

things to pack for a vacation with children

समर वेकेशन में बच्चों को चोट लगाना या तबियत ख़राब होना कोई बड़ी बात नहीं है। इसलिए यात्रा से पहले फर्स्ट एड बॉक्स में थर्मामीटर, एंटीसेप्टिक बैंडेज, कॉटन, मोशन सिकनेस की दवाओं सहित सर्दी-जुकाम की दवाई को ज़रूर पैक करें। इसके अलावा यात्रा में भी आप किसी न किसी डॉक्टर के सम्पर्क में ज़रूर रहें।

इसे भी पढ़ें:अप्रैल में 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का मज़ा उठा सकते हैं आप, ऐसे बनाएं प्लान


हेल्दी स्नैक्स और पानी पैक करें

things to pack for a vacation with children tips

सफ़र के दौरान छोटे बच्चे खाते-पीते रहते हैं। खासकर सफ़र के दौरान वो स्नैक्स खाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि सफ़र में बच्चे हेल्दी रहें तो फिर बैग में आपको स्नैक्स ज़रूर पैक करना चाहिए। इसके अलावा रास्ते में उन्हें प्यास भी बहुत लगती है। ऐसे में पानी का 3-4 बोतल साथ में कैरी करना न भूलें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@suttterstocks)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।