Maha Kumbh Ticket Refund: भीड़ की वजह से महाकुंभ जाने वाली ट्रेन छूट गई है, तो जानें टिकट के पैसे मिलेंगे या नहीं

इस समय रेलवे प्रशासन यह बहुत अच्छे से जानता है कि प्लेटफॉर्म पर टिकट के साथ खड़े यात्री भी ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहें। सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें यह सुनने को मिल रहा है कि प्लेटफॉर्म पर कोई मदद करने वाला नहीं है। ट्रेन में लगे कोच के दरवाजे अंदर से बंद है और हम टिकट होने के बाद भी अंदर नहीं जा पा रहें है।
prayagraj mahakumbh know money will be refunded or not if you miss the train

महाकुंभ में ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर भीड़ बहुत ज्यादा है, जिन लोगों को टिकट नहीं मिल रही है, वह बिना टिकट के ही प्रयागराज जाने की कोशिश कर रहे हैं। यही कारण है कि रेलवे स्टेशन और ट्रेन में इतनी ज्यादा भीड़ है। जिस डिब्बे में 60 से 70 लोगों की ही सीट है, उसमें करीब 100 के लगभग लोग सवार होकर जा रहे हैं। ऐसे में लोग ट्रेन के दरवाजे अंदर से बंद कर दे रहे हैं, ताकि किसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रूकने पर और यात्रा ट्रेन में न चढ़ें। बिना टिकट के सफर करने वाले यात्रियों की वजह से उन लोगों को प्रयागराज जाने में परेशानी हो रही है, जिन लोगों ने समय से पहले टिकट बुक करवा लिया था।

prayagraj mahakumbh know money will be refunded or not if you miss the train

टिकट होने के बाद भी लोग प्लेटफॉर्म पर ही खड़े रह जा रहे हैं और ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहें। कई डिब्बों का हाल ऐसा कि डिब्बे में भीड़ गेट तक लटकी पड़ी है। अगर लोगों को यह कहा भी जाता है कि हमारी सीट है हमें अंदर जाने दिया जाए, तो भी लोग ट्रेन से उतर नहीं रहे। ऐसे में इतनी भीड़ से कोई अकेले बहस नहीं कर सकता। इसलिए लोग निराश होकर वापस अपने घर आ जा रहे हैं। लेकिन उन्हें इस बात की भी चिंता है कि ट्रेन में नहीं चढ़ने पर क्या रेलवे टिकट प्राइस वापस करेगा। लोगों कोमहाकुंभ मेले से जुड़ी पूरी जानकारीपहले ही पता कर लेनी चाहिए, क्योंकि उन्हें परेशानी नहीं होगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।

महाकुंभ जा रही ट्रेन छूट गई है, तो रिफंड मिलेगा या नहीं?

prayagraj mahakumbh know money will be refunded or not if you miss the train2

डीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार व सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार के आदेश के अनुसार महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को 2 सुविधाएं देने की शुरुआत हो गई है। पिछले कुछ समय से कई लोग ट्रेन में नहीं चढ़ पाएं और टिकट के पैसे को लेकर चिंता में हैं, तो अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जो पैसेंजर भीड़ ज्यादा होने की वजह से ट्रेन में नहीं चढ़ पाया है, वह प्रयागराज जाने वाली अगली ट्रेन के लिए संबंधित स्टेशन मास्टर से संपर्क कर सकता है। अगर उनकी तरफ से यात्रा की अनुमति मिल जाती है, तो आप उस टिकट से दूसरे ट्रेन में यात्रा कर पाएंगे। दरअसल, इस समयमहाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनचलाए जाने के बाद भी लोगों को ट्रेनें नहीं मिल पा रही है। इसलिए ट्रेनों में भीड़ ज्यादा है।

अगर दूसरी ट्रेन भी भीड़ की वजह से छूट जाती है और अब आप प्रयागराज जाने का प्लान कैंसिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी सुविधा दी गई है। ऐसी स्थिति में आपको टिकट का पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। ध्यान रखें कि ट्रेन टिकट बुक करते समय लगने वाले टैक्स और ऐप चार्ज के पैसे वापस नहीं होंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP