Amarnath Yatra: पहली बार अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं, तो इन टिप्स को न करें इग्नोर

अगर आप भी पहली बार भगवान अमरनाथ जी का दर्शन करने जा रहे हैं, तो फिर सफर को यादगार बनाने के लिए इन जरूरी ट्रैवल टिप्स को भूलकर भी इग्नोर न करें।

 

about amarnath yatra travel tips for beginners

Amarnath Yatra Travel Tips: हिन्दू धर्म मानने वाले लोगों के लिए अमरनाथ एक बेहद ही पवित्र स्थल है। हर साल अमरनाथ की यात्रा लाखों भक्त शामिल होते हैं और भगवान अमरनाथ जी का दर्शन करते हैं।

कहा जाता रहा है कि इस साल 29 जून से भगवान अमरनाथ जी का कपाट खुलेगा और 19 अगस्त तक भक्त दर्शन कर सकेंगे। मंदिर का कपाट खुलते ही भक्तों की भीड़ लग जाती हैं। यहां देश के हर कोने से भक्त पहुंचते हैं।

यह हम सभी को मालूम है कि अमरनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए दुर्गम पहाड़ों से होकर गुगरना पड़ता है। यहां पहुंचने के लिए रास्ते इतने कठिन होते हैं कि हर समय किसी न किसी चीज को लेकर डर बना रहता है।

अगर आप भी पहली बार अमरनाथ यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं, तो फिर इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ट्रैवल टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप यात्रा को सुरक्षित और यादगार बना सकते हैं।

अमरनाथ यात्रा के लिए खुद को पहले तैयार करें

amarnath yatra travel

अमरनाथ यात्रा का प्लान बनाना और यात्रा पर निकले में बहुत बड़ा फर्क होता है। ऐसा नहीं कि, सुबह में उठकर अमरनाथ यात्रा के लिए निकल गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भगवान अमरनाथ जी का दर्शन करना इतना भी आसान नहीं कि एक दिन सब कुछ प्लान कर लिए और निकल गए।

अमरनाथ मंदिर का दर्शन करने के लिए करीब 40 किमी लंबी ट्रेकिंग करनी पड़ती है और ट्रेकिंग में करीब 2-3 दिन भी लग जाते हैं। ट्रेकिंग के दौरान समतल, ऊंचे-ऊंचे पहाड़, खतरनाक चट्टनों, जंगलो और झील-झरनों के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। इसलिए अमरनाथ ट्रेकिंग करना काफी मुश्किल भरा काम होता है। इसलिए यात्रा पर निकलने से पहले कुछ को तैयार करना बहुत जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ें:इन 5 बातों का रखें खास ख्याल जब निकले आप केदारनाथ की यात्रा करने

अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन करवाना न भूलें

amarnath yatra travel tips

अमरनाथ यात्रा कोई आम यात्रा नहीं है। इस यात्रा पर निकलना इतना भी आसान नहीं है, जितना कई लोग सोचते हैं। यात्रा से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, तभी आप इस यात्रा पा जा सकते हैं।

जी हां, यात्रा से एक महीना पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद अमरनाथ यात्रा ट्रस्ट की तरफ से श्रद्धालुओं को यात्रा परमिट जारी किया जाता है, तभी यात्री पर जा सकते हैं। इसके लिए आप https://jksasb.nic.in/ वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।(अमरनाथ यात्रा से जुड़े रोचक तथ्य)

मौसम की जानकारी जरूर रखें

शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमरनाथ मंदिर समुद्र तल से करीब 13 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद है।

हिमालय की गोद में मौजूद होने के चलते यहां का मौसम चंद मिनटों में अपना रूप बदल लेता है। कभी मूसलाधार बारिश होती है, तो कभी तेज धूप निकल जाता है। मूसलाधार बारिश में लैंडस्लाइड या चट्टान टूटकर गिरने का बहुत डर रहता है। लैंडस्लाइड या चट्टान टूटकर गिरने की वजह से कई बार जान-माल का नुकसान होने की खबर आती रहती है।

इसे भी पढ़ें:अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें

यात्रा के लिए गर्म कपड़े पैक करना न भूलें

amarnath yatra registration date

इस साल अमरनाथ मंदिर का कपाट 29 जून 2024 को खुल रहा है, ऐसे में जून और जुलाई के महीने में देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी रहती है, लेकिन अमरनाथ ट्रेकिंग में के दौरान ठंड पड़ती है।

जी हां, हिमालय की गोद में मौजूद होने के चलते मंदिर के आसपास का तापमान बिल्कुल कम रहता है। ऐसे में अगर आप यात्रा के लिए निकल रहे हैं, तो फिर आपको अपने साथ गर्म कपड़ा जरूर पैक करना चाहिए।(5 शिव की गुफाएं)

इन बातों का भी ध्यान रखें

amarnath yatra trek distance

  • अमरनाथ यात्रा का मौसम अचानक से बदल जाता है, ऐसे में अपने विंडचीटर, रेनकोट, वाटरप्रूफ ट्रेकिंग कोट, टॉर्च और वाटरप्रूफ पजामा रखना न भूलें।
  • यात्रा शुरू करने से पहले अपने पास कुछ फास्ट फूड जैसे-बिस्कुट, डिब्बा बंद भोजन, नमकीन आदि पैक करना न भूलें, क्योंकि सफर में ये सब मिलना मुश्किल हो जाता है।
  • अमरनाथ यात्रा पर निकलने से पहले कुछ जरूरी दवाइयों को पैक करना न भूलें। जसी- सर्दी-जुकाम, बुखार, कमर दर्द, पैर दर्द आदि दवाइयों को जरूर पैक करें।
  • अमरनाथ यात्रा पर निकालने से पहले पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि पहचान पत्र जरूर रखें।
  • यात्रा के दौरान कई जगहों पर डेंजर लिखा होता है, ऐसे में उन स्थानों पर जाने से बचना चाहिए।
  • यात्रा के लिए किसी भी शॉर्टकट का इस्तेमाल न करें. क्योंकि यह आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image:

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP