Maha kumbh 2025 Itinerary: दिल्ली से 2 दिन के लिए प्रयागराज का ऐसे बनाएं शानदार ट्रिप

Prayagraj For Maha kumbh Mela: अगर आप भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं, तो दिल्ली से 3 दिन के लिए शानदार प्लान बना सकते हैं।
image

Itinerary To Prayagraj For Maha kumbh: सनातन काल से हिन्दू समाज में महाकुंभ मेला का बहुत महत्व रहा है। कुंभ मेला भारत के चार प्रमुख तीर्थ स्थल प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक, उज्जैन में लगता है।

इस साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला का आयोजन होने जा रहा है, जो 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला है। इस पवित्र मेला में गंगा स्नान करने का विधान होता है।

महाकुंभ के खास मौके पर प्रयागराज में गंगा स्नान करने के लिए देश के हर कोने से लोग पहुंचते हैं। खासकर, त्रिवेणी घाट के पास हर दिन लाखों लोग गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं।

अगर आप भी महाकुंभ के खास मौके पर प्रयागराज जाने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप दिल्ली से 2 दिन के लिए शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

दिल्ली से प्रयागराज कैसे पहुंचें (How to reach delhi to prayagraj)

How to reach delhi to prayagraj

दिल्ली से प्रयागराज पहुंचना बहुत ही आसान है।इसके लिए आप हवाई मार्ग, ट्रेन या सड़क के माध्यम से पहुंच सकते हैं। हालांकि, दिल्ली से प्रयागराज ट्रेन के माध्यम से आसानी से और सस्ते में पहुंचा जा सकता है।

हवाई मार्ग- अगर आप दिल्ली से प्रयागराज हवाई यात्रा के माध्यम से पहुंचना चाहते हैं, तो सबसे पास में प्रयागराज डोमेस्टिक एयरपोर्ट है। दिल्ली से प्रयागराज फ्लाइट चलती रहती है। एयरपोर्ट से कैब, टैक्सी या ऑटो लेकर गंगा यानी त्रिवेणी घाट पहुंच सकते हैं। किराया- 5-7 हजार के बीच में।

ट्रेन के द्वार-ट्रेन के माध्यम से दिल्ली से प्रयागराज बहुत कम पैसे में आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसके लिए दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 22436,12312,18310,12488 में टिकट बुक कर सकते हैं। नॉन एसी में 500 और एसी में 1500 रुपये तक में टिकट मिल जाते हैं।

सड़क मार्ग- आप सड़क मार्ग द्वारा के द्वारा भी दिल्ली से प्रयागराज पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप दिल्ली से होते हुए कानपुर और कानपुर से प्रयागराज पहुंच सकते हैं। हालांकि, इसमें अधिक समय और खर्च लग सकता है।

इसे भी पढ़ें:Railways Tips: ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी में मिलने वाली इन सुविधाओं के बारे में जानते हैं आप? अगली बार लाभ उठाना न भूलें

प्रयागराज में रुकने की जगहें (Best hotels in prayagraj)

Best hotels in prayagraj

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश का एक सिर्फ प्रमुख शहर ही नहीं, बल्कि एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भी है। इसलिए यहां देश के हर कोने से लेकर विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल होने के चलते यहां आराम से होटल से लेकर विला, कॉटेज, गेस्ट हाउस, धर्मशाला या फिर आश्रम मिल जाते हैं। इसके लिए आप होटल विनीत, होटल राजन, होटल इन प्रयागराज और लक्ष्मी होटल के अलावा होटल कान्हा श्याम, द लीजेंड होटल और जसवंत विलास में रूम बुक कर सकते हैं। मुख्य शहर से छोटी दूर पर हजार दो हजार में रूम मिल जाते हैं।

प्रयागराज में स्नान करने कहां पहुंचें? (Maha kumbh at prayagraj)

mahakumbh at prayagraj

अगर आप यह सोच रहे हैं कि प्रयागराज में पहुंचने के बाद किस घाट के किनारे स्नान करने जाना चाहिए, तो आपको बता दें कि आप त्रिवेणी घाट पहुंच सकते हैं। त्रिवेणी घाट के बारे में कहा जाता है कि यहां तीन नदियों का संगम होता है और यहां स्नान करने से सभी पाप मिट जाते हैं।

त्रिवेणी घाट स्नान करने के लिए आप सूर्योदय से पहले पहुंच सकते हैं। सूर्योदय के बाद त्रिवेणी घाट के पास बहुत भीड़ होती है। त्रिवेणी घाट के अलावा, आप राम घाट, दश्मेघ घाट, गऊघाट और सरस्वती घाट भी स्नान करने पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Gorakhpur Shamli Expressway: उत्तर प्रदेश में यहां बनने जा रहा है 700 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे, इन सुंदर नजारों से होते हुए गुजरेगी सड़क

प्रयागराज में घूमने की बेस्ट जगहें (Best places to visit in prayagraj)

Best places to visit in prayagraj

प्रयागराज में गंगा स्नान करने के बाद आप शहर की कई शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- प्रयागराज फोर्ट। प्रयागराज किले के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण अकबर ने 1583 में करवाया था। यह प्रयागराज संगम तट के किनारे मौजूद है।

आनंद भवन- आनंद भवन प्रयागराज की एक ऐतिहासिक जगह है। इस भवन के बारे में बोला जाता है कि इसका निर्माण 1930 में मोतीलाल नेहरू ने करवाया था। अब इसे संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया है।

प्रयागराज फोर्ट और आनंद भवन के अलावा प्रयागराज में आप ऑल सेंट कैथेड्रल, तारामंडल, अल्फ्रेड पार्क और खुसरो बाग जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर करते हुए दूसरे दिन दिल्ली के लिए वापस हो सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@jagran,freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP