Dublicate Driving License: ड्राइविंग करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना बेहद ही जरूरी है। अगर आपके पास यह दस्तावेज नहीं है, तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है। चालान और टेरैफिक पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए सलाह दी जाती है कि अपने पास हमेशा ओरिजनल लाइसेंस रखें। ऐसे में कई बार लोग लाइसेंस खो जाने पर काफी परेशान हो जाते हैं। लेकिन आपको बता दें, कि परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि आप अपने लाइसेंस का डुप्लीलेंस लाइसेंस अप्लाई कर सकते हैं।
डुप्लीकेट लाइसेंस अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉयक्यूमेंट
जब कभी भी आप डुप्लीकेट लाइसेंस (पेटीएम वॉलेट) अप्लाई करें, तो आप अपने पास इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स को जरूर अपने पास रखें
- डुप्लीकेट फॉर्म आवेदन रिसिप्ट
- ओरिजनल लाइसेंस ( जो भी पास के पास हो)
- खोए हुए लाइसेंस की फोटोकॉपी
- शुल्क
- FIR की फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- उम्र प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाणपत्र
इसे भी पढ़ें-उज्ज्वला 2.0 के तहत लेना चाहती हैं फ्री में गैस सिलेंडर तो कनेक्शन लेने के लिए आज ही करें ऐसे अप्लाई
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने का प्रोसेस
- सबसे पहले परिवाहन विभाग की Sarth Parivahan की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर क्लिक करें।
- अब ऑनलाइन सर्विस को सेलेक्ट करें। इसके बाद Driving License से संबधित सर्विस पर जाएं।
- इसके बाद आप फिर आपको उत्तर प्रदेश राज्य को सेलेक्ट करें। अब उस पर जाकर उत्तर प्रदेश सारथी परिवहन वेबसाइट पर रीडायरेक्ट करें। अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा। पेज पर लिखे Driving Licence पर जाएं और सर्विस डीएल (Renewal/duplicate/AEDL/IDP/Other) पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन सबमिशन के लिए ऑप्शन आएगा। (टेक्स्ट लिखकर ऐसे बनाएं वीडियो)
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने Continue आएगा।
- क्लिक करने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्म तिथि मेंशन करें। अब आपको अपनी डीएल डिटेल दिखेगी।
- अब अपना ड्राइविंग लाइसेंस सेलेक्ट करें और Continue बटन पर क्लिक करें। अब अपने राज्य का नाम और आरटीओ ऑफिस चुनें। फिर Continue पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स दिखाई पड़ेगी। इसे चेक करने के बाद कंफर्म करें।
- अब जब आप नेक्स पेज ओपन करेंगे तो उसमें आपको Select के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको अपने डुप्लीकेट लाइसेंस को कंफर्म करने के लिए क्लिक करना होगा। Continue बटन पर क्लिक करें।
- एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको डुप्लीकेट लाइसेंस अप्लाई करने का रीजन बताना होगा। इसके बाद अब आपको फील्ड फॉर्म की रिसिप्ट डाउनलोड करना होगा। फॉर्म डाउनलोड होने के बाद आपको पेंमेंट करना होगा। पेंमेट करमे के बाद पेमेंट रीसीट डाउनलोड करें।
- इसके बाद इन डॉक्यूमेंट को आरटीओ ऑफिस में जमा करना होगा। कुछ दिनों के बाद आपका डुप्लीकेट लाइसेंस ऑफिस आ जाएगा। वहां पर जाकर आप इसे रिसीव कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सेकंड हैंड आईफोन खरीदते समय गांठ बांध लें ये 5 बातें, कभी नहीं होगा नुकसान
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों