इन 5 चीजों को गलती से भी ना करें अपनी हनीमून बैग में पैक

अगर आप हनीमून पर जा रही हैं और उसके लिए अपने बैग पैक करने की तैयारी कर रही हैं तो गलती से भी इन 5 चीजों को अपने हनीमून बैग में पैक ना करें।

honeymoon travel bag

अगर आप हनीमून पर जा रही हैं और उसके लिए अपने बैग पैक करने की तैयारी कर रही हैं तो गलती से भी इन 5 चीजों को अपने हनीमून बैग में पैक ना करें। इन चीजों को अगर आप अपने हनीमून बैग में पैक करती हैं तो आपके हनीमून पर रोमांटिक भरे लम्हों को किसी की नजर लग सकती हैं।

शादी होने से पहले ही आज कल कपल्स हनीमून की प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। शादी के बाद हनीमून पति-पत्नी के लिए बड़ी खास और यादगार यात्रा होती हैं। ऐसे में इन सब के लिए आपको खास तैयारी करनी पड़ती हैं, जिसके कारण आपको बाहर जाकर किसी तकलीफ का सामना ना करना पड़े बल्कि आपके सभी पल यादगार हो ऐसा ही सोच कर जाना चाहिए। शादी से पहले ही आपको अपने साथी की पसंदीदा जगह पूछ कर उसके अनुसार अपनी सारी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। ऐसा करने से बाद में कोई परेशानी नहीं होती हैं। दो लोग जो शादी के बाद एक दूसरे के करीब आते हैं, ये पल उनकी जिंदगी के सबसे खास लम्हे बनकर उनके साथ रह जाते हैं। आइये जानते हैं हनीमून पर जाने पहले आपको अपने ट्रेवल बैग में किन चीजों को पैक नहीं करना चाहिए जिससे आपका सफर यादगार बन सके।

एक्स्ट्रा कपड़े पैक करने की जरूरत नहीं

honeymoon travel bag

ज्यादातर लड़कियों को ऐसा लगता है कि वो अपने हनीमून पर दुनिया भर की शॉपिंग कर हर स्टाइल के कपड़े अपने साथ ले जाए लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। ओवर एक्स्ट्रा कपड़े रखने से आपका फोकस अपने पार्टनर के बदले कपड़े बदलने में ही लगा रहता है। ऐसे में आप लोकेशन की खूबसूरती का लुफ्त नहीं उठा पाती हैं।

Read more: हनीमून के लिए स्विटज़रलैंड की वादियों से कम खूबसूरत नहीं हैं ये 6 जगहें

ऑफिस से जुड़ी चीजों को कहें गुड बाय

honeymoon travel bag

कुछ कपल्स अपने हनीमून पर अपने ऑफिस का लैपी और कुछ फाइल्स ले जाते हैं जिससे वो वहां अपने पार्टनर के साथ खुलकर एंजॉय नहीं कर पाते हैं। जब भी आप अपने हनीमून के लिए बैग पैक कर रही हो तो उसमें ऑफिस से जुड़े किसी भी सामान को पैक करने की जरूरत नहीं है मतल्ब हनीमून पर जाने से पहले ऑफिस से जुड़ी चीजों को कहें गुड बाय।

Read more: कभी प्राग तो कभी स्विट्ज़रलैंड में मनाया भारती सिंह ने अपना हनीमून

गहनों की जरूरत क्या, जब साथ हो पिया

honeymoon travel bag

आपको गहनों की क्या जरूरत है जब आपके साथ हो आपका पिया। कुछ लड़कियां अपनी हर ड्रेस की मैचिंग की ज्वैलरी अपने हनीमून बैग में पैक करती हैं जबकि ऐसा करने के बदले ऐसी ज्वैलरी पैक करनी चाहिए जो हर ड्रेस पर चल जाए।

Read more: अगर गोवा है आपकी हनीमून डेस्टिनेशन तो जरूर पढ़े इस कपल का personal experience

एक्स्ट्रा मैकअप का समान पैक करने से बचें

honeymoon travel bag

हनीमून का मतलब यह नहीं है कि आप इतना मेकअप कर लें कि आपके पार्टनर को आपकी नेचुरल ब्यूटी नजर ही ना आए। हनीमून के लिए पैकिंग करते टाइम याद रखें कि एक्स्ट्रा मैकअप का समान रखने की जरूरत नहीं है।

हाई हील्स की जरूरत नहीं

honeymoon travel bag

अगर आप अपनी किसी स्पेशल ड्रेस के नीचे हाई हील्स पहनना चाहती हैं तो आप इसे अपने हनीमून ट्रेवल बैग में पैक कर सकती हैं लेकिन हर ड्रेस के साथ हाई हील्स पहनना सही नहीं होगा। हनीमून के टाइम पर आप जितना नेचुरल और सिम्पल ड्रेस कैरी करेंगी उतना ही आप अपने पार्त्नर के दिल में बसती चली जाएंगी। वो कहते है ना कि सिम्पल एंड नेचुरल ब्यूटी हमेशा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP