Prayagraj Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े और खूबसूरत राज्यों से एक है। यह राज्य जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है ठीक उसी तरह प्रसिद्ध धार्मिक जगहों के लिए भी जाना जाता है।
इस समय उत्तर प्रदेश की कोई धार्मिक जगह पूरे भारत में चर्चा के केंद्र है, तो उसका नाम है प्रयागराज। जी हां, प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलने वाला महाकुंभ शुरू हो चुका है।
प्रयागराज का महाकुंभ मेला जिस तरह चर्चा के केंद्र में है, ठीक उसी तरह द्वादश ज्योतिर्लिंग भी चर्चा के केंद्र में है। कहा जाता रहा है कि यहां एक या दो नहीं, बल्कि भगवान शिव के पूरे 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन एक साथ होगा।
प्रयागराज में होगा 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन
View this post on Instagram
अगर आप प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज में एक मिंटो पार्क है, जहां शिव भक्त एक साथ भगवान के पूरे 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर सकते हैं। इस पार्क को द्वादश ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जा रहा है।
द्वादश ज्योतिर्लिंग भक्तों के लिए बेहद खास माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह पहली बार है, जब प्रयागराज में भगवान शिव के पूरे 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन एक साथ होने वाला है। कई लोगों का माना है कि द्वादश ज्योतिर्लिंग के निर्माण के बाद भक्त और भी अधिक संख्या में महाकुंभ पहुंचेंगे।
प्रयागराज का द्वादश ज्योतिर्लिंग क्यों खास है?
प्रयागराज का द्वादश ज्योतिर्लिंग या नक्षत्र वाटिका शिव भक्त और पर्यटकों के लिए बेहद खास माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस पार्क में सिर्फ 12 ज्योतिर्लिंग ही नहीं, बल्कि सभी 27 नक्षत्रों के बारे में भी विस्तार से भक्त जान पाएंगे। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इस पार्क ग्रहों के बारे में भी भक्तों को जानकारी दी जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिंटो पार्क में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों का निर्माण कार्य अभी चल रहा है, जिसे महाकुंभ शुरू होने से पहले खोल दिया जाएगा। आपको यह भी बता दें कि 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों का निर्माण तेजी से चल रहा है।
भारत के नक्शे के बीच हो रहा है मंदिरों का निर्माण
View this post on Instagram
प्रयागराज में निर्माण हो रहे द्वादश ज्योतिर्लिंग, इसलिए खास है क्योंकि 12 ज्योतिर्लिंगों का निर्माण भारत के नक्शे के बीच हो रहा है। जी हां, देश के जिस-जिस हिस्से में ज्योतिर्लिंग है, उस-उस स्थान पर 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों का निर्माण हो रहा है। कहा जा रहा है कि मंदिरों का निर्माण ठीक उसी तरीके से किया जा रहा है, जिस तरह वास्तव में मंदिर दिखाई देते हैं।
12 ज्योतिर्लिंगों के नाम क्या है?
अगर आप भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम नहीं जानते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं।
- 1. सोमनाथ, गुजरात
- 2. मल्लिकार्जुन, आंध्र प्रदेश
- 3. महाकालेश्वर, मध्य प्रदेश
- 4. ओंकारेश्वर, मध्य प्रदेश
- 5. केदारनाथ, उत्तराखंड
- 6. भीमाशंकर, महाराष्ट्र
- 7. विश्वनाथ, उत्तर प्रदेश
- 8. त्र्यंबकेश्वर, महाराष्ट्र
- 9. बैद्यनाथ, झारखंड
- 10. नागेश्वर, गुजरात
- 11. रामेश्वरम, तमिलनाडु
- 12. घुश्मेश्वर, महाराष्ट्र
प्रयागराज में घूमने की अन्य जगहें
प्रयागराज में ऐसी अन्य और भी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- त्रिवेणी संगम, खुसरो बाग, आनंद भवन, ऑल सेंट कैथेड्रल, तारामंडल और अल्फ्रेड पार्क जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@uttarpradeshtourist/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों