महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है। इसलिए इसकी तैयारियां भी बढ़े स्तर पर की जाती है। इस विशाल आयोजन का हिस्सा बनने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं, ताकि वो भी इसका हिस्सा बन सके। प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन बहुत बड़े स्तर पर किया जाता है। ऐसे में हर कोई वहां जाने और इसका हिस्सा बनने के लिए पहले ही प्लानिंग कर लेते हैं। लेकिन इस यात्रा को सुगम और परेशानी-मुक्त बनाने के लिए कुछ ऐसी तैयारियां और चीजें हैं, जिनका ध्यान आपको रखना चाहिए। इसे अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी यात्रा मंगलमय रहेगी।
रजिस्ट्रेशन और पहचान पत्र ले जाना न भूलें
कहीं भी जाने से पहले जरूरी है कि आप पहले से ही सारी चीजों को फिक्स करके रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके बाद आपको अपनी सुविधा से जुड़े इंतजाम करने के लिए कहीं इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में आप रजिस्ट्रेशन को भी पहले ही करवाएं। ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किए जाते हैं। अगर आपके पहचान वाले लोग प्रयागराज रहते हैं, तो आप उनसे बोलकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या महाकुंभ की वेबसाइट पर जाकर खुद पंजीकरण करा सकते हैं। इससे आपको इसका हिस्सा बनने में दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही, आप आधार कार्ड, वोटर आईडी, या पासपोर्ट जैसे पहचान पत्र साथ में लेकर जरूर जाएं, ताकि आपको चेकिंग के समय कोई दिक्कत न हो।
किस दिन यात्रा करनी है इसकी डेट फिक्स करें
कुंभ मेले के लिए लोग महीनेभर पहले से ही ट्रेन की बुकिंग करा लेते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आयोजन से पहले टिकट मिलने में थोड़ी दिक्कत होती है। ऐसे में आप स्नान की तारीखों को अच्छे से चेक करके आने वाले कुछ दिनों में टिकट की बुकिंग करा लें। इससे आप भीड़भाड़ से बच जाएंगे। साथ ही, आप समय पर प्रयागराज पहुंच जाएंगे। इससे आपके सामान के खोने या भीड़ की वजह से परेशानी की दिक्कत नहीं होगी।
रहने की व्यवस्था का भी रखें ध्यान
महाकुंभ बड़े स्तर पर आयोजित किया जाता है। ऐसे में देश के लाखों लोग वहां पहुंचते हैं। इसलिए होटल, धर्मशाला में रुकने की जगह नहीं मिल पाती है। लेकिन अगर आपका प्लान इस बार कुंभ जानें का है, तो ऐसे में टिकट के साथ-साथ आप होटल, धर्मशाला या कैंपिंग साइट्स की बुकिंग को पहले ही करवाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपको ठहरने में कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही, सामान लेकर ज्यादा घूमना भी नहीं पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपने रुकने का इंतजाम पहले ही कर चुके होंगे। बस आप जो भी जगह को चूज करें उसका डिस्टेंस महाकुंभ मेले से नजदीक हो, ताकि आपको ज्यादा ट्रांसपोर्ट बदलने की जरूरत न पड़े।
इसे भी पढ़ें: पहली बार लखनऊ जाने वाले लोग जरूर देखकर आएं ये 3 चीजें, वरना अधूरा होगा ट्रिप
पैसे और डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था का रखें ध्यान
कई बार ऐसा होता है कि बड़ा आयोजन होता है, तो नेटवर्क सही तरीके से काम नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप अपने साथ कुछ कैश जरूर कैरी करें। इससे आपको सामान लेने या खाने पीने की चीजें लेने में आसानी होगी। साथ ही, आपको जगह-जगह जाकर यूपीआई सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन कैश उतना ही, निकालें जितना जरूरी है। इसके बाद आप दोबारा कार्ड से निकाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Maha kumbh 2025 Itinerary: दिल्ली से 2 दिन के लिए प्रयागराज का ऐसे बनाएं शानदार ट्रिप
इन चीजों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। इससे आपकी महाकुंभ की यात्रा अच्छी रहेगी। साथ ही, आपको आने-जाने में कोई समस्या नहीं आएगा। इस तरह की व्यवस्था में आप सबसे ज्यादा इस आयोजन को एन्जॉय कर पाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik/ Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों