herzindagi
cheap travel main

घूमने का है शौक लेकिन पैसा बना हुआ है दिक्‍कत? तो सिर्फ 5 हजार रुपए में इन 5 खूबसूरत जगहों का लें मजा

घूमने का शौक है, लेकिन पैसों के कारण घूमने नहीं जा पाती हैं तो परेशान ना क्‍योंकि आप कम पैसों में भी आप अपने शौंक को पूरा सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-22, 19:19 IST

गर्मियों की छुट्टियों में हर कोई बाहर घूमने का प्‍लान बनाता है। ऐसा मानसिक और शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ रहने के लिए बेहद जरूरी है। आपको भी घूमने का शौक है, लेकिन पैसों के कारण घूमने नहीं जा पाती हैं तो परेशान ना क्‍योंकि आप कम पैसों में भी आप अपने शौंक को पूरा सकती हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसी 5 जगह, जहां आप सिर्फ 5 हजार रुपए में आराम से घूम सकती हैं। और पहाड़, हरियाली और सुकून का साथ आपकी छुट्टियों में चार चांद लगा देगा।

ऋषिकेश
rishikesh travel inside

ऋषिकेश उत्तराखण्ड राज्य का एक शहर है जो अपनी सुंदरता, पहाड़ और गंगा नदी के कारण फेमस है। यहां लोग दूर-दूर से गंगा स्नान करने आते हैं, यहां काफी अच्छे-अच्छे मंदिर भी हैं। ऋषिकेश राफ्टिंग की वजह से भी काफी फेमस है यहां आप अपने दोस्तों के साथ महज 5 हजार के अंदर घूमने के साथ राफटिंग का भी मजा ले सकती हैं। जी हां ऋषिकेश युवाओं के बीच एक हॉलीडे डेस्टीनेशन के रूप में काफी फेमस है। यहां बंजी जंपिंग, राफ्टिंग जैसे कई एडवेंचरस स्पोर्ट्स करने का पूरा मौका मिलता है। दिल्ली से ऋषिकेश का सफर करीब 300 किलोमीटर का है। वहीं देश की राजधानी से ऋषिकेश बस के जरिए महज 300 रुपए में पहुंचा जा सकता है। कम बजट के हिसाब से ये एक परफेक्ट हॉलीडे डेस्टीनेशन है।

Read more: फ्री में घूमना! ये सुनकर किसे अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन कैसे... जानिए

कसौली

शहर की भीड़भाड़ और शोरगुल से दूर सुकून के कुछ पल बिताने चाहते हैं तो चले आइए हिमाचल प्रदेश के मंत्रमुग्ध कर देने वाले शहर कसौली में जो चारों तरफ से शाहबलूत, चीड़ और देवदार के ऊंचे-ऊंचे पेड़ों से घिरा हुआ है। कसौली, चंडीगढ़ और शिमला के बीच में है। दिल्‍ली से कसौल लगभग 517 किमी है। बस और ट्रेन का किराया महज 500 रुपए से शुरू होता है। यहां बार से लेकर रेस्टोरेंट तक सब कुछ उपलब्ध है। मनीकरण से कसौल की दूरी केवल 5 किलोमीटर है। यहां आपको विदेशी टूरिस्ट भी घूमते दिख जाएंगे। यहां आपको 500 रुपए प्रति नाइट के हिसाब से होटल मिल जाएंगे, जिन्हें आप ऑनलाइन भी बुक कर सकती हैं। यहां भीड़भाड से दूर कुछ दिन सुकून के बिता सकती हैं। कसौल को मिनी इजरायल के नाम से भी जाना जाता है। कसौल में आप पहाड़ो पर ट्रैकिंग कर सकती हैं। इसके आलावा खीरगंगा के गर्म पानी के झरने और पांडवों के मंदिर को भी घूम सकते हैं।

जयपुर
jaipur travel inside

जयपुर भी कई हिस्‍टोरिकल लोकेशन है जहां घूमा जा सकता है। जयपुर के आस-पास ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जहां प्रकृति तो मेहरबान है ही, साथ ही इंसानों ने भी ख़ूबसूरत क़िले, महल, मंदिर और दुर्ग बनाकर इन जगहों को घूमने के लिहाज़ से ख़ास बना दिया है। दिल्‍ली से जयपुर की दूरी लगभग 300 है और बस का किराया महज 250 रुपए है। कम बजट के हिसाब से यह परफेक्‍ट हॉलीडे डेस्‍टीनेशन है जहां आप अपनी फैमिली के साथ भरपूर मजा कर सकती हैं। 

धर्मशाला

दिल्‍ली से धर्मशाला दूरी लगभग 475 किमी है जिसमें बस और ट्रेन का किराया 500 रुपए से शुरू होता है। यहां बहुत अच्छे होटल भी 1000 रुपए प्रति नाइट तक के रेंज में मिल जाएंगे। इस पहाड़ी इलाके की खूबसूरत वादियां आपका मन मोह लेंगी। यहां से 10 किलोमीटर आगे मैकलोडगंज भी घूमने वाली शानदार लोकेशन है। यहां बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का खूबसूरत मंदिर है। धर्मशाला प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है। इसके अलावा प्राकृतिक सुंदरता और पहाड़ों के साथ-साथ धर्मशाला रोमांच प्रेमियों और पैरा ग्लाइडिंग के लिए भी लोकप्रिय है।

Read more: इन 5 चीजों को गलती से भी ना करें अपनी हनीमून बैग में पैक

लैंसडाउन
uterakhand travel inside

लैंसडाउन, उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले में स्थित एक सुन्दर हिल स्टेशन है। यह दिल्ली एनसीआर से सिर्फ 251 किलोमीटर दूर है। इसलिए आप सिर्फ 6 घंटे की ड्राइव में इस जगह पहुंच जाएंगे। आमतौर पर आपको ट्रेवल डेस्टिनेशंस पर भीड़भाड़ से सामना करना पड़ता है लेकिन लेंसडाउन इस मामले में भी सुकून भरा साबित होता है। इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं तो यहां भीड़ तो कम है ही इसी के चलते ये सस्ता भी है। ये समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर है और करीब 5000 खर्च कर आप यहां पर वीकेंड आराम से बिता सकते हैं। यहां घूमने वाली जगहों में वॉर मेमोरियल, टिप-इन-टॉप प्वाइंट, भुल्ला तल लेक और कालागढ़ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी प्रमुख हैं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।