Best Places To Visit In December: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। खासकर, नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना और सफर के दौरान नए नए लोगों के मिलना कई लोगों को अच्छा लगता है।
दिसंबर साल का एक ऐसा महीना होता है, जब कई लोग क्रिसमस या फिर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनों के साथ घूमने के लिए निकलते रहते हैं।
दिसंबर में ठंड पड़ने के कारण कई लोग गर्म जगहों पर जाना पसंद करते हैं, तो कई लोग बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर या लेह लद्दाख की वादियों में पहुंच जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप दिसंबर के महीने में जमकर मस्ती और धमाल कर सकते हैं।
डक्सुम (Daksum)
दिसंबर के महीने में अगर आप बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए जम्मू कश्मीर की धरती पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको डक्सुम की खूबसूरती के बीच में पहुंच जाना चाहिए। डक्सुम, अनंतनाग जिले में स्थित किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।
बर्फ से ढके ऊंचे ऊंचे पहाड़, अल्पाइन के पेड़, घास के मैदान और झील-झरने डक्सुम की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। खासकर, यहां का शांत और शुद्ध वातावरण सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। बर्फबारी के डक्सुम की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि इस समय पूरा डक्सुम बर्फ की चादर से ढक जाता है।
इसे भी पढ़ें:केरल का यह छिपा हुKerala Travel:आ हिल स्टेशन पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं, आप भी पहुंचें
सांगला घाटी (Sangla Valley)
अगर आप हिमाचल में शिमला, कुल्लू मनाली, डलहौजी और धर्मशाला घूमकर बोर हो गए हैं, तो दिसंबर के महीने में आपको सांगला वैली की हसीन वादियों में मौजूद जाना चाहिए। हिमाचल के किन्नौर में स्थित यह एक खूबसूरत और मनमोहक पर्वतीय घाटी है।
सांगला घाटी, बस्पा नदी के किनारे स्थित है। प्रकृति प्रेमियों के लिए इस घाटी को जन्नत माना जाता है। यहां कई पर्यटक सिर्फ ट्रेकिंग, रिवर क्रॉसिंग और स्नो एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसी एक्टिविटी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। यह घाटी ब्रह्मकमल के लिए सबसे अधिक जाना जाता है। ब्रह्म कमल दुर्लभ फूल माना जाता है।
धारचूला (Dharchula)
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद धारचूला एक छिपा हुआ खजाना है। यह उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन भी माना जाता है, जहां दिसंबर में सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। यह शहर पिथौरागढ़ जिले में मौजूद है।
कैलाश-मानसरोवर, छोटा कैलाश और नारायण आश्रम मार्ग पर धारचूला प्रकृति और एडवेंचर प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां आप ओम पर्वत, अस्कोट अभयारण्य, जौलजीबी, काली नदी और चिरकिला बांध जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यरकौड (Yercaud)
अगर आप जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड की ठंड से दूर किसी गर्म प्रदेश में घूमने प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको यरकौड की खूबसूरती के बीच पहुंच जाना चाहिए। यह खूबसूरत शहर तमिलनाडु के सेलम जिले में मौजूद है।
यरकौड एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माना जाता है। यहां आप यरकौड झील, लूप रोड, पगोडा पॉइंट, बोटैनिकल गार्डन और किलियुर फॉल्स जैसी शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यरकौड की हसीन वादियों में आप ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Places Near Dehradun: देहरादून के आसपास में स्थित इन शानदार ऑफबीट जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करे
दिसंबर में आप भारत की अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- राजस्थान में जैसलमेर, बांसवाड़ा, और आभानेरी, गुजरात में द्वारका सूरत और कच्छ घूम सकते हैं। इसके अलावा, आप महाराष्ट्र में मुंबई, खंडाला, लोनावाला और अलीबाग को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@indiatravel
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों