घूमना किसे पसंद नहीं है लेकिन महंगाई के ज़माने में घूमना आसान नहीं है। आप जहां भी जाएंगी आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे ऐसे में आप ऐसी कुछ विश जरुर करेंगी कि काश फ्री में घूमने का मौका मिल जाए। तो मौका मिल रहा है लेकिन आपको ये मौका कैसे पाना है आप ये जान लीजिए।
जी हां ये मुमकिन है आप फ्री में घूम सकती हैं भारत की सैर कर सकती हैं और आपको फ्री में घूमाने की मदद करने वाले लोग कौन हैं इनके बारे में जान लेंगी तो आप इन्हें कॉन्टेक्ट करके सीधा घूमने चली जाएंगी। अब आपको ये सब कैसे करना है और जब घूमने जाएंगी तो आपको घूमने के साथ और कौन की सुविधाएं मिलेंगी जानिए।
लद्दाख
लद्दाख में घूमना चाहती हैं तो आप जामयांग फाउंडेशन को कॉन्टेक्ट कर सकती हैं ये लद्दाख के जांस्कर में है। जामयांग फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो सैन डिएगो में है और बौद्ध महिलाओं को पढ़ाकर उन्हे अपने पैरों पर खड़े करने के लिए जानी जाती है। इसके अलावा शिक्षा, प्रशिक्षण और स्वास्थ्य देखभाल में भी बौद्ध समुदाय के लोगों को मदद करती है अगर आप लद्दाख घूमना चाहती और वो भी फ्री में तो आप इन्हें कॉन्टेक्ट कर सकती हैं ये आपको रहना और खाना दोनों मुफ्त में देंगे बदले में आपको बौद्ध धर्म के बच्चों से लेकर महिलाओं सबको जो भी आप जानते है जैसे हिंदी इंग्लिश पढ़ाना या बागबानी सिखाना या मैनेजमेंट सिखा पाएं या इलाज से संबंधित कुछ बाते उनसे शेयर करके उनकी नॉलेल्ज बढ़ानी है और ये काम आपको दिन में कुछ घंटे ही करना है बस बाकि दिन आप जहां चाहें वहां घूमें। वैसे आपको ये भी बता दें कि ये एक्सपीरियंस भी काफी मज़ेदार हो सकता है।
Read more:विदेशों में भी करनी है इंडिया जैसी ऐश तो इन 5 देशों में चलता है इंडियन मनी का जलवा
उदयपुर
फ्री में उदयपुर घूमने के लिए आप सेवा मंदिर को कॉन्टेक्ट करें। सेवा मंदिर वॉलेंटियर प्रोग्राम ऑर्गनाइज़ करता है जिसमें आप अपने स्किल्स के बारे में उन्हें बताइए फिर वो आपके इस स्किल को लोगों से आप कैसे शेयर करेंगे इस बारे में कुछ सवाल करेंगे और आपको वहां आने के लिए इन्वाइट करेंगे फिर आप वहां जाकर ना सिर्फ इस प्रोग्राम का हिस्सा बन पाएंगी बल्कि आपको या घूमने का मौका भी मिलेगा साथ में रहना और खाना भी फ्री होगा।
Read more:एक बार जरूर करें इस बस की सवारी जो कभी तैरती है पानी में तो कभी दौड़ती है सड़क पर
पांडिचेरी
अगर आप जंगल घूमने की शौकीन हैं तो आप पांडिचेरी से 6 किलोमीटर आगे ओरोविल के साधना जंगल में घूमने जा सकती हैं।यहां घूमने के लिए आपको हफ्ते में 25-30 घंटे काम करना होगा जैसे सोलर पैनल का रखरखाव, पानी देखना, जगंल के और दूसरे काम इस तरह के काम करने के लिए आप अगर राज़ी हो जाएंगे तो ये आपको वहां पर मुफ्त में रहने का मौका देंगे। इसके अलावा इंटरनेट, साइकिल और लाइब्रेरी की सुविधा भी मिलेगी।
Read more:बाघ की दहाड़ों के रोमांच के साथ जिम कॉर्बेट में अपनी छुट्टियों का पूरा मजा उठाइए
ऑर्गेनिक फार्म
ये आइडिया वैसे दुनिया में हर जगह मशहूर है। लेकिन अब ये भारत में भी काफी पॉपुलर हो रहा है। अगर आप चाहते हैं तो आपको नई टेकनॉल्जी के साथ फ्राम का काम करने के लिए कहीं भी जाने का मौका मिल जाएगा। फिर आप चाय की बागानी करना चाहेंगी या फिर कोई और आप अपना होस्ट पसंद करें और वहां चली जाएं। आपको घूमने का साथ-साथ यहां काम करने का मौका भी मिलेगा और पैसे भी दिए जाएंगे। इस की तरह मैम्बरशिप आपको पहले ही लेनी होगी।
चेन्नई
अगर आपको मगरमच्छ पसंद हैं तो आप चेन्नई के द मद्रास क्रोकोडाइल बैंक ट्रस्ट एंड सेंटर फॉर हेरपेटॉल्जी जाकर फ्री में घूम सकती हैं। आपका यहां जाकर सिर्फ चिड़ियाघर के कुछ हल्के फुल्के कामों में कुछ घंटे मदद करनी होगी। जैसा आपको यहां पर जानवरों का खाना खिलाना या उनके पिंजरे की सफाई करना ऐसे ही कुछ काम दिए जाएंगे। इसके अलावा आपको जंगल और चिड़ियाघर को करीब से समझने का मौका मिलेगा और आप यहां की लाइब्रेरी में भी जा सकती हैं। आपका यहां फ्री में रहना और खाना भी दिया जाएगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों