Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ के लिए प्रयागराज कैसे पहुंचें? यहां जानें विस्तार से

How To Reach Maha Kumbh 2025: अगर आप भी महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि कैसे आप सस्ते में और आसानी से पहुंच सकते हैं।
image

How To Reach Prayagraj For Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश के केंद्र में बना हुआ है, क्योंकि अगले महीने यहां कुंभ नहीं, बल्कि महाकुंभ मेले का आयोजन होने वाला है। प्रयागराज में हर 12 साल बाद महाकुंभ का आयोजन होता है।

जी हां, इस साल 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक महाकुंभ चलने वाला है। महाकुंभ के खास मौके पर देश के हर कोने से लेकर विदेशी पर्यटक भी हर दिन हजारों की संख्या में प्रयागराज पहुंचते हैं।

यह तो सभी जानते हैं कि इस साल प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित होने वाला है, लेकिन ऐसे कई लोग भी होते हैं, जिन्हें ये नहीं पता होता है कि प्रयागराज सस्ते में और आसानी से कैसे पहुंचा जा सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप ट्रेन, हवाई या सड़क मार्ग से कैसे प्रयागराज पहुंच सकते हैं और महाकुंभ का हिस्सा बन सकते हैं।

प्रयागराज फ्लाइट से कैसे पहुंचें? (How To Reach Prayagraj By Flight)

How To Reach Prayagraj By Flight

अगर आप महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज हवाई यात्रा करके पहुंचना चाहते हैं, तो आप देश के किसी भी कोने से प्रयागराज पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई आदि शहरों से फ्लाइट लेकर प्रयागराज पहुंच सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज (इलाहाबाद) का अपना हवाई अड्डा है, पर कई शहरों से यहां के लिए सिमित उड़ान है। ऐसे में आप देश के किसी ही शहर से वाराणसी (करीब 120 किमी) और लखनऊ (करीब 200 किमी) एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। वाराणसी या लखनऊ पहुंचने के बाद आप एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब किराए पर लेकर प्रयागराज पहुंच सकते हैं। हालांकि, फ्लाइट से प्रयागराज जाने में अधिक खर्च हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में एक साथ होगा 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, नक्षत्र वाटिका पहुंच जाएं

प्रयागराज ट्रेन से कैसे पहुंचें? (How To Reach Prayagraj By Train)

How To Reach Prayagraj By Train

अगर आप ट्रेन के माध्यम से प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं, तो आप देश के किसी भी कोने से ट्रेन लेकर पहुंच सकते हैं। ट्रेन से प्रयागराज पहुंचना आसान और सस्ता भी माना जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज (इलाहाबाद) भारतीय रेलवे के उत्तर-मध्य डिवीजन का मुख्यालय है और यह लगभग हर बड़े शहर और राज्यों से जुड़ा हुआ है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कानपुर, पटना, झारखंड, अगर आदि कई बड़े शहरों प्रयागराज के लिए ट्रेन चलती है।

दिल्ली से प्रयागराज चलने वाली ट्रेन संख्या 22436,12312,18310,12488 में टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, पटना से चलने वाली ट्रेन संख्या 19484, 07008 और 05585 में टिकट बुक कर सकते हैं।
नोट: प्रयागराज रेलवे स्टेशन से संगम घाट करीब 2 किमी की दूरी पर है। रेलवे स्टेशन टैक्सी या कैब लेकर संगम घाट पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग से प्रयागराज कैसे पहुंचें? (How To Reach Prayagraj By Road)

How To Reach Prayagraj By Road

अगर आप सड़क मार्ग के द्वारा प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं, तो उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर से पहुंच सकते हैं। प्रयागराज कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर जैसे कई बड़े से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा, दिल्ली से सड़क मार्ग होते हुए भी प्रयागराज पहुंचा जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज शहर NH-2 पर पड़ता है जो दिल्ली से कोलकाता है। आगरा से भी प्रयागराज के लिए बस चलती है।

  • दिल्ली से प्रयागराज लगभग 700 किमी (लगभग 10 घंटे की ड्राइव)
  • लखनऊ से प्रयागराज लगभग 250 किमी (लगभग 5-6 घंटे की ड्राइव)
  • वाराणसी से प्रयागराज लगभग 120 किमी (लगभग 4- घंटे की ड्राइव)
  • कानपुर से प्रयागराज लगभग 200 किमी (लगभग 4-5 घंटे की ड्राइव)

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 के लिए कुछ ट्रैवल टिप्स

maha kumbh 2025 in prayagraj tips

अगर आप महाकुंभ के लिए प्रयागराज हवाई सफर, ट्रेन या सड़क के माध्यम से भी जा रहे हैं, बात भी आपको कुछ ट्रैवल टिप्स पर ध्यान देने की ज़रूरत है। जैसे-

  • महाकुंभ जाने के लिए पहले ही फ्लाइट, ट्रेन या बस टिकट बुक कर लें।
  • प्रयागराज में अगर स्टे करना है, तो आपको पहले से होटल बुक कर लेना चाहिए।
  • महाकुंभ में भीड़ बहुत होती है, इसलिए आपको ऐसे स्थान पर गंगा स्नान करने पहुंचना चाहिए, जहां भीड़ कम हो।
  • महाकुंभ की भीड़-भाड़ में सामान की चोरी बहुत होती है, इसलिए मेला घूमने के साथ-साथ अपने सामान का भी ध्यान रखें।
  • प्रयागराज जाने से पहले कुछ जरूरी चीजें, जैसे- आईकार्ड, स्नैक्स, जरूरी दवाई और वूलन कपड़े पैक करना कतई न भूलें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP