herzindagi
image

माता-पिता को चेन्नई से केदारनाथ लेकर जा रहे हैं तो इस तरह प्लान करें ट्रिप

अगर यात्रा का सही पड़ाव आपको पता है, तो केदारनाथ यात्रा आपको मुश्किल नहीं लगेगी। माता-पिता के साथ केदारनाथ धाम अगर पैदल पूरी करते हैं, तो इसमें समय ज्यादा लगेगा। इसके अलावा मंदिर तक जाने के लिए हेलीकॉप्टर की भी सुविधा उपलब्ध है।
Editorial
Updated:- 2025-05-29, 18:09 IST

हर साल लोग केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का इंतजार करते हैं। भक्तों के लिए जैसे ही कपाट खुलते हैं, लोगों की भारी भीड़ दर्शन के लिए जाने लगती है। इस साल भी अभी तक लाखों पर्यटकों ने केदारनाथ धाम के दर्शन कर लिए और अभी भी दर्शन जारी है। ऐसे में कई लोग ऐसे भी होंगे, जो अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ दर्शन का प्लान बना रहे हैं। केदारनाथ धाम ऊंचाई पर स्थित है, ऐसे में माता-पिता के साथ यात्रा करने के दौरान आपको जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको चेन्नई से केदारनाथ धाम दर्शन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

चेन्नई से केदारनाथ धाम कैसे पहुंचे? (Chennai to Kedarnath Trip Plan With Parents)

Chennai to Kedarnath Trip Plan With Parents1

पहला पड़ाव- इसके लिए सबसे पहले आपको सही साधन चुनना होगा। अगर आपका बजट अच्छा है, तो आप सीधा देहरादून तक फ्लाइट से जा सकते हैं, क्योंकि इसमें समय कम लगेगा। लेकिन अगर बजट के अंदर यात्रा करना चाहते हैं, तो ट्रेन से सफर करना आपके लिए बेस्ट है। पहले आप देहरादून या हरिद्वार के लिए ट्रेन लें। ट्रेन से सफर आसान और आरामदायक होता है। साथ ही, टिकट भी सस्ती होती है।

इसे भी पढ़ें-Amarnath Yatra 2025 के लिए इस तारीख से शुरू हो रहा है रजिस्ट्रेशन, यहां जानें डाक्यूमेंट्स और यात्रा से जुड़े डिटेल्स

दूसरा पड़ाव (How to travel to Kedarnath from Chennai)

Chennai to Kedarnath Trip Plan With Parents2

इसके बाद आपको पहले गौरीकुंड पहुंचना होगा। क्योंकि, यह केदारनाथ के रास्ते में पड़ता है। गौरीकुंड तक सफर आसान है, क्योंकि यहां तक आप वाहन से जा सकते हैं। इसके लिए आप ऋषिकेश से या सोनप्रयाग से टैक्सी या बस भी ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इसमें समय जाएगा। ऋषिकेश से गौरीकुंड की दूरी लगभग 6 घंटे की है, लेकिन ट्रैफिक की वजह से 7 से 8 घंटे लग जाते हैं। इसलिए, यहां पहुंचने के बाद आपको होटल लेकर आराम करना होगा।  केदारनाथ धाम के लिए लास्ट स्टॉप गौरीकुंड है। इसके बाद ही पैदल यात्रा शुरू होती है।

इसे भी पढ़ें-Char Dham Yatra 2025: घर बैठे बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम की पूजा करें, ऐसे कीजिए ऑनलाइन बुकिंग

तीसरा पड़ाव (Safe Kedarnath Travel Plan From Chennai)

Safe Kedarnath Travel Plan From Chennai3

गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा मिलती है। अगर आपके बुजुर्ग माता-पिता पैदल चढ़ाई नहीं कर सकते हैं, तो वह हेलीकॉप्टर से दर्शन के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा खच्चर और पालकी की सुविधा भी गौरीकुंड से मिलती है, इसलिए आप सुविधा अनुसार किसी से भी यात्रा का प्लान बना सकते हैं। ध्यान रखें कि अगर आप फ्लाइट या हेलीकॉप्टर से सफर करते हैं, तो भी केदारनाथ धाम की यात्रा करने में 4 से 5 दिन का समय बीत जाएगा। क्योंकि, बुजुर्ग माता-पिता के साथ आपको आराम करके आगे बढ़ना होगा। यह केदारनाथ पहंचने का सबसे आसान तरीका है। इससे आपकी यात्रा आसान हो जाएगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।