Railways Tips: ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी में मिलने वाली इन सुविधाओं के बारे में जानते हैं आप? अगली बार लाभ उठाना न भूलें

अगर आप भी पहली बार ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी कोच में यात्रा करने वाले हैं, तो सफर में पहले यह जान लीजिए कि आपको ट्रेन में क्या-क्या सुविधाएं मिल सकती हैं।
 indian railways first class ac coach special facilities

What is special in First AC coach: भारतीय ट्रेनें देश के लिए लाइफ लाइन मानी जाती हैं। ट्रेन एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्य में बहुत कम पैसे में आसानी से पहुंचा जा सकता है।

ट्रेन से जब भी कोई सफर करता है, तो लोग अपने पैसे के हिसाब से जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी या फिर फर्स्ट एसी कोच का टिकट लेकर सफर करता है। आजकल कई लोग एसी कोच में सफर करना खूब पसंद करते हैं।

ट्रेन में जब सफर करते हैं तो जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी या सेकंड एसी कोच में तो बहुत कम, लेकिन फर्स्ट एसी कोच में कई सुविधाएं मिलती हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।

अगर आप भी पहली पर ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी कोच में सफर करने वाले हैं, तो हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि फर्स्ट क्लास एसी कोच में क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं।

खाने-पीने की मुफ्त सुविधा

first class ac coach in indian trains

फर्स्ट क्लास एसी कोच में मिलने वाली सबसे बेहतरीन सुविधा की बात होती है, तो खाने-पीने को लेकर ही होती है। जी हां, अगर आपको नहीं मालूम है, तो आपको बता दें कि टिकट बुक करते समय ही खाने-पीने की सुविधा का पैसा जोड़ लिया जाता है। इसलिए सफर में खाने-पीने की चीजें मिलती रहती हैं।

अगर बात करें कि फर्स्ट क्लास एसी कोच में क्या-क्या खाने-पीने के लिए क्या मिलता है, तो आपको बता दें कि सुबह में चाय के साथ नाश्ता और दिन में लंच मिलता है। इसके बाद, शाम में स्नैक्स के साथ चाय और रात के समय डिनर भी मिलाता है। डिनर में आप वेज और नॉन-वेज भी खा सकते हैं। इसके अलावा, आप दिन में अटेंडेंट से कभी की चाय और पानी मांग सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से बस टिकट कैसे बुक करें, जानें

प्राइवेसी की मिलती है सुविधा

indian railways first class ac coach special facilities in hindi

अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं, तो यह जरूर जानते होंगे कि जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी या सेकंड एसी कोच में प्राइवेसी की सुविधा नहीं मिलती है, लेकिन फर्स्ट क्लास एसी में आपको प्राइवेसी की पूरी सुविधा मिलती है।

फर्स्ट क्लास एसी एक केबिन की तरह होता है, जहां यात्री की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है। अगर आप बच्चे या परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फर्स्ट क्लास एसी में ट्रैवल कर रहे हैं, तो फर्स्ट क्लास एसी को प्राइवेसी के मामले में बेस्ट ऑप्शन होता है।

पेट्स को लेकर जा सकते हैं

फर्स्ट क्लास एसी केबिन में जगह की कमी नहीं होती है। ऐसे में अगर आप अधिक सामान से लेकर पालतू जानवर जैसे- कुत्ता या बिल्ली लेकर जाना चाहते हैं, तो आसानी से लेकर जा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि ट्रेन में पेट्स लेकर जाने से पहले रेलवे अधिकारी को सूचित करना जरूरी होता है। कई लोग पालतू जानवर को टोकरी में लेकर सफर भी करते हैं।

इसे भी पढ़ें:ट्रेन में के 3E और 3AC कोच में क्या होता है अंतर, टिकट बुक करने से पहले जान लें पूरी जानकारी

आरामदायक सीट होती है

What is special in First AC coach

फर्स्ट क्लास एसी केबिन की सीट अन्य कोच से बिल्कुल ही अलग ही होती है। फर्स्ट क्लास एसी की सीट अन्य कोच की सीटों से थोड़ी मोटी और आरामदायक होती है। सीट पर बैठने आपको घर वाला फिलिंग आएगा।

आपको बता दें कि फर्स्ट क्लास एसी केबिन की सीट दो तरह की होती है। एक बैठने वाली होती है और दूसरी सीट सोने वाली होती है, जो थोड़ी चौड़ी और मुलायम होती है। फर्स्ट क्लास एसी में सोने के लिए यात्री को चादर, तकिया और बेडशीट भी दी जाती है। इसके अलावा, कोच में आईना भी लग रहता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],mntravelog

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP