Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला में IRCTC की वेबसाइट पर कितने में मिल रहा है टेंट, जानें

महाकुंभ मेले में शामिल होने जा रहे लोगों को होटल मिलने में परेशानी हो रही है, तो वह टेंट में रूकने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन टेंट भी बजट से बाहर है। 
maha kumbh 2025 irctc special vip tent booking tips near sangam ghat prayagraj

महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए भारतीय रेलवे द्वारा खास ख्याल रखा जा रहा है। एक तरफ जहां प्रयागराज पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेनें और बसें चलाई जा रही हैं, तो वहीं मेले में यात्रियों को घाट के पास ही रुकने के लिए टेंट की सुविधा भी मिल रही है। यात्रियों को दूर होटल बुक करने की जरूरत न पड़े इसलिए टेंट तो बनाए गए हैं, लेकिन उनका प्राइस इतना ज्यादा है कि एक आम आदमी कभी नहीं लेगा। घाट पर एसी जगहें भी हैं, जहां आप फ्री में रह लेंगे। लेकिन वहां इतनी ज्यादा भीड़ है कि पैर रखने की भी जगह नहीं।

भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टेंट बुकिंग की सुविधा दी है, आप कैसे इसे बुक कर सकते हैं और 2 लोगों के एक रात टेंट में गुजारने पर कितना खर्च आएगा। आज के इस आर्टिकल में आप विस्तार से पढ़ सकते हैं।

महाकुंभ के टेंट सिटी के लिए कहां से मिलेगा टिकट

maha kumbh 2025 irctc special vip tent booking tips near sangam ghat prayagra

  • टिकट बुकिंग की सुविधा भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।
  • आप 10 जनवरी से बुकिंग की सुविधा लाइव कर दी गई थी और 28 फरवरी तक आप बुकिंग कर सकते हैं।
  • इसके अलावा टेंट सिटी के बारे में जानने के लिए आप +91-8287930739 , +91-8595931047, या +91-8076025236 पर भी फोन करके जानकारी ले सकते हैं।

महाकुंभ के टेंट सिटी के लिए कैसे करें ऑनलाइन टिकट बुक?

irctc special vip tent booking tips near sangam ghat prayagraj

  • IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तराका आसान है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां वेबसाइट में ऊपर ही आपको महाकुंभ के टेंट सिटी के लिए टिकट बुकिंग का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले डेट और टोटल यात्रा का समय सिलेक्ट करना होगा।

maha kumbh 2025 i

अगर आप 31 जनवरी को एक रात के लिए टेंट टिकट बुक कर रहे हैं, तो इसमें एंट्री का टाइम दोपहर 2 बजे है।

31 जनवरी को दोपहर 2 बजे चेक इन और 11 जनवरी को सुबह 11 बजे चेक आउट का समय मिलेगा।

maha kumbh 2025 irctc special graj

  • अगर आप 2 लोग एक टेंट में रात गुजार रहे हैं, तो टिकट प्राइस डीलक्स टेंट के लिए 12000 रुपये है।
  • इसमें GST लगभग 2000 रुपये लगने वाली है। जिससे एक रात के लिए 2 लोगों का टेंट में रुकने का प्राइस 14000 रुपये हो जाएगा।
  • प्रयागराज में घूमते हुए ध्यान रखने योग्य बातें, जो आपके ट्रिप को यादगार बना देगी।

भीड़ की वजह से ऑनलाइन टेंट की बुकिंग नहीं हो पा रही है

TENT BOOKING MAHA KUMBH SOLD OUT

  • इस समय महाकुंभ में भीड़ इतना ज्यादा है कि महंगे से महंगे टेंट भी पूरी तरह से बुक हो गए हैं।
  • IRCTC की वेबसाइट पर इस समय किसी भी तारीख पर टेंट बुक करने की कोशिश करने पर SOLD OUT लिखा हुआ नजर आ रहा है।
  • इसलिए अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं, तो हो सकता है कि मेले में कर्मचारियों से बात करके कोई टेंट खाली हो, तो आपको मिल जाए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP