महाकुंभ में महाजाम की वजह से लोग परेशान हो गए हैं। 300 किमी लंबे जाम से आप समझ सकते हैं कि कई घंटों से गाड़ियां एक जगह से हटी भी नहीं होगी। लंबे जाम का एक सबसे बड़ा कारण यह है कि लगातार लोग प्रयागराज की तरफ जा रहे हैं, हर दिन अलग भीड़ प्रयागराज की तरफ बढ़ रही है। अभी पहले ही प्रयागराज के लिए निकले लोग महाकुंभ पहुंचे नहीं है, इतने में अन्य लोग भी प्रयागराज के लिए अपनी गाड़ी से निकल पड़े हैं। ऐसे में जो लोग पहले से ट्रैफिक में फंसे हैं, उनके साथ-साथ लगातार जा रहे लोगों ने जाम को और बढ़ा दिया है।
हैरानी वाली बात यह है कि केवल प्रयागराज ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी जाम की स्थिति बन गई है। कटनी-प्रयागराज मार्ग पर करीब 300 KM लंबा जाम लग गया है। ऐसे में जो लोग महाकुंभ जाने के प्लान बना रहे हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह कैसे यात्रा करें। ट्रेन, बस या कार तीनों में से क्या सही होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यात्रा से जुड़ी जानकारी विस्तार से देंगे।
महाकुंभ में अगर आप पूरे परिवार के साथ जा रहे हैं, तो कार से जाना सही है। लेकिन इस समय लंबे जाम की वजह से अपनी गाड़ी से जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। अगर आप 26 फरवरी से पहले महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो शाही स्नान के दिन जाने से बचें। इसके साथ ही अभी लगभग 300 किमी लंबे जाम की वजह से लोग परेशान है। इसलिए जाम की स्थिति सुधरने के बाद ही अपनी यात्रा की शुरुआत करें। कई लोग प्रयागराज के लिए गाड़ी रेंट पर लेकर जा रहे हैं। लेकिन ध्यान रखें कि लंबे जाम की वजह से लोगों को कई घंटों तक एक ही जगह रुकना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में रेलवे स्टेशन से 5 किमी के अंदर है घूमने के लिए अच्छी जगह, ट्रेन लेट है तो जा सकते हैं आप
अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो भले ही आपको भीड़ मिलेगी लेकिन आप बिना जाम के प्रयागराज पहुंच जाएंगे। भीड़ ज्यादा होने की वजह से कई बार लोग अपनी सीट तक पहुंच भी नहीं पा रहे हैं, स्लीपर और जनरल कोच में सफर करना मुश्किल है, इसलिए कोशिश करें AC कोच में टिकट बुक करें। रेलवे स्टेशन समय से पहले पहुंच जाएं, क्योंकि भीड़ की वजह से जल्दबाजी में ट्रेन लेना मुश्किल हो जाएगा। यह प्रयागराज में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें- Prayagraj Bus Stand के पास स्थित हैं ये 3 अच्छी जगहें, महाकुंभ से वापस लौट रहे यात्री जा सकते हैं घूमने
इस समय लंबे जाम की वजह से बस से यात्रा करने वाले लोग भी परेशान हैं। क्योंकि बसें भी घंटों से ट्रैफिक में फंसी है। बस से यात्रा करने में आपको परेशानी हो सकती है, क्योंकि आप अपने हिसाब से आराम नहीं कर सकते। अगर बस खराब हो जाती है, तो रास्ते में नया वाहन खोजना भी आपके लिए मुश्किल हो सकता है। अगर छोटे बच्चों के साथ बस में सफर कर रहे हैं, तो उनकी वजह से परेशानी और ज्यादा बढ़ जाएगी। लेकिन अगर आप जाना चाह रहे हैं, तो कोशिश करें कि शाही स्नान के दिन न जाएं। शाही स्नान के समय भीड़ और ट्रैफिक ज्यादा होता है। महाकुंभ मेले से जुड़ी पूरी जानकारी और दूरी के बारे में पहले ही पता कर लेने पर आपको यात्रा में परेशानी नहीं होगी।
देखा जाए तो इस समय प्रयागराज जाने के लिए फ्लाइट के सिवा कोई भी साधन सुविधाजनक नहीं है। लेकिन एक आम आदमी फ्लाइट का खर्च नहीं उठा सकता। फ्लाइट के अलावा अगर दूसरी आरामदायक यात्रा के लिए ट्रेन का ऑप्शन ठीक है, लेकिन भीड़ इसमें भी बहुत ज्यादा है। कार या बस से ज्यादा फिर भी ट्रेन से सफर करना आपको सस्ता और कम समय की यात्रा के लिए ठीक लगेगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।