महाकुंभ में 300 KM लंबे जाम की खबर सुनकर हैं परेशान, तो जानें प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन-बस या कार कौन सा ऑप्शन है सही

महाकुंभ में अभी 2 शाही स्नान बचे हैं। 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन शाही स्नान होने के बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन शाही स्नान होगा। 26 फरवरी को ही महाकुंभ मेला भी समाप्त हो जाएगा। लोग समझ रहे हैं कि आखिरी शाही स्नान के दिन भीड़ ज्यादा होगी, इसलिए 12 फरवरी के दिन ही ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचने का प्लान कर रहे हैं।
image

महाकुंभ में महाजाम की वजह से लोग परेशान हो गए हैं। 300 किमी लंबे जाम से आप समझ सकते हैं कि कई घंटों से गाड़ियां एक जगह से हटी भी नहीं होगी। लंबे जाम का एक सबसे बड़ा कारण यह है कि लगातार लोग प्रयागराज की तरफ जा रहे हैं, हर दिन अलग भीड़ प्रयागराज की तरफ बढ़ रही है। अभी पहले ही प्रयागराज के लिए निकले लोग महाकुंभ पहुंचे नहीं है, इतने में अन्य लोग भी प्रयागराज के लिए अपनी गाड़ी से निकल पड़े हैं। ऐसे में जो लोग पहले से ट्रैफिक में फंसे हैं, उनके साथ-साथ लगातार जा रहे लोगों ने जाम को और बढ़ा दिया है।

हैरानी वाली बात यह है कि केवल प्रयागराज ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी जाम की स्थिति बन गई है। कटनी-प्रयागराज मार्ग पर करीब 300 KM लंबा जाम लग गया है। ऐसे में जो लोग महाकुंभ जाने के प्लान बना रहे हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह कैसे यात्रा करें। ट्रेन, बस या कार तीनों में से क्या सही होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यात्रा से जुड़ी जानकारी विस्तार से देंगे।

महाकुंभ में कार से जाना कितना सही?

maha kumbh 300 km long traffic jam know train bus ya road which option is best to visit prayagraj1

महाकुंभ में अगर आप पूरे परिवार के साथ जा रहे हैं, तो कार से जाना सही है। लेकिन इस समय लंबे जाम की वजह से अपनी गाड़ी से जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। अगर आप 26 फरवरी से पहले महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो शाही स्नान के दिन जाने से बचें। इसके साथ ही अभी लगभग 300 किमी लंबे जाम की वजह से लोग परेशान है। इसलिए जाम की स्थिति सुधरने के बाद ही अपनी यात्रा की शुरुआत करें। कई लोग प्रयागराज के लिए गाड़ी रेंट पर लेकर जा रहे हैं। लेकिन ध्यान रखें कि लंबे जाम की वजह से लोगों को कई घंटों तक एक ही जगह रुकना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में रेलवे स्टेशन से 5 किमी के अंदर है घूमने के लिए अच्छी जगह, ट्रेन लेट है तो जा सकते हैं आप

महाकुंभ के लिए ट्रेन से यात्रा करना कितना सही?

maha kumbh 300 km long traffic jam know train bus ya road which option is best to visit prayagraj2

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो भले ही आपको भीड़ मिलेगी लेकिन आप बिना जाम के प्रयागराज पहुंच जाएंगे। भीड़ ज्यादा होने की वजह से कई बार लोग अपनी सीट तक पहुंच भी नहीं पा रहे हैं, स्लीपर और जनरल कोच में सफर करना मुश्किल है, इसलिए कोशिश करें AC कोच में टिकट बुक करें। रेलवे स्टेशन समय से पहले पहुंच जाएं, क्योंकि भीड़ की वजह से जल्दबाजी में ट्रेन लेना मुश्किल हो जाएगा।यहप्रयागराज में घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।

महाकुंभ के लिए बस से जाना कितना सही?

maha kumbh 300 km long traffic jam know train bus ya road which option is best to visit prayagraj2

इस समय लंबे जाम की वजह से बस से यात्रा करने वाले लोग भी परेशान हैं। क्योंकि बसें भी घंटों से ट्रैफिक में फंसी है। बस से यात्रा करने में आपको परेशानी हो सकती है, क्योंकि आप अपने हिसाब से आराम नहीं कर सकते। अगर बस खराब हो जाती है, तो रास्ते में नया वाहन खोजना भी आपके लिए मुश्किल हो सकता है। अगर छोटे बच्चों के साथ बस में सफर कर रहे हैं, तो उनकी वजह से परेशानी और ज्यादा बढ़ जाएगी। लेकिन अगर आप जाना चाह रहे हैं, तो कोशिश करें कि शाही स्नान के दिन न जाएं। शाही स्नान के समय भीड़ और ट्रैफिक ज्यादा होता है।महाकुंभ मेले से जुड़ी पूरी जानकारीऔर दूरी के बारे मेंपहले ही पता कर लेने पर आपको यात्रा में परेशानी नहीं होगी।

देखा जाए तो इस समय प्रयागराज जाने के लिए फ्लाइट के सिवा कोई भी साधन सुविधाजनक नहीं है। लेकिन एक आम आदमी फ्लाइट का खर्च नहीं उठा सकता। फ्लाइट के अलावा अगर दूसरी आरामदायक यात्रा के लिए ट्रेन का ऑप्शन ठीक है, लेकिन भीड़ इसमें भी बहुत ज्यादा है। कार या बस से ज्यादा फिर भी ट्रेन से सफर करना आपको सस्ता और कम समय की यात्रा के लिए ठीक लगेगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP