फिल्म ‘टेबल नंबर 21’ में राजीव खंडेलवाल के साथ दिखाई दीं टीना देसाई इन दिनों नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो ‘सेन्स 8’ में नज़र आ रही हैं। यह एक अमेरिकन साइंस फिक्शन ड्रामा वेब सीरीज़ है। आपको बता दें कि इस शो ले चलते टीना देश और विदश कई जगहों को एक्स्प्लोर कर चुकी हैं। टीना अपने आपको ट्रेवल कीड़ा मानती हैं। उनका कहना है कि वो कभी भी ट्रेवल करने के लिए तैयार रहती हैं।
टीना ने हमें बताया कि वो 17 से ज्यादा देशों में घूम चुकी हैं। और इसी वजह से उन्हें अपना काम बहुत पसंद है जिसकी वजह से वो नई नई जगह एक्स्प्लोर कर पाती हैं। टीना ने हमसे अपनी ट्रेवल के अनुभव को शेयर किया और अपने पसंदीदा जगहों के बारे में भी बात की। आइये खोलते हैं टीना की ट्रेवल डायरी!
टीना ने कहा कि वो बर्लिन, शिकागो, न्यू यॉर्क, लन्दन, मेक्सिको सिटी, नैरोबी, सियोल जैसी कई जगहें घूम चुकी हैं। टीना ने बताया कि हमारा भारत वैसे तो बहुत ही अच्छा है मगर अन्य देशों से बहुत अलग है और हमें कुछ चीज़ें अन्य देशों से सीखनी चाहिये। “हर देश का अपना कल्चर, अपना खाना, अपनी ड्रेसिंग स्टाइल, अपनी भाषा और अपनी आदतें हैं। मैं इतनी जगह घूम चुकी हूँ इसलिए कह रही हूँ कि कुछ चीजें हमे भारत में भी फॉलो करनी चाहिए। हमारे यहाँ करियर पर बहुत ध्यान दिया जाता है, हर किसी को कुछ ना कुछ बनना है और सबके अन्दर कुछ कर दिखाने की होड़ है। मगर, अन्य देशों में लोग बस खुश रहना चाहते हैं। वहां लोग डॉलफिन ट्रेनर बनकर भी पूरी ज़िन्दगी निकाल लेते हैं। कोई बैग पैकर बन जाता है और पूरी दुनिया घूमता है। लोगों को गुमनाम सी ज़िन्दगी को भी एन्जॉय करना आता है”, टीना ने कहा।
Image Courtesy: @desaitina/Instagram
टीना ने कहा कि आप जितने लोगों से मिलोगे उतना ही आपका दिमाग खुलेगा। सबकी अपनी सोच और सबके पास अपनी नॉलेज होती है और इनसे मिलकर वो नॉलेज आप अपने अन्दर भी उतार सकते हैं। लोकल लोगों से मिलने, नए कल्चर को जानने और समझने के बाद आप अपनी पर्सनालिटी में बदलाव देखेंगे। जैसे की आप जब किसी भाषा के कुछ शब्द सीख लेते हैं तो अपने आपको दूसरों से अलग महसूस करते हैं, ट्रेवल करना भी इसी तरह का अलगपन लेकर आता है।
टीना ने हमें बताया कि भारत के बाहर हर एक इन्सान की अपनी इज़्ज़त होती है। वहां के लेबरर्स भी बड़े मेहनती होते हैं और लोग उनकी पूरी इज़्ज़त करते हैं। वर्क कल्चर बिल्कुल एक जैसा है पर क्रिएटिविटी और रिस्पेक्ट अपनी जगह है। कॉस्टयूम बनाने वाला हो, कैमरा हैंडल करने वाला हो या फिर आपको शॉट के बीच पानी और खाने के बारे में पूछने वाला हो... सबकी अपनी जगह है। भारत इस मामले में अभी पीछे है।
Image Courtesy: @desaitina/Instagram
टीना ने बताया कि उन्हें Malta बहुत ही पसंद है, भले ही वो यहाँ सिर्फ एक सप्ताह रुकी थीं, मगर इस जगह से उन्हें प्यार हो गया है। टीना ने कहा, “ओल्ड वर्ल्ड और न्यू वर्ल्ड अगर कहीं एक साथ मिलता है तो वो Malta ही है। ईस्ट और वेस्ट यूरोप का मिक्सचर है Malta, इसके अलावा यहाँ कमाल का आर्किटेक्चर देखने को मिलता है। यहाँ इटालियन फ़ूड बहुत टेस्टी होता है। लोकल फ़ूड के अलावा ब्लू वाटर, शॉपिंग जो बहुत ही चीप है, भी देखने लायक है। इसके अलावा मुझे Masaima भी बहुत पसंद है, यह बेहद खूबसूरत है, इसकी वाइल्ड लाइफ कमाल की है।”
इसके अलावा टीना ने हमें बताया कि भारत में ही सिर्फ मसालेदार खाना मिलता है और यह उन्हें बहुत पसंद भी है। लेकिन जैसे जैसे उन्होंने ट्रेवल करना शुरू किया तो उन्हें पता चला की मसालों के बिना भी खाने को टेस्टी बनाया जा सकता है। ताज्जुब की बात है कि लोग नमक, काली मिर्च और ऑलिव ऑइल, इन तीन चीज़ों से भी बेहतरीन खाना बना लेते हैं। स्टीम फ़ूड का भी चलन विदेशों में बहुत है और टीना को यह बेहद पसंद है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।