VIP Number For Vehicle: अक्सर लोग गाड़ी तो अपनी पसंद की खरीदते हैं पर गाड़ी के लिए मिलने वाला नंबर प्लेट डीलर या कंपनी की तरफ से लेनी पड़ती है, तो क्या आप भी चाहते हैं कि गाड़ी के नंबर प्लेट के लिए अपनी पसंद से रजिस्ट्रेशन करें। तो आपके लिए खुशखबरी है कि अब आप अपनी गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
भारत में, आप अपनी गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर ऑनलाइन तरीके से प्राप्त कर सकते हैं। वीआईपी नंबर प्लेट लेने के लिए कई बार ऐसा भी होता है कि जो नंबर आप लेना चाहते हैं, वही नंबर और भी लोगों को पसंद है, तो ऐसी सिचुएशन में नंबर के लिए बोली लगाई जाती है। इसके बाद वे ग्राहक जो पसंदीदा नंबर के लिए ज्यादा पैसे चुकाते हैं, उसे ये नंबर अलॉट कर दी जाती है। अगर आप घर बैठे वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आप इन तरीकों का पालन कर सकते हैं।
अवेलेबल वीआईपी नंबर ऐसे करें चेक
- वीआईपी नंबर लेने के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब, होम पेज पर Search and Buy Number के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद गाड़ी के नंबर प्लेट के लिए अपने RTO को सिलेक्ट कर लें।
- अपने डिटेल्स के साथ ही कैप्चा कोड भर कर अपनी पसंदीदा वीआईपी नंबर के लिए सर्च करना होगा।
- आखिर में आपको ऐसी किसी नंबर से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: PUC Certificate: घर बैठे गाड़ी का प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऐसे करें अप्लाई
परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं:
- वीआईपी नंबर लेने के लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fancy.parivahan.gov.in पर जाएं।
- यहां पब्लिक यूजर ऑप्शन पर क्लिक करें। साथ ही यूजर के डिटेल्स डाल कर Signup कर लें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आईडी पासवर्ड आएगा।
- अब इस आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
- लॉगिन करने के बाद ही आपको नए पेज पर टॉप राइट कॉर्नर में नंबर पेज पर क्लिक करें।
- फिर अपना आरटीओ और व्हीकल कैटेगरी सिलेक्ट करें।
- इसके बाद अवेलेबल वीआईपी नंबर की लिस्ट प्राइज के साथ सामने आ जाएगी।
- यहां अपनी पसंद का नंबर चुन कर Continue to Register पर क्लिक करें।
- अब अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, पता और आईडी प्रूफ फिल कर लें।
- फिर पेमेंट करें और पेमेंट करने के बाद रजिस्ट्रेशन रिसीप्ट डाउनलोड कर लें।
- नई गाड़ी लेने के बाद अपने डीलर को रजिस्ट्रेशन रिसिप्ट दे कर वीआईपी नंबर लगवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कार की डिलीवरी लेते समय इन चीजों को चेक करना ना भूलें
वीआईपी नंबर के लिए E Auction के तहत लगाएं बोली
वीआईपी नंबर लेने के लिए अगर आप चाहें तो ऑनलाइन ऑक्शन में भी बोली लगा सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले अपने राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद जिस नंबर को लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और E Auction के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
- फिर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें और फॉर्म भरने के बाद पेमेंट कर दें।
- अब बिडिंग प्रोसेस को फॉलो करें।
- टाइमिंग के मुताबिक, आप इसमें अपनी मर्जी से कोई भी अमाउंट देकर इसे शुरू कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप ये भी चेक कर सकते हैं आपके पसंदीदा नंबर के लिए बाकी खरीदारी कितने रुपये देने के लिए राजी हैं।
- इसे भी आप ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण बातें, जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए:
वीआईपी नंबरों के लिए फीस अलग अलग राज्य के हिसाब से तय होता है। आप वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले अपने राज्य के परिवहन विभाग के नियमों और शर्तों को पढ़ लें। अगर आपको वीआईपी नंबर प्राप्त करने में कोई परेशानी हो रही है, तो आप परिवहन विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों