How To Reach Prayagraj Maha Kumbh:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में इन दिनों पूरी दुनिया का जमावड़ा देखने को मिल रहा है और भला हो भी क्यों न 12 पूर्ण कुंभ के बाद यानी 144 वर्षों के बाद महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है। महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हो गया है। दुनिया के इस भव्य पर्व में शामिल होने के लिए गांव शहर, देश-विदेश से लोग आ रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन की तरफ से यात्रियों के लिए खास व्यवस्था भी की गई हैं ताकि उन्हें आने-जाने से लेकर यात्रा करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। ट्रेन, बस और फ्लाइट की व्यवस्था की गई है। बस या निजी वाहन से भी संगम नगरी पहुंचा जा सकता है।
अगर आप पहली बार प्रयागराज आ रहे हैं और आपका कोई मित्र या रिश्तेदार इस शहर में नहीं है, तो कुछ खास बातों का ध्यान रखने के साथ ही साधन की क्या व्यवस्था है। इसके बारे में पहले से जानकारी एकत्र करना बहुत जरूरी है। इस लेख में आज हम आपको अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें आप कुंभ नगरी में घूमने से लेकर बस स्टैंड की पूरी जानकारी पा सकते हैं।
कैसे पहुंचे कुंभ नगरी?
इलाहाबाद शहर में घूमने जाने से पहले उसके बारे में चल रही खबरों को देखें क्या सरकार द्वारा क्या व्यवस्था की गई है। इसे आप किस शहर से प्रयागराज आ रहे हैं इसके लिए ट्रेन या बस की टाइमिंग के बारे में पता करें। अगर आप 200-250 किलोमीटर दूर से आ रहे हैं, तो आप सरकारी या प्राइवेट बस अपने नजदीकी बस स्टैंड लेकर प्रयागराज आ जाएं। इसके अलावा अगर आप दिल्ली या अन्य किसी शहर से आ रहे हैं, तो बस या ट्रेन की टिकट पहले से बुक कर लें। अन्यथा आपको बस टिकट के लिए दोगुना पैसा देना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें-कुंभ में कितने लोग पहुंचे, कितनों ने किया स्नान...कैसे होती है इसकी गिनती? जानें यहां
शहर से दूर बनाए गए प्राइवेट बस के लिए स्टैंड
प्राइवेट बस शहर के बाहर से आ जा रही हैं। अगर आप दिल्ली से प्राइवेट बस से आ रहे हैं, तो बस आपको बनारस बाईपास या नवाबगंज बाईपास उतार देगी। यहां से आप ऑटो लेकर जिसका किराया 50 से 100 रुपये है। पकड़ कर सिविल लाइंस आ जाएं। अब यहां से आप चुंगी के लिए ऑटो लें। महाकुंभ की वजह से आपको आम दिनों की अपेक्षा थोड़ा महंगा किराया देना पड़ सकता है। सिविल लाइन से आपको चुंगी के लिए 20 किराया देना होगा। इसके बाद चुंगी से सीधा होते हुए परेड ग्राउंड के रास्ते हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां से 500-700 मीटर की दूरी चलने पर संगम घाट मिल जाएगा।
संगम क्षेत्र में घूमने वाली जगह
अगर आप सरकारी बस से आ रहे हैं, तो वह आपको फाफामऊ में बने बस स्टैंड पर उतार देगी। यहां से आप ऑटो लेकर बैंक रोड जाएं। ई- रिक्शा या ऑटो लेकर चुंगी पहुंचें। यहां से आप नागवासुकी मंदिर से होते हुए संगम क्षेत्र में जाएं। अगर आप केवल स्नान के लिए जा रही हैं, तो चुंगी से होते हुए संगम घाट जाएं। अगर आपके पास वक्त हैं और आप संगम क्षेत्र घूमना चाहती हैं, तो सेक्टर 6,7,8 और सेक्टर 19, 202, 21 घूमें। यहां आपको 12 ज्योतिर्लिंग, आखड़ा और तमाम प्रकार की अद्भुत चीजें देखने को मिलेगी।
वापस जाने के लिए चुंगी से बैंक रोड के लिए ऑटो, रिक्शा या बस लें। अब यहां पर खड़े टैम्पो से फाफामऊ बस स्टैंड जाकर बस ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Maha Kumbh 2025: पटना से प्रयागराज के लिए 2 दिन का ऐसे बनाएं रोड ट्रिप, रूट में इन जगहों को एक्सप्लोर करना ना भूलें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik, personal image
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों