Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते धर्मशाला और आश्रम

Prayagraj Maha Kumbh 2025: अगर आप भी महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं, तो इन सस्ते और बेस्ट आश्रम और धर्मशाला में ठहरकर मेला का लुत्फ उठा सकते हैं।
image

Ashram And Dharamshala In Prayagraj: इस समय उत्तर प्रदेश का कोई शहर चर्चा के केंद्र में बना हुआ है, तो उसका नाम है प्रयागराज, जिसे पहले इलाहाबाद के नाम से भी जाना जाता था।

जी हां, प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक होने वाला महाकुंभ देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस समय प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी अंतिम चरण पर है। महाकुंभ हिन्दुओं के लिए एक धार्मिक आस्था का केंद्र है, इसलिए महाकुंभ में शामिल होने के लिए हर दिन लाखों लोग पहुंचते हैं।

महाकुंभ में शामिल होने के लिए जब लोग पहुंचते हैं, तो ठहरने के लिए इधर-उधर भटकते हैं, क्योंकि मेला के मौके पर होटल कुछ अधिक ही महंगे हो जाते हैं। इसलिए कई लोग सस्ते आश्रम या धर्मशाला में रुकना पसंद करते हैं।


इस आर्टिकल में हम आपको प्रयागराज में स्थित कुछ सस्ते आश्रम और धर्मशाला के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बहुत कम पैसे में ठहरकर महाकुंभ का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

भारद्वाज आश्रम (Bharadwaj Ashram)

Bharadwaj Ashram

अगर आप महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं और सस्ते में ठहरना है, तो फिर आपको भारद्वाज आश्रम पहुंच जाना चाहिए। भारद्वाज आश्रम प्रयागराज के सबसे पुराने और प्रमुख आश्रम में से एक है, जो बेहतरीन सुविधा के लिए जाना जाता है।

भारद्वाज आश्रम में करीब 500-1000 रुपये के अंदर में रूम बुक हो जाते हैं। इस आश्रम में एसी और नॉन एसी रूम्स भी मिल जाते हैं। इसके अलावा, सिंगल और डबल बेड भी बुक कर सकते हैं। भारद्वाज आश्रम में गर्म पानी से लेकर खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाती है।

  • पता-प्रयागराज रेलवे स्टेशन से करीब 3.5 किमी दूर।

जैन धर्मशाला (Jain Dharamshala)

Jain Dharamshala

अगर आप महाकुंभ की यात्रा में किसी सस्ते और बेस्ट धर्मशाला में ठहरना चाहते हैं, तो फिर आपको जैन धर्मशाला पहुंच जाना चाहिए। जैन धर्मशाला को जैन मंदिर जैन धर्मशाला के नाम से भी जाना जाता है। यह धर्मशाला अपने बेहतरीन सुविधाओं के लिए जाना जाता है।

जैन धर्मशाला में 2 बेड नॉन एसी रूम 560 रुपये, 2 बेड नॉन एसी (बाथ अलग) 448 रुपये और 2 बेड एसी रोम 1008 रुपये के आसपास में बुक कर सकते हैं। जैन धर्मशाला में ठंड में गर्म पानी से लेकर खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाती है। हालांकि, यहां गाड़ी पार्किंग की सुविधा नहीं है।

  • पता-चांद जीरो रोड, अजंता सिनेमा के पास। त्रिवेणी संगम से करीब 3.9 किमी दूर।

भारत सेवा आश्रम (Bharat Seva Ashram)

Jain Dharamshala

प्रयागराज रेलवे स्टेशन से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भारत सेवा आश्रम, शहर के बेस्ट आश्रम में से एक माना जाता है। यह आश्रम सिर्फ महाकुंभ के दौरान ही नहीं, बल्कि अन्य दिनों में भी फूल रहता है। इसलिए आपको यहां रोम पहले ही बुक करना होगा।

भारत सेवा आश्रम में नॉन एसी से लेकर एसी रूम्स मिल जाते हैं। इसके अलावा, सिंगल रूम से लेकर डबल रूम और सिंगल बेड से लेकर डबल बेड भी बहुत कम पैसे में बुक कर सकते हैं। भारत सेवा आश्रम में खाने-पीने से लेकर गर्म पानी और वाई-फाई की सुविधा मिल जाती है। यहां आप परिवार के साथ भी ठहर सकते हैं।

  • पता-तुलाराम बाग, एमजी रोड
  • फोन नंबर- +91-532-2434897, 21006634, 2500897

बांगड़ धर्मशाला (Bangad Dharamshala)

Bangad Dharamshala

बांगड़ धर्मशाला, प्रयागराज का एक पुराना और प्रसिद्ध धर्मशाला है। बांगड़ धर्मशाला में आप बहुत कम पैसे में ठहर सकते हैं और महाकुंभ का लुत्फ उठा सकते हैं। इस धर्मशाला में एसी से लेकर नॉन एसी कमरे बहुत कम पैसे मिल जाते हैं।

बांगड़ धर्मशाला त्रिवेणी घाट से बहुत पास में है। इस धर्मशाला में चेक इन का समय सुबह 7 बजे और चेक आउट का समय सुबह 6 बजे होता है। आपको यह भी बता दें कि इस धर्मशाला में खाने-पीने की सुविधा नहीं है, इसके लिए आपको बाहर जाना होगा।

  • पता-त्रिवेणी घाट से करीब 1.5 और प्रयागराज रेलवे स्टेशन से करीब 5 किमी दूर।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],bsspranabmath

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP