ऐसी बस की सवारी जरूर करनी चाहिए जो कभी पानी में तैरती है तो कभी सड़क पर दौड़ती है। ऐसी बस में किया गया सफर जिंदगी भर याद रहेगा। इस बस में सफर करने के लिए आपको दुबई जाना होगा। ज्यादातर लोग दुबई को डेजर्ट सफारी के लिए ही जानते हैं लेकिन इसके साथ-साथ यहां आप एक ऐसी बस में सवारी कर सकती हैं जो पानी में भी तैरती है और सड़कों पर दौड़ती है।
दुबई एक बहुत ही खूबसूरत देश है और यहां पर टूरिस्ट के देखने के लिए बहुत कुछ है। दुबई का मिरकल गार्डन तो वर्ल्ड फेमस है और साथ ही यहां का सोना, डेजर्ट सफारी, वॉटर स्पोर्ट्स टूरिस्ट्स को बहुत आकर्षित करते हैं। इसके अलावा यहां कि खास जगहों और चीजों में से जो चीज टूरिस्ट्स को सबसे ज्यादा पसंद है वो है पानी में तैरने वाली बस, ये बस सड़क पर दौड़ती और पानी में भी चलती है।
पानी में तैरने वाली ये बस यहां आने वाले टूरिस्ट को पूरी दुबई के दर्शन कराती है। इस बस की खास बात ये है कि इसमें बैठने वाले टूरिस्ट को साउंड सिस्टम के साथ ही बाथरूम आदि की सुविधाएं भी मिलती हैं। इस बस का नाम है वंडर बस।
वंडर बस का सफर बुर्ज़ुमन सेंटर से शुरू होता है और दुबई की खास-खास जगहों की यात्रा कराने के बाद ही यह सफर पूरा होता है। इस बस में बैठने के लिए टूरिस्ट्स की काफी भीड़ लगी रहती है।
Read more: गोवा जितने खर्चे में थाईलैंड के इस शहर में बिताएं मस्ती भरे कुछ पल
एक पल में वंडर बस पानी में तैरती दिखती है तो दूसरे ही पल यह बस सड़क पर दौडती नजर आती है इसलिए टूरिस्ट्स इस बस में किया गया सफर कभी भूल नहीं पाते हैं। टूरिस्ट्स की सुविधाओं के साथ ही इस बस में सुरक्षित यात्रा के लिए जीवन सुरक्षा जैकेट और आग बुझाने वाले उपकरण भी लगाए गए हैं।
यहां आपको बता दें कि इस बस को उसी हिसाब से बनाया गया है जिससे ये सड़क और पानी दोनों ही जगहों पर चल सके। जो टूरिस्ट दुबई घूमने के लिए आते हैं वे इस बस में जरूर बैठते हैं और इसकी अनोखी यात्रा को अपने दिल में कैद करके अपने साथ ले जाते हैं।
Al Diyafa Tourism Dubai द्वारा शुरू की गई वंडर बस आपको सभी टूरिस्ट प्लेस का सफर करवाएगी। यह पहली ऐसी बस है जिसमें आपको बाथरूम, साउंड सिस्टम, टीवी और डीवीडी प्लेयर जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी। हर बस में करीब 38 से 42 सीटें हैं और इसका सफर करीब 1.5 घंटे का होता है। इस बस में बैठकर दुबई का नजारा लेने का मजा आपके सफर को यादगार बना देगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।