इंडिया की वो 5 एडवेंचर वाली जगह जो गोआ और अंडमान नहीं हैं

आपको जंगल सफारी पसंद है या फिर पैराग्लाइडिंग या फिर नदी किनारे टेंट में रुककर मछली पकड़ने में मज़ा आता है या फिर रिवर राफ्टिंग करना चाहती हैं तो आपको कहां घूमने जाना चाहिए जहां जाकर आपके पैसे वसूल हो जाएं जानिए

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-06-22, 09:41 IST
Adventure places india Big

इंडिया में अगर आप एडवेंचर की बात करें और वहां घूमने के लिए जाने का प्लान बना रही हों तो आपको सबसे पहले गोआ और अंडमान की याद ही आती है। लेकिन सिर्फ यहां या फिर ऋषिकेश जैसी जगह पर घूम चुकी हैं तो अब आप सुंदरबन, कोलाड, अलीपे, कामशेत और संगला ऐसी जगह है जहां पर घूमने के बाद आपको खूब मज़ा आएगा और लगेगा कि इस बार ट्रिप पर आपके पूरे पैसे वसूल हुए हैं।

आपको जंगल सफारी पसंद है या फिर पैराग्लाइडिंग या फिर नदी किनारे टेंट में रुककर मछली पकड़ने में मज़ा आता है या फिर रिवर राफ्टिंग करना चाहती हैं तो आपको यहां पर ये सारे लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। तो आइए आपको बताते हैं कि आपको एडवेंचर के लिए कहां घूमने जाना चाहिए कि आपको पूरा पैसा वसूल हो जाए इतना मज़ा आए।

सुंदरबन

Adventure places india sunderbun tiger

सुंदरवन भारत से बांग्लादेश तक फैला हुआ है। सुंदरबन दुनिया का सबसे बड़ा नदी डेल्टा है जहां पर 'बंगाल टाइगर' देखने का मौका आपको जरुर मिलता है। अगर आपको जंगल सफारी पसंद है और आप बंगाल टाइगर देखना चाहती हैं तो आप सुंदरबन घूमने जाएं और टाइगर के पैरों के निशान को फोलो करती हुई बढ़ती जाएं आपको यहां पर एक दो नहीं बल्कि बड़ी संख्या में बंगाल टाइगर एक साथ देखने के लिए मिल जाएंगे। ऐसे ही घूमने ना जाएं वहां जाकर सफारी एक्सपर्ट को अपने साथ जरुर ले जाएं क्यों कि ये बाघ नरभक्ष्क भी होते हैं। जहां पर आपको बंगाली टाइगर के अलावा हिरण, बंदर, भालू और भी कई जानवर देखने को मिलेगें यानि आपको अगर जंगल सफारी जैसे किसी एडवेंचर का क्रेज़ है तो आप यहां जाकर जरुर खुश हो जाएंगी।

कोलाड

Adventure places india kolad

अगर आपको रिवर राफ्टिंग का शौक है तो आपको कोलाड जाना चाहिए इसके साथ भी सफेद पानी वाली रिवर के साथ एक साथ कई एडवेंचर स्पोट आपको यहां पर जरुर मज़ा करने के लिए मिलेंगे। अपने दोस्तों के साथ या गर्ल्स गैंग के साथ यहां घूमने के लिए आपको काफी कुछ मिलेगा आपके एक ट्रिप में आपको इतना कुछ करने के लिए होगा कि आप पूरा पैसा वसूल करेगी ही घर लौटेंगीं।

अलीपे

Alleppey Adventure places india

अलीपे में घूमने के लिए काफी कुछ ले लेकिन खास कर अगर आपको हाउस बोट में रहने का मन है और आप नेचर लवर हैं तो आपको अलीपे जरुर जाना चाहिए। यहां पर आपको बोट पर ही रहने से लेकर खाने पीने और पानी के बीच में मनचाह घूमने का मौका मिलेगा। यकीन मानिए जब शाम की चाय आपके हाथ में होगी और और हाउस बोट में बैठी फ्रेश एयर लेना चाहेंगी तो फीलिंग आपको यहां महसूस होगी वो दुनिया के और किसी कोने में नहीं होगी। इसके अलावा भी यहां पर एडवेंचर करने के लिए काफी ऑपशन्स हैं।

कामशेत

kamshet Adventure places india

मुम्बई से 110 किलोमीटर दूर कामशेत पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर है।हवा में उड़ना और इस एडवेंचर को महसूस करने का मज़ा अगर आपने एक बार ले लिया तो फिर आपको सभी एडवेंचर इससे कम ही लगेंगे। खास कामशेत में तो पहाड़ों के बीच से जब आप पैराग्लाइडिंग करते हुए समतल जगह पर पहुंचेगीं तो आप दोबारा जरुर जाना चाहेंगी हो सकता है आप एक ही दिन में 2-3 बार एक साथ ही पैराग्लाइडिंग करना चाहें। यहां पर आपकी सेफ्टी का ज्यादा ध्यान रखा जाता है और पैराग्लाइडिंग की सिटिंग सीट पर अच्छी क्वालिटी की बेल्ट होती है जिसे आपको एडवेंचर पर भेजने से पहले एक्सपर्ट अच्छे से चेक करते हैं।

संगला

sangla Adventure places india

पहाड़ों पर ऐसी जगह जाकर जहां आपको डेड एंड नज़र आए और आप वहां जाते ही डर जाएं और एडवेंचर से खुश हो जाए अगर आपको ऐसी किसी जगह जाना हो तो आप संगला जरुर जाएं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP