herzindagi
vienna world most liveable city

जिंदगी जीने के लिए पूरे वर्ल्ड में सबसे बेस्ट है यह सिटी

एक ऐसी सिटी जहां आपको चारों तरफ खूबसूरत नजारें दिखाई दें, ना ट्रेफिक की टेंशन हो और ना ही किसी क्राइम का डर हो।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-03-21, 14:11 IST

एक ऐसी सिटी जहां आपको चारों तरफ खूबसूरत नजारें दिखाई दें, ना ट्रेफिक की टेंशन हो और ना ही किसी क्राइम का डर हो। आपको लग रहा होगा कि हम कोई सपने की दुनिया के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है। 

ऑस्ट्रिया की राजधानी ‘वियना’ शहर को जिंदगी जीने के लिए पूरे वर्ल्ड में सबसे बेस्ट सिटी माना गया है। Mercer's Annual Survey ने वियना शहर को जिंदगी जीने के लिए वर्ल्ड की बेस्ट सिटी बताया है जबकि इराक की राजधानी बगदाद को वर्ल्ड की सबसे खराब सिटी का दर्जा दिया है। 

vienna world most liveable city inside

Mercer's Annual Survey में 231 शहरों को शामिल किया गया था। इस सर्वे के मानदंड में राजनीतिक स्थिरता, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, अपराध, मनोरंजन और परिवहन शामिल हैं। 

Read more: ऐसा कपल जो अपने घर को साथ लिए घूमता है दुनिया

स्विट्ज़रलैंड और जर्मनी भी कुछ कम नहीं 

आप बॉलीवुड की फिल्मों को देखकर स्विट्ज़रलैंड की सुन्दरता का अंदाजा लगा सकते हैं। Mercer's Annual Survey में यूरोप में दुनिया के शीर्ष 10 सबसे सुखद शहरों में से आठ हैं, जर्मनी और स्विट्जरलैंड के 10 में तीन शहर लिस्ट में हैं जबकि न्यूज़ीलैंड, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में प्रत्येक के पास एक है। 

1.8 मिलियन की आबादी के साथ ऑस्ट्रिया का शहर वियना ने एक सशक्त सांस्कृतिक, हेल्थ और मध्यम आवास की कीमतों में बढ़ोतरी में सबसे आगे रहा। वियना के बाद स्विट्ज़रलैंड के Zurich और न्यूज़ीलैंड का Auckland और जर्मनी के Munich सयुक्त तीसरे स्थन पर हैं। 

liveable city switzerland

अगर स्विट्ज़रलैंड की बात की जाएं तो अनेकों झीलों और आल्प्स की खूबसूरत ऊंची चोटियों में बसा स्विट्ज़रलैंड अपनी नेचुरल खूबसूरती, इकनोमिक प्रोस्पेरिटी और रोमांटिक हनीमून के लिए मशहूर है। यहां पर फ्रेंच, डच और इटैलियन भाषा बोली जाती है। स्विट्ज़रलैंड छुट्टियां बिताने का सबसे बेस्ट प्लेस है। जायटग्लोगे, क्लॉक टॉवर और कैथेड्रल ऑफ बर्न यहां के मध्ययुगीन स्थल हैं। स्विट्ज़रलैंड हाईकिंग ट्रेल्स, बैंकिंग, स्विस घड़ियों और चॉकलेट के लिए फेमस है। स्विट्ज़रलैंड के Zurich शहर के तो क्या कहने! कुछ ऐसा ही हाल न्यूज़ीलैंड के Auckland शहर और जर्मनी के Munich शहर का है, इनकी भी खूबसूरती के चर्चे पूरी दुनिया में है। 

ऑस्ट्रिया, वियना की खासियत 

ऑस्ट्रिया का शहर वियना जिंदगी जीने के लिए वर्ल्ड की सबसे बेस्ट सिटी का दर्जा हासिल कर चुका है, अगर ऐसे में ऑस्ट्रिया की बात की जाए तो यहां देश जानता है कि बड़ी संख्या में बेरोजगारी किस तरह तानाशाही को बढ़ावा देती है इसलिए लोगों को नौकरी देने और उन्हें वहां बनाए रखने को काफी महत्व दिया जाता है। ऑस्ट्रिया के पूर्व चांसलर ब्रूनो क्राइस्की ने कहा था, "कुछ अरब का कर्ज मुझे उतनी रातों को नहीं जगाता जितनी कि कुछ हजार लोगों की बेरोजगारी जगाती है।“ 

vienna world most liveable city inside

ऑस्ट्रिया का वियना शहर जो यूरोप के राजाओं का गढ़ था। यहां के केक काफी मशहूर हैं जिनका मजा यहां के कैफे में बैठकर लिया जा सकता है जिसका टेस्ट आप कभी नहीं भूल पाएंगी। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।