Amarnath Yatra Registration 2024: घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन करें अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए ऑनलाइन के साथ- साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए, आप नीचे दिए गए इन आसान तरीकों का पालन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।

 
do Amarnath Yatra without registration

अमरनाथ यात्रा इस साल यानी 2024 में 29 जून से शुरू हो रही है और यह यात्रा 52 दिनों तक चलेगी, जिसका समापन 19 अगस्त को होगा। लाखों श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कुछ चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। अगर आप भी इनमें से हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां घर बैठे मोबाइल से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया दी गई है। असल में अमरनाथ यात्रा यानी बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 अप्रैल से ही चालू हो गई है। यह यात्रा 1 जुलाई से लेकर 31 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी। रजिस्ट्रेशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।

अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए, इन कदमों का पालन करें

  • सबसे पहले श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए 'रजिस्टर' पर क्लिक करें।
  • आगे बढ़ने से पहले, सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • अपना नाम, फोन नंबर, और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
  • अपना वैध फोटो, आईडी प्रूफ और मेडिकल सर्टिफिकेट अपलोड करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करें।
  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालें।
  • आवेदन की फीस ऑनलाइन ट्रांसफर करके जमा करें।
  • यात्रा के लिए परमिट डाउनलोड करें।
What is the last date for Amarnath Yatra registration

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की मोबाइल ऐप डाउनलोड की जा सकती है। इसके लिए, इन कदमों का पालन करें

  • अपने फ़ोन में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की ऐप डाउनलोड करें।
  • अगर आप नए यूजर हैं, तो होम पेज को स्किप कर दें।
  • यात्रा से जुड़े निर्देश पढ़ें और फिर नीचे दिए गए Register विकल्प पर क्लिक करें।
  • यात्रा रजिस्ट्रेशन का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां यात्रा के रूट और तारीख का विकल्प आएगा।
  • यात्रा की तारीख चुनें और स्लॉट चेक करें।
  • अपनी पूरी जानकारी भरें।
  • यात्रा के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट भी जरूरी होगा।

इसे भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2024: कब से खुल रहे हैं चारों धाम के कपाट, जानें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर सभी जानकारियां

अमरनाथ यात्रा के लिए कितनी है रजिस्ट्रेशन फीस

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस प्रति व्यक्ति 150 रुपये है। वेबसाइट पर बताई गई बैंक शाखाओं के जरिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया जा सकता है। अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए, इन दस्तावेजों की जरूरत होती है। किसी अधिकृत डॉक्टर द्वारा जारी वैलिड अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (सीएचसी), आधार कार्ड, 8 अप्रैल, 2024 को या उसके बाद प्राप्त सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वैलिड पहचान पत्र।

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की उम्र सीमा 13 से 70 साल है। छह हफ़्ते या उससे ज़्यादा दिनों की गर्भवती महिलाओं को अमरनाथ यात्रा करने की अनुमति नहीं है।

What is last date for Amarnath Yatra registration

अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए, आप इन आसान तरीकों का पालन कर सकते हैं

जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक या यस बैंक की किसी भी शाखा में जाएं।

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेजों को तैयार करें

  • भरे हुए आवेदन पत्र
  • अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
  • आवेदक की स्कैन की गई तस्वीर
  • प्रति यात्री 500 रुपये का पंजीकरण शुल्क (पंजाब नेशनल बैंक में जमा करना होगा)
  • यात्रा के लिए जाने वाले सभी लोगों की फोटो
  • यात्रा पंजीकरण शुल्क (प्रति यात्री 250 रुपये)
  • ग्रुप लीडर का नाम
  • मोबाइल फोन नंबर
  • ईमेल सहित पता

इसे भी पढ़ें: अपनी गाड़ी के लिए लेना चाहते हैं वीआईपी नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल फॉर्म, किसी भी नजदीकी बैंक के ब्रांच से मिल जाएगा। फॉर्म में जरूरी जानकारी भरने के बाद, सिग्नेचर करने होंगे। सिग्नेचर से यह वेरीफाई होगा कि आप यात्रा करने के लिए फिट हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP