Amarnath Yatra 2025 Booking: बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए एडवांस बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खुल चुकी हैं। अगर आप बाबा के दर्शन का प्लान कर रहे हैं और बुकिंग तारीख के बारे में जानना चाहते हैं, तो बता दें कि कई लोग रजिस्ट्रेशन करना शुरू दिया है। वे श्रद्धालु जो बाबा के द्वारा पर जाना चाहते हैं वह आधार कार्ड आधारित बायोमेट्रिक तरीके से पंजीकरण करा सकते हैं। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक की 309 ब्रांच, जम्मू कश्मीर की 91 ब्रांच, यस बैंक की 34 ब्रांच व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 99 शाखाओं में बुकिंग प्रोसेस किया जाएगा। इस लेख में जानिए एडवांस बुकिंग के लिए जरूरी दस्तावेज, उम्र सीमा और बुकिंग की आखिरी तारीख क्या है।
वे भक्त जो बाबा के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं, उन्हें बुकिंग करने से पहले आयु सीमा के बारे में जानना जरूरी है। बता दें कि अगर आपकी आयु 13 से कम और 70 से ज्यादा है, तो आप रजिस्ट्रेशन के लिए मान्य नहीं होगी। 13 से 70 साल तक के श्रद्धालु केवल रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Amarnath Yatra: पहली बार अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं, तो इन टिप्स को न करें इग्नोर
बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पहले के ही तरह आधार कार्ड आधारित बायोमेट्रिक तरीके से होगा। वहीं बुकिंग के लिए श्रद्धालु को 150 रुपये शुल्क देना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड के साथ स्वास्थ्य प्रमाणपत्र भी देना होगा। बता दें कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बैंकों की ब्रांच की जानकारी, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के अस्पताल व चिकित्सा केंद्रों के डॉक्टरों की टीमों को जानकारी मुहैया करा दी है। इससे दुनियाभर के भक्त बिना किसी समस्या के अपना हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाकर एडवांस बुकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अमरनाथ यात्रा के लिए अगर आप ग्रुप में जाने का प्लान कर रहे हैं, तो बता दें कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने ग्रुप रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पांच से ज्यादा लोगों के लिए बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को रजिस्टर्ड डाक के जरिए आवेदन फॉर्म भेज कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ग्रुप पंजीकरण के लिए फॉर्म पाने की आखिरी तिथि 20 मई तय की गई है। एक दिन में अधिकतम ग्रुप पंजीकरण की संख्या 30 निर्धारित की गई है। ग्रुप पंजीकरण वाले मेंबर के लिए प्रति व्यक्ति 250 रुपये फीस तय की गई है। बुकिंग करने की आखिरी तिथि 31 मई है।
एनआरआई श्रद्धालुओं के लिए प्रति व्यक्ति रजिस्ट्रेशन फीस 1550 रुपये है। यह फीस श्रद्धालु को पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट में जमा करनी होगी। आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज में हेल्थ सर्टिफिकेट, वैलिड पासपोर्ट और स्कैन फोटोग्राफ चाहिए। विदेशी श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण के लिए अपने डॉक्यूमेंट सीनियर मैनेजर आईटी विभाग पंजाब नेशनल बैंक को भेज सकता है। इसकी जानकारी भक्त बोर्ड की ऑफिशियल साइट https://jksasb.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Amarnath Yatra Registration: घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन करें अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Jagran and herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।