तो इसलिए पसंद है मोनाली ठाकुर को स्विट्ज़रलैंड

आपको बता दें कि छोटी सी क्यूट सी दिखने वाली मोनाली रियल लाइफ में किसी तूफ़ान से कम नहीं है। ये दिखती हैं छोटी सी लेकिन, ऊंचे ऊंचे पहाड़ भी चढ़ जाती हैं। जी हां, मोनाली को ट्रैकिंग का बहुत शौक है और हर थोड़े दिनों में कहीं न कहीं घूमने निकल जाती हैं। 

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-25, 14:03 IST
monali thakur destination tips Big

एक सिंगर होने के नाते मोनाली ठाकुर ने देश और विदेश की कई जगहों पर परफॉरमेंस दी हैं और अपने हर ट्रिप को वो खूब एन्जॉय करती हैं। सफ़र कितना भी लम्बा हो उससे मोनाली बिलकुल नहीं थकती। जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि मोनाली वो सिंगर हैं जिन्होंने बॉलीवुड को 'सवार लूं...', 'ज़रा ज़रा टच मी...' और 'मोह मोह के धागे...' जैसे गाने दिए हैं। आपने मोनाली को फ़िल्म 'लक्ष्मी' में लीड किरदार में भी देखा होगा।

आपको बता दें कि छोटी सी क्यूट सी दिखने वाली मोनाली रियल लाइफ में किसी तूफ़ान से कम नहीं है। ये दिखती हैं छोटी सी लेकिन, ऊंचे ऊंचे पहाड़ भी चढ़ जाती हैं। जी हां, मोनाली को ट्रैकिंग का बहुत शौक है और हर थोड़े दिनों में कहीं न कहीं घूमने निकल जाती हैं। और सिर्फ पहाड़ ही नहीं मोनाली को डाइविंग का भी बहुत शौक है। हमसे ख़ास बातचीत एक दौरान उन्होंने हमसे अपने फ़ेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन और अपनी ट्रेवल बकेट लिस्ट के बारे में भी बात की, आइये जानते हैं-

monali thakur destination tips inisde

स्विट्ज़रलैंड हैं Second Home

monali thakur destination tips inisde

मोनाली ने हमें बताया कि वैसे तो वो कई जगहें एक्स्प्लोर कर चुकी हैं मगर, उनका फेवरेट डेस्टिनेशन स्विट्ज़रलैंड ही है। स्विट्ज़रलैंड से अपने प्यार के बारे में बात करते हुए मोनाली कहती हैं, "दरअसल, स्विट्ज़रलैंड में मेरे परिवार के काफी सदस्य रहते हैं और शायद इसलिए भी मुझे यह जगह बहुत पसंद है। मैं अक्सर यहां जाती हूं, ट्रैकिंग करती हूं। और परिवार के साथ वक़्त बीताना किसे पसंद नहीं है।"

स्विट्ज़रलैंड की इन चीजों से है प्यार

monali thakur destination tips inisde

मोनाली ने बताया कि जब भी वो स्विट्ज़रलैंड से वापस भारत लौटती हैं तो उन्हें बहुत ही अजीब लगता है। इसके पीछे के कारण के बारे में बात करते उन्होंने कहा, "वहां खुली और साफ़ हवा है, साफ़ पानी है, वहां की सरकार भी लोगों पर पूरा ध्यान देती है, एजुकेशन सिस्टम बहुत अच्छा है और इनमें से कुछ भी यहां नहीं है।

monali thakur destination tips inisde

इसलिए जब मैं वापस लौटती हूं तो अजीब लगता है।"

ये है मोनाली की ट्रेवल बकेट लिस्ट

monali thakur destination tips inisde

मोनाली ने कहा कि वो वो पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं लेकिन, फिलहाल उनकी बकेट लिस्ट में है बाली, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपींस। इन सभी जगहों के अलावा मोनाली कुछ ऐसी जगहें भी जाना चाहती हैं जो शहरों की चकाचौंध से दूर हो। कोई रिमोट एरिया जहां मोबाइल फ़ोन्स ना हो, नेटवर्क ना हो, नेचुरल चीज़ें हो।

monali thakur destination tips inisde

मोनाली ने बताया कि वो अभी इतना ट्रेवल कर चुकी हैं कि अब उन्हें पैकिंग करने में भी समय नहीं लगता। क्या आप यकीन करेंगे कि मोनाली महज़ 15 से 20 मिनटों में बैग पैक कर लेती हैं और अगर 7 दिन से ज्यादा दिनों का ट्रिप है तो वो 30 से 45 मिनटों में पैकिंगकर लेती हैं। उनका कहना है कि पैकिंग करना उनके बाएँ हाथ का खेल है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP