Wedding Insurance: शादी में हुए ज्यादा खर्च पर कैसे कर सकते हैं क्लेम

शादी एक जीवन भर का यादगार पल होता है, लेकिन कभी-कभी अचानक ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो आपके इस खास दिन को खराब कर सकती हैं। ऐसी हालत से निपटने के लिए, शादी का बीमा होना फाइनेंनशियल सिक्योरिटी होता है।

does wedding insurance cost India

किसी के भी जीवन में शादी एक बहुत बड़ा पड़ाव होता है। शादी करना भी अपने आप में एक इन्वेस्टमेंट माना जाता है। शादी में लाखों का खर्च होता है। थोड़ा भी चूक होने पर लाखों का नुकसान हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि शादी से पहले वेडिंग इंश्योरेंस कराया जाए। ताकि आग, चोरी आदि के नुकसान से बचा जा सकता है। वेडिंग इंश्योरेंस क्लेम करने का पूरा प्रॉसेस क्या है जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकेल।

financial planning before wedding

शादी में मिलने वाली बीमा के फायदे और इसे क्लेम करने की प्रक्रिया

शादी एक जीवन भर का यादगार पल होता है, लेकिन कभी-कभी अचानक ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो आपके इस खास दिन को खराब कर सकती हैं। ऐसी हालत से निपटने के लिए, शादी का बीमा होना फाइनेंनशियल सिक्योरिटी होता है।

अगर आपको याद हो, शाहिद कपूर और अमृता राव की एक फिल्म "विवाह" जो 2006 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म सूरज बड़जात्या द्वारा निर्मित की गई थी। फिल्म की कहानी एक मध्यवर्गीय परिवार की बेटी पूनम यानी अमृता राव की शादी के इर्द-गिर्द घूमती है। पूनम घरेलू लड़की होती है, जिसकी शादी एक अमीर व्यापारी के बेटे प्रेम यानी शाहिद कपूर से तय होती है।

इस फिल्म के आखिर में शादी के दौरान घर में आग लग जाती है, जिसमें पूनम यानी अमृता राव इंजर्ड हो जाती है। आग लगने से घर में रखे सारे सामान जल के राख हो जाते हैं। चुकि, यह एक रचित फिल्म है, ऐसे हादसे अक्सर शादी के घरों में हो सकते हैं। इसलिए, अगर आपने शादी के लिए इंशोरेंस ले रखा है, तो ये आपके लिए किसी भी हादसे या घटनाओं का सामना करने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें: शादी से पहले इस तरह से कर सकती हैं फाइनेंशियल प्लानिंग

benefits of wedding insurance and how to claim it

शादी के बीमा के फायदे:

  • शादी के बीमा से आपको अचानक आए खर्च, जैसे कि कैंसिलेशन, पोस्टपोन, सामान सप्लाई करने वालों की विफलता, मेहमानों के साथ दुर्घटना या चिकित्सा आपात स्थिति आदि के लिए फाइनेंनशियल सिक्योरिटी मिलती है।
  • शादी के बीमा से आप परेशान होना या खतरे से आजादी मिलती है। आप इस खास दिन को बिना किसी चिंता के पूरी तरह से एंज्वाय कर सकते हैं।
  • इवेंट रद्द होना या उसमें रुकावट आना, वेन्यू पर नुकसान होना, शादी में आए लोगों का एक्सीडेंट, आग लगना, भूकंप आ जाना या फिर चोरी होने की स्थिती में बीमा सहायक होती है। इसका प्रीमियम शादी के खर्चे का दो प्रतिशत होता है।
  • शादी के बीमा से आपको फाइनेंनशियल स्पोर्ट होता है, जिससे आप किसी भी तरह के खर्च को आसानी से क्लेम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अगर नहीं है बच्चे की जल्दी और आपसे जब पूछा जाए, कब दे रही हो गुड न्यूज तो आप क्या जवाब देंगी?

benefit of wedding insurance and how to claim it

शादी का बीमा क्लेम करने की प्रक्रिया:

    • किसी भी बीमा पॉलिसी की क्लेम प्रक्रिया अलग-अलग होती है। इसलिए, यह जरूरी होता है कि आप अपनी पॉलिसी के दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें और क्लेम प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। बीमा दो साल के अंतराल तक होती है।
    • किसी भी घटना के होने पर तुरंत अपनी बीमा कंपनी को सूचित करें। देरी से सूचना देने से आपका क्लेम अस्वीकार हो सकता है। इसलिए, शादी के सात दिन में हुई किसी भी ऐसी घटना को 30 दिन के अंदर ही क्लेम किया जा सकता है।
    • क्लेम फॉर्म भरें और सभी दस्तावेज जैसे कि पुलिस रिपोर्ट, मेडिकल रिपोर्ट, शादी कैंसिल करने का नोटिस आदि जमा करें। अगर जरूरी हो, तो बीमा कंपनी द्वारा नियुक्त किए गए इंस्पेक्टर से मदद ले सकते हैं। बीमा कंपनी की क्लेम प्रक्रिया का पालन करें और सभी जानकारी दें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP