अमरनाथ यात्रा इस साल यानी 2024 में 29 जून से शुरू हो रही है और यह यात्रा 52 दिनों तक चलेगी, जिसका समापन 19 अगस्त को होगा। लाखों श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कुछ चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। अगर आप भी इनमें से हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां घर बैठे मोबाइल से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया दी गई है। असल में अमरनाथ यात्रा यानी बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 अप्रैल से ही चालू हो गई है। यह यात्रा 1 जुलाई से लेकर 31 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी। रजिस्ट्रेशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।
इसे भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2024: कब से खुल रहे हैं चारों धाम के कपाट, जानें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर सभी जानकारियां
अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस प्रति व्यक्ति 150 रुपये है। वेबसाइट पर बताई गई बैंक शाखाओं के जरिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया जा सकता है। अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए, इन दस्तावेजों की जरूरत होती है। किसी अधिकृत डॉक्टर द्वारा जारी वैलिड अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (सीएचसी), आधार कार्ड, 8 अप्रैल, 2024 को या उसके बाद प्राप्त सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वैलिड पहचान पत्र।
अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की उम्र सीमा 13 से 70 साल है। छह हफ़्ते या उससे ज़्यादा दिनों की गर्भवती महिलाओं को अमरनाथ यात्रा करने की अनुमति नहीं है।
जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक या यस बैंक की किसी भी शाखा में जाएं।
इसे भी पढ़ें: अपनी गाड़ी के लिए लेना चाहते हैं वीआईपी नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल फॉर्म, किसी भी नजदीकी बैंक के ब्रांच से मिल जाएगा। फॉर्म में जरूरी जानकारी भरने के बाद, सिग्नेचर करने होंगे। सिग्नेचर से यह वेरीफाई होगा कि आप यात्रा करने के लिए फिट हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।