एक सिंगर होने के नाते मोनाली ठाकुर ने देश और विदेश की कई जगहों पर परफॉरमेंस दी हैं और अपने हर ट्रिप को वो खूब एन्जॉय करती हैं। सफ़र कितना भी लम्बा हो उससे मोनाली बिलकुल नहीं थकती। जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि मोनाली वो सिंगर हैं जिन्होंने बॉलीवुड को 'सवार लूं...', 'ज़रा ज़रा टच मी...' और 'मोह मोह के धागे...' जैसे गाने दिए हैं। आपने मोनाली को फ़िल्म 'लक्ष्मी' में लीड किरदार में भी देखा होगा।
आपको बता दें कि छोटी सी क्यूट सी दिखने वाली मोनाली रियल लाइफ में किसी तूफ़ान से कम नहीं है। ये दिखती हैं छोटी सी लेकिन, ऊंचे ऊंचे पहाड़ भी चढ़ जाती हैं। जी हां, मोनाली को ट्रैकिंग का बहुत शौक है और हर थोड़े दिनों में कहीं न कहीं घूमने निकल जाती हैं। और सिर्फ पहाड़ ही नहीं मोनाली को डाइविंग का भी बहुत शौक है। हमसे ख़ास बातचीत एक दौरान उन्होंने हमसे अपने फ़ेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन और अपनी ट्रेवल बकेट लिस्ट के बारे में भी बात की, आइये जानते हैं-
मोनाली ने हमें बताया कि वैसे तो वो कई जगहें एक्स्प्लोर कर चुकी हैं मगर, उनका फेवरेट डेस्टिनेशन स्विट्ज़रलैंड ही है। स्विट्ज़रलैंड से अपने प्यार के बारे में बात करते हुए मोनाली कहती हैं, "दरअसल, स्विट्ज़रलैंड में मेरे परिवार के काफी सदस्य रहते हैं और शायद इसलिए भी मुझे यह जगह बहुत पसंद है। मैं अक्सर यहां जाती हूं, ट्रैकिंग करती हूं। और परिवार के साथ वक़्त बीताना किसे पसंद नहीं है।"
मोनाली ने बताया कि जब भी वो स्विट्ज़रलैंड से वापस भारत लौटती हैं तो उन्हें बहुत ही अजीब लगता है। इसके पीछे के कारण के बारे में बात करते उन्होंने कहा, "वहां खुली और साफ़ हवा है, साफ़ पानी है, वहां की सरकार भी लोगों पर पूरा ध्यान देती है, एजुकेशन सिस्टम बहुत अच्छा है और इनमें से कुछ भी यहां नहीं है।
इसलिए जब मैं वापस लौटती हूं तो अजीब लगता है।"
मोनाली ने कहा कि वो वो पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं लेकिन, फिलहाल उनकी बकेट लिस्ट में है बाली, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपींस। इन सभी जगहों के अलावा मोनाली कुछ ऐसी जगहें भी जाना चाहती हैं जो शहरों की चकाचौंध से दूर हो। कोई रिमोट एरिया जहां मोबाइल फ़ोन्स ना हो, नेटवर्क ना हो, नेचुरल चीज़ें हो।
मोनाली ने बताया कि वो अभी इतना ट्रेवल कर चुकी हैं कि अब उन्हें पैकिंग करने में भी समय नहीं लगता। क्या आप यकीन करेंगे कि मोनाली महज़ 15 से 20 मिनटों में बैग पैक कर लेती हैं और अगर 7 दिन से ज्यादा दिनों का ट्रिप है तो वो 30 से 45 मिनटों में पैकिंगकर लेती हैं। उनका कहना है कि पैकिंग करना उनके बाएँ हाथ का खेल है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।