Paytm Wallet से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना अब और भी आसान हो गया है। Paytm ने हाल ही में अपने वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए एक नया तरीका पेश किया है। इस नए तरीके से आप, बिना किसी चार्ज के अपने पेटीएम वॉलेट से सीधे अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
भारत में Digital India के तहत फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में काफी आसानी के साथ साथ ग्रोथ आई है। इससे अब आपको बैंकों के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ता। आप कहीं भी और कभी भी UPI Payment कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट के लिए आप पेटीएम (Paytm), भारत पे (Bharatpe), BHIM यूपीआई ऐप (UPI Apps) और फोन पे (Phonepe) जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसकी वजह से अब बैंकों में लम्बी लाइनों में लगने से छुटकारा मिल गया है।
असल में पेटीएम एक भारतीय कंपनी है, जो ऑनलाइन भुगतान, ई-कॉमर्स और मोबाइल बैंकिंग सर्विस देती है। पेटीएम भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जानी मोबाइल पेमेंट ऐप में से एक मानी जाती है। नोटबंदी के बाद पेटीएम ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल चलन में आया है।
पेटीएम वॉलेट पेटीएम ऐप के जरिये दी जाने वाला एक डिजिटल वॉलेट है। पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं। आप अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे जमा कर सकते हैं और फिर उन पैसों का इस्तेमाल किसी भी दुकान या कंपनी में क्यू आर की मदद से पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं। शॉपिंग से लेकर टिकट बुकिंग और ऑनलाइन पेमेंट में पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल किया जाता है। कई बार ऑफर में मिले अमाउंट भी पेटीएम वॉलेट में सेव हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: अपने फोन में किस तरह से करें पेटीएम केवाईसी,जानें पूरा तरीका
इस नए तरीके से पैसा ट्रांसफर करने के लिए, आपको अपने बैंक अकाउंट को अपने पेटीएम वॉलेट से लिंक करना होगा।
इसे भी पढ़ें: लैपटॉप हैंगिंग प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स एंड ट्रिक्स
पेटीएम ने यह नया तरीका पेश करके अपने यूजर्स को पैसा ट्रांसफर करना आसान और सुविधाजनक तरीका बना दिया है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।