इन पांच ऐप के साथ आपका सफर हो जाएगा और भी हसीन

अगर आपको ट्रेवलिंग की प्लानिंग के लिए बहुत ज्यादा वक्त नहीं मिल पाया है तो उदास होने की जरूरत नहीं, इन मददगार ऐप्स से आप कम समय में कर सकती हैं एक बेहतरीन ट्रिप की तैयारी।

app vacation main

रोजमर्रा के बिजी शिड्यूल और आपाधापी के बीच आपको जैसे ही फुर्सत के पल मिलते हैं तो हम अपने मनपसंद ट्रेवल डेस्टिनेशन्स पर जाना पसंद करती हैं। लेकिन एक बात हमें अक्सर परेशान करती है और वह यह कि ट्रेवलिंग के लिए सही तरीके से प्लानिंग नहीं हो पाई या फिर प्लानिंग करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। कई बार ट्रिप ऑर्गनाइज करना भी इतना मुश्किल लगता है कि हम ट्रेवलिंग का प्लानिंग ही कैंसिल कर देते हैं। वहीं बहुत सी महिलाएं ऐन मौके पर ही टूर के लिए तैयारी करती हैं क्योंकि इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प ही नहीं बचता। वैसे अचानक बने प्लान का भी अपना ही मजा है। अगर आपने भी अचानक घूमने का ऐसा प्लान बना लिया है तो कुछ ऐप आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। इन ऐप को डाउनलोड करके आप बढ़िया ट्रिप प्लान कर सकती हैं-

Travkart

यह ऐप कस्टमाइज्ड फिक्स्ड डिपार्चर में स्पेशलाइज करती है, जिसमें एयर और नॉन एयर पैकेज दोनों ही शामिल हैं। अच्छी बात ये है कि इसमें दुनिया के बेहतरीन ट्रेवल डेस्टिनेशन्स शामिल हैं। नए और मॉडर्न फीचर वाले ट्रेवल कार्ट से आपका एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा। फिक्स्ड डिपार्चर में इस ऐप के जरिए आपको टूर को अपने हिसाब से कस्टमाइज करने की फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है, जिसके तहत आप डेस्टिनेशन और ऑप्शनल टूर ऐड कर सकती हैं।

app vacation inside

Pack Point

अक्सर ऐसा होता है कि टूर की पैकिंग के दौरान आपसे कुछ जरूरी चीजें छूट जाती हैं, जिनसे ट्रेवलिंग का मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसे में इस ऐप से आपको पैकिंग चेकलिस्ट मिल जाती है, जिसके बेसिस पर आप फटाफट अपनी बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी चीजों की पैकिंग कर सकती हैं। इस ऐप का अच्छा फीचर यह है कि आप जैसे ही इसमें ट्रेवल डेट्स डाल देती हैं, वैसे ही इसमें मौसम के हिसाब से पैकिंग लिस्ट दिखने लगती है। यह ऐप आपसे सवाल पूछता है कि आपकी प्लानिंग क्या है और आप ट्रेवल डेस्टिनेशन पर जाकर क्या करने वाली हैं और आपके जवाबों के आधार पर आपको जरूरी सामान की याद दिलाता है। मसलन अगर आप फन एक्टिविटी में शामिल होने वाली हैं तो ऐप आपसे पूछ सकता है कि आपने शॉर्ट्स रखे हैं या नहीं या फिर बिजनेस मीटिंग के लिए आपने फॉर्मल ड्रेस की पैकिंग की है या नहीं।

Read more :जोधपुर की शान यह किला जहां की चोटी से दिखता है पाकिस्तान

AccuWeather

यह ऐप 100 से ज्याद भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें मौसम की भविष्यवाणी मिनट दर मिनट अपडेट होती है। अगर किसी इलाके में बारिश हो रही है तो इस ऐप पर चेक करके आप पहले से ही रेनकोट या छतरी लेकर उस इलाके में जा सकती हैं। अगर आपने इलाके के बारे में पर्याप्त रिसर्च नहीं की है तो इस ऐप को जरूर डाउनलोड कर लें। इससे आपको मौसम के मुताबिक बहुत सारी चीजें प्लान करने में मदद मिलेगी।

app vacation inside

SitOrSquat

अक्सर सफर पर आपको टॉयलेट ढूंढने में काफी परेशानी होती है। टॉयलेट मिलते भी हैं तो अक्सर साफ-सुथरे नहीं होते। गंदे टॉयलेट से आपको इन्फेक्शन हो सकता है और इससे आपका मूड भी खराब हो सकता है। ऐसे में सफर के दौरान SitOrSquat ऐप आपके लिए बहुत मददगार है। इस ऐप में आपको 1,00,000 पब्लिक रेस्टरूम्स के बारें जानकारी मिलती है। इसमें बाथरूम्स को रेटिंग भी मिली हुई है। अगर टॉयलेट साफ-सुथरे हैं तो उन्हें Sit की रेटिंग मिलती है, वहीं साफ-सुथरा नहीं होने पर उसे Squat की रेटिंग मिलती है। अगर आप अचानक किसी नई रोड ट्रिप पर जा रही हैं तो यह ऐप आपका सफर आसान बना सकता है।

Detour

अगर आपको बहुत फैंसी टूर की चाह नहीं है लेकिन आप किसी नए इलाके के बारे में जानना चाहती हैं तो Detour आपके काम आ सकता है। यह ऑडियो ऐप चुनिंदा शहरों में वॉकिंग टूर के ऑफर देता है, जिन्हें वहीं के बाशिंदों ने लिखा और नैरेट किया है। इन ऑडियो क्लिप्स में आपको टिपिकल टूरिस्ट स्टॉप्स के बजाय ऐसी जगहों के बारे में पता चलेगा, जिसे वहां के स्थानीय लोग काफी इंपॉर्टेंट मानते हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP