जिम कॉर्बेट में सफारी करते समय ना करें ये 5 गलतियां

Jim Corbett National Park: अगर आप भी नैनीताल के पास जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जाने का प्लान कर रही है तो सफारी में बैठते हुए कई चीजों को ध्यान रखना चाहिए।


Need details on jim corbett national park tour

कई लोग वीकेंड पर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जानें का प्लान करते हैं। यहां होने वाली सफारी की काफी अधिक लोकप्रियता है। इस सफारी का आनंद केवल भारतीय नही बल्कि विदेश के लोग भी लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी जिम कॉर्बेट में सफारी करने का प्लान कर रही हैं तो भूलकर भी ना करें यह 5 गलतियां।

जिम कॉर्बेट में ना करें ये गलतियां

  • सूर्यास्त के बाद न चलाएं गाड़ी।
  • किसी भी प्रकार का फायर आर्म्स लेकर जिम कॉर्बेट ना जाएं।
  • जिम कॉर्बेट में धूम्रपान ना करें।
  • न खाएं नॉन वेज और न पकाएं खाना।
  • फोटो क्लिक करते हुए फ्लैश का इस्तेमाल न करें।
  • प्रतिबंधित जोन में ना जाएं।
  • जानवरों को देख शोर न करें।
  • सफारी के दौरान न बजाएं गाना।
  • सफारी के दौरान हॉर्न ना बजाएं।

जिम कॉर्बेट जाने से पहले इन बातों को जाने लें

do not make these  mistakes while doing safari in jim corbett

अगर आप भी अपने परिवार को साथ जिम कॉर्बेट जानें का प्लान कर रही हैं तो आपको यह गलतियां भूलकर भी नही करनी चाहिए। कई लोग ऐसे होते है जिन्हे इन रूल के बारे में पता नही होता है। ऐसे में आपको और आपके साथ जाने वाले सभी लोगों को इन बातों की जानकारी होना काफी ज्यादा जरूरी है।

कैसे पहुंचे जिम कॉर्बेट

जिम कॉर्बेट का नजदीकी रेलवे स्टेशन भी रामनगर ही है। दिल्ली से रामनगर के लिए सीधी ट्रेन भी चलती है।अगर आप सड़क मार्ग से जाना चाहती हैं तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क दिल्ली से करीब 260 किलोमीटर दूर है और कॉर्बेट के पास स्थित रामनगर यहां का प्रमुख शहर है। वही हवाई मार्ग के जरिए, आपको पटनगर हवाई अड्डे पर उतरना होगा जो पार्क से 50 किमी दूर है। वहां से गाड़ी बुक करके आप जिम कॉर्बेट पहुंच सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को लेकर आखिर क्यों हो रहा है हंगामा?

कब जाएं जिम कॉर्बेट

जिम कॉर्बेट जाने का बेस्ट समय नवंबर से जून के महीने के बीच है क्योंकि इस दौरान पार्क टूरिस्ट्स के लिए खुला रहता है लेकिन जैसे ही मानसून का सीजन आता है जिम कॉर्बेट पार्क को बंद कर दिया जाता है। बारिश के कारण अंदर जाना संभव नहीं होता हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP