बैंक का काम हुआ आसान, अकाउंट नंबर के बिना भी इन तरीकों से कर सकते हैं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन

MMID के इस्तेमाल से ग्राहक अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के माध्यम से पैसे भेजने के साथ साथ और प्राप्त कर सकते हैं।

 
transfer money without bank account number

बैंकिंग सर्विस के लिए जरूर आप भी लम्बी लाइनों में खड़े हुए होंगे। जहां बैंक ट्रांजैक्शन के काम में आपका अच्छा खासा समय खर्च हो जाता है। वहीं, आज के समय में आप मोबाइल ऐप्स से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। लेकिन अगर आप बैंक अकाउंट नंबर भूल गए हैं, तो क्या आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं? कुछ ऐसे सवाल जरूर आपके मन में आते होंगे?

how can i make an online payment without a bank account number

MMID या मोबाइल मनी आइडेंटिफायर एक 7 अंक के कोड होता है, जो बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाता है। यह कोड बैंक अकाउंट को मोबाइल नंबर से जोड़ने में मदद करता है। MMID के इस्तेमाल से ग्राहक अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के माध्यम से पैसे भेजने के साथ साथ और प्राप्त कर सकते हैं।

MMID बैंकिंग के लिए निम्नलिखित तरीकों से फायदेमंद है:

  1. MMID का इस्तेमाल करके, ग्राहक अपने मोबाइल नंबर से बिना अपने बैंक अकाउंट नंबर का खुलासा किए भी पैसे भेजने के साथ साथ प्राप्त कर सकते हैं। इससे धोखाधड़ी और साइबर क्राइम को रोकने में मदद मिलती है।
  2. MMID का इस्तेमाल करके, ग्राहक अपने मोबाइल नंबर से आसानी से और जल्दी से पैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं। यह खास तौर पर उन लोगों के लिए सुविधाजनक की प्रक्रिया है जो अपने बैंक अकाउंट नंबर को याद नहीं रख पाते हैं या जो अक्सर अपना बैंक अकाउंट नंबर खो देते हैं।
  3. MMID का इस्तेमाल करके तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के माध्यम से पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए आमतौर पर कम फीस लिया जाता है।
  4. MMID से पैसे लेने के लिए, आपको अपने बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉग इन करना होगा।
  5. एक बार जब आप लॉग इन हो जाएं, तो आपको "MMID" या "मोबाइल मनी आइडेंटिफायर" विकल्प खोजना होगा।
  6. इस विकल्प को चुनने के बाद, आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  7. एक बार जब आप ये जानकारी दर्ज कर लें, तो आपका बैंक आपको आपका MMID सुविधा मुहैया करेगा।
make an online payment without a bank account number

MMID एक महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधा है जो बैंकिंग को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाती है। अगर आपके पास अभी तक MMID नहीं है, तो अपने बैंक से संपर्क करके आज ही प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में तीन तरह के बचत खाते खुलवा सकती हैं आप, जानिए इनकी खूबियां

ऑनलाइन पेमेंट करने के कई तरीके हैं, भले ही आपके पास बैंक खाता संख्या न हो। यहां कुछ तरीके दिए गए हैं:

मोबाइल वॉलेट का करें इस्तेमाल:

पेटीएम, गूगल पे या फोनपे जैसे मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। सबसे इन ऐप्स को अपने फोन पर डाउनलोड करें और अपने मोबाइल नंबर, नाम और ईमेल पते का उपयोग करके एक खाता बनाएं। फिर, अपने बैंक अकाउंट को अपने मोबाइल वॉलेट से लिंक कर सकते हैं या अपने मोबाइल वॉलेट में पैसे जोड़ें। एक बार जब आपके वॉलेट में पैसे हो जाएं, तो आप ऑनलाइन खरीदारी करते समय वॉलेट के साथ पेमेंट कर सकते हैं।

online payment without a bank account number

प्रीपेड कार्ड का करें इस्तेमाल:

आप प्रीपेड कार्ड का उपयोग करके भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। प्रीपेड कार्ड एक प्रकार का डेबिट कार्ड होता है जिसे आप पहले से पैसे से लोड कर सकते हैं। प्रीपेड कार्ड खरीदने के लिए आप किसी किराना स्टोर, पेट्रोल पंप या ऑनलाइन स्टोर पर जा सकते हैं। एक बार जब आपके पास प्रीपेड कार्ड हो जाए, तो आप ऑनलाइन खरीदारी करते समय प्रीपेड कार्ड के साथ पेमेंट कर सकते हैं।

इसके अलावा नेट बैंकिंग, UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) और कैश ऑन डिलीवरी (COD) के माध्यम से पेमेंट किया जा सकता है। इन तरीकों से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, भले ही आपके पास बैंक अकाउंट नंबर न हो।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP