New Ujjwala 2.0 Connection Registration: उज्ज्वला 2.0 योजना के तहत, सरकार गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन और सिलेंडर प्रदान कर रही है। इस योजना के तहत, लाभार्थियों को पहली बार एलपीजी कनेक्शन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा, उन्हें पहले तीन सिलेंडर भी मुफ्त में दिए जाएंगे।
उज्ज्वला 2.0 के तहत कनेक्शन लेने के लिए पात्रता मानदंड
- आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और ध्यान रहें आवेदन केवल महिला ही हो।
- एक ही घर में किसी भी Owned Oil Marketing Companies (ओएमसी) से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- इन श्रेणियों में से किसी से संबंधित वयस्क महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग, एसईसीसी परिवारों (एएचएल टिन) या 14 घोषणा के मुताबिक किसी भी गरीब परिवार के तहत लिस्टेड हैं।

इसे भी पढ़ें: मुफ्त में पाना चाहती हैं गैस कनेक्शन तो इस स्कीम के लिए करें आवेदन
उज्ज्वला 2.0 के तहत कनेक्शन लेने के लिए जरूरत के दस्तावेज
- उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। यह असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं है।
- आवेदक पहचान प्रमाण के तौर पर आवेदक का आधार कार्ड और पते का प्रमाण पत्र जमा करें, अगर आवेदक इस पते पर निवास कर रहा है, जैसा कि आधार में उल्लेख किया गया है। यह प्रक्रिया असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं।
- जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है, उस राज्य द्वारा जारी राशन कार्ड
- दस्तावेज में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार जमा करें।
- बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी

नए उज्ज्वला 2.0 कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाएं।
- अब, apply for New Ujjwala 2.0 Connection के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको गैस सिलेंडर के कनेक्शन दिखाई देंगे। इसमें इंडेन, हिंदुस्तान और भारत जैसी कंपनी में से किसी एक को चुन लें।
- अप्लाइ करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि सभी कंपनियों का केवाईसी प्रोसेस अलग अलग है।
- चुने गए ई-केवाईसी प्रोसेस की प्रक्रिया को पूरा करें।
- इसमें आपको मोबाइल नंबर, आईडी, ईमेल एड्रेस और परिवार से जुड़ी जानकारी देनी होगी।
- फॉर्म सब्मिट करते वक्त आपके पास रेफरेंस नंबर जनरेट होगा।
- गैस कनेक्शन मिलने तक रेफरेंस नंबर को संभाल कर रखें।
- इसके बाद गैस एजेंसी से आपको कॉल आएगा।
- अगर 15 दिन तक कॉल नहीं आता है तो आप किसी भी नजदीकी कंपनी में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर जमा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Mahila Nidhi Scheme: 20 घंटे के अंदर महिलाओं को मिलेंगे 40 हजार रुपए, जानें कैसे
अगर आप भी इस योजना के तहत फ्री गैस सिलेंडर लेना चाहती हैं, तो आपको गैस एजेंसी चरणों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले, आपको अपने नजदीकी एलपीजी वितरक से संपर्क करना होगा।
- वितरक आपको एक आवेदन पत्र देंगे, जिसे आपको भरना होगा।
- आवेदन पत्र में आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज देने होंगे।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद, आपको इसे गैस एजेंसी को जमा करना होगा।
आवेदन पत्र में शामिल होने वाले ये दस्तावेज:
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- लाभार्थी का राशन कार्ड
- लाभार्थी की बैंक खाते की पासबुक
- लाभार्थी का फोटो
आवेदन पत्र जमा करने के बाद, वितरक आपके आवेदन की जांच करेगा। अगर आपका आवेदन सही पाया जाता है, तो आपको एक कनेक्शन नंबर जारी किया जाएगा। इसके बाद, आपको अपने घर पर एलपीजी कनेक्शन और सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे।
उज्ज्वला 2.0 योजना के लिए पात्रता:
- लाभार्थी का परिवार गरीबी रेखा (BPL) से नीचे होना चाहिए।
- लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- लाभार्थी का आधार कार्ड और राशन कार्ड होना चाहिए।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों