अप्रैल में 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का मज़ा उठा सकते हैं आप, ऐसे बनाएं प्लान

अगर आप भी अप्रैल में 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमना चाहते हैं तो फिर हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप प्लान बना सकते हैं। आइए जानते हैं।

about long weekend travel plan in april

समय-समय घूमना-फिरना हम सभी को बेहद पसंद होता है। जिस तरह भारतीय लोग अपने काम को लेकर सजग रहते हैं ठीक उसी तरह समय मिलते ही वो किसी न किसी बेहतरीन जगह घूमने निकल जाते हैं।

कामकाजी लोगों को 1-2 दिनों की छुट्टी मिलती है तो कई लोग घूमने का प्लान नहीं बनाते हैं, लेकिन 3-4 दिनों का समय मिलता है तो कई लोग परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ घूमने के लिए निकल जाते हैं।

ऐसे में अगर आप भी अप्रैल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे अप्रैल में 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं। आइए जानते हैं।

अप्रैल में घूमने का प्लान कैसे बनाएं?

long weekend travel plan in april in india

अगर आप अप्रैल के पहले ही सप्ताह में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आप 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं। इसके लिए आप गुरुवार या सोमवार को छुट्टी लेकर बना सकते हैं।

जी हां, आपको बता दें कि 7 अप्रैल, 2023 को 'गुड फ्राइडे' है यानी इस दिन लगभग सभी ऑफिस में छुट्टी होती है। ऐसे में शुक्रवार, शनिवार और रविवार यानी 3 दिन की छुट्टी पहले से ही है। बस आपको 1 दिन की छुट्टी लेनी है। इसके लिए आप गुरुवार या सोमवार को छुट्टी ले सकते हैं। ऐसे समझें-

वीकेंड में ऐसे प्लान बनाएं

weekend travel plan in april

  • 7 अप्रैल- फ्राइडे('गुड फ्राइडे)
  • 8 अप्रैल- शनिवार (वीकेंड)
  • 9 अप्रैल- रविवार ( वीकेंड)

ऐसे में आप किसी 1 दिन यानी गुरुवार या सोमवार को ऑफिस से छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:चिलचिलाती गर्मी से दूर भंजरारू की ठंडी हवाओं में घूमने पहुंचें

अप्रैल में घूमने की बेहतरीन जगहें

famous places to visit in april

अप्रैल साल का एक ऐसा महीना होता है जब देश के लगभग हर हिस्से में गर्मी पड़ने लगती है। ऐसे में कई लोग गर्मी से दूर किसी ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाते रहते हैं। ऐसे में अगर आप अप्रैल के महीने में ठंडी हवाओं का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

बरमाना (Barmana)- शिमला से लगभग 85 किमी की दूरी पर मौजूद बरमाना एक बेहद ही शांत और खूबसूरत जगह है। यह स्थान भीड़-भाड़ से दूर है। इस बेहतरीन जगह आप बरमाना पार्क, लघत, डांडिया ग्राउंड और गुग्गा जहारपीर मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

best places to visit in april

परवाणू (Parwanoo)- हिमाचल प्रदेश में स्थित परवाणू एक ऐसी जगह है जहां अप्रैल के महीने में घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। दिल्ली से लगभग 295 किमी की दूरी पर मौजूद यह स्थान ठंडी हवाओं के फेमस है। परवाणू की हसीन वादियों के साथ-साथ टिम्बर ट्रेल, गुरुद्वारा नाडा साहिब और पिंजौर गार्डन जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश का अद्भुत खजाना है लोसर, आप भी घूमने का प्लान बनाएं

बेरीनाग ( Berinag)- उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद बेरीनाग एक ऐसी जगह जहां अप्रैल के महीने में परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ घूमने के लिए एक खूबसूरत जगह है। भीषण गर्मी में भी यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है। बेरीनाग में आप नाग देवता मंदिर, क्वेराली और धनोली जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि बेरीनाग नैनीताल से लगभग 159 किमी की दूरी पर मौजूद है।

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP