Free Stay In Mahakumbh In Prayagraj 2025: इस समय उत्तर प्रदेश का प्रयागराज देश के केंद्र में चर्चा का विषय है, क्योंकि यहां महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। खबर में मुताबिक महाकुंभ की तैयारी अब अंतिम चरण पर है, क्योंकि 13 जनवरी आने में बस चंद दिन ही बचे हुए हैं।
जी हां, प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलने वाला है। महाकुंभ हिन्दुओं के लिए एक पवित्र मेला माना जाता है। इसलिए महाकुंभ में करोड़ों हिन्दू भक्त गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।
महाकुंभ में जब श्रद्धालु गंगा स्नान करने और मेला का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं, तो सबसे अधिक परेशानी ठहरने की होती है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में होटल इतने महंगे हो जाते हैं कि कई श्रद्धालुओं के बजट से बाहर हो जाते हैं। इसलिए कई लोग फ्री स्टे होम खोजने लगते हैं।
अगर आप भी महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं, तो प्रयागराज में मौजूद कुछ ऐसी व्यवस्था के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप फ्री में स्टे कर सकते हैं और गंगा स्नान भी कर सकते हैं।
रैन बसेरा में स्टे करें
अगर आप महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं और आपको फ्री में स्टे करना है, तो फिर आपके रैन बसेरा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। जी हां, खबर के मुताबिक संगम स्थल के आसपास में ऐसे कई रैन बसेरा का निर्माण किया गया है, जहां श्रद्धालु फ्री में स्टे कर सकते हैं। खबर में मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि यहां सोने के लिए एक बेड और कंबल भी दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रैन बसेरा स्थानीय प्रशासन या राज्य की तरफ से श्रद्धालुओं के रुकने के लिए व्यवस्था की जाती है। रैन बसेरा के तहत टेंट का निर्माण किया जाता है, जिसके अंदर एक साथ कई श्रद्धालु फ्री में स्टे कर सकते हैं। ऐसे में आप रैन बसेरा में स्टे करने का लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025 Prayagraj: महाकुंभ के लिए प्रयागराज कैसे पहुंचें? यहां जानें विस्तार से
पिंक शेल्टर होम
महाकुंभ देश का एक ऐसा मेला है, जिसमें सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी पहुंचती हैं। कई महिलाएं अपने परिवार के साथ आती हैं, तो कई महिलाएं अकेले ही पहुंच जाती हैं।
महाकुंभ में महिलाएं की सुरक्षा हेतु प्रयागराज में कई जगह पिंक शेल्टर होम का निर्माण किया गया है, जहां महिलाएं फ्री में स्टे कर सकती हैं। जी हां, पिंक शेल्टर होम सिर्फ महिलाओं के लिए निर्माण किया गया है, जहां बिना किसी डर और भय के महिलाएं आसानी से स्टे करती हैं और महाकुंभ का लुत्फ उठा सकती हैं। इस शेल्टर होम में बेड के साथ ठंड में कंबल भी मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में एक साथ होगा 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, नक्षत्र वाटिका पहुंच जाएं
फ्री संस्थाओं में स्टे करें
शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज में सैकड़ों संस्थाएं पुण्य कमाने के लिए पहुंचती हैं, जहां श्रद्धालु फ्री में स्टे कर सकते हैं।
फ्री संस्थाओं के बारे में कहा जा रहा है कि यहां सिर्फ स्टे करने ही नहीं, बल्कि खाने-पीने की सुविधा भी निशुल्क होती है। खबर में मुताबिक 'बीकानेर का शिविर' श्रद्धालुओं के लिए फ्री में सेवा प्रदान करेगा। इस शिविर में खाने-पीने की सुविधा फ्री में निशुल्क रहेगी। हालांकि, बीकानेर शिविर में स्टे करने के से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना हो सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए दो फोटो व आईडी की जरूरत पड़ेगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@jagran,hz
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों