शादी से पहले इस तरह से कर सकती हैं फाइनेंशियल प्लानिंग

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको अपनी शादी से पहले किस तरह से फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए। 

what points should i consider for financial planning before wedding in hindi

शादी करने के साथ-साथ कई सारी नई जिम्मेदारियां भी साथ आ जाती हैं इसलिए शादी से पहले आपको फाइनेंशियल प्लानिंग जरूर करनी चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको किन बातों को ध्यान में रखकर शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए ताकि आपको भविष्य में आर्थिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

1)जरूरतों के लिए करें निवेश

financial planning before wedding

घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको पहले से फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए। अगर आप अपने पार्टनर के साथ बैठ कर कुछ चीजों पर फोकस करके प्लानिंग करेंगी तो आपको निवेश करने में भी आसानी होगी। शादी से पहले इस बात पर आपको चर्चा अवश्य करनी चाहिए कि घर के लिए मुख्य रूप से कौन-कौन सी जरूरतें हैं जो आपको और आपके पार्टनर को साथ मिलकर पूरी करनी है।

अगर आप इस बारे में शादी से पहले प्लानिंग कर लेंगी तो आपको भविष्य में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानिए बुरे वक्त में ऐसे दें अपने पति का साथ ताकि और भी गहरा हो जाए आपका रिश्ता

2)कमाई करने का तरीका

आपको और आपके पार्टनर को यह समझना जरूरी है कि आपकी शादी के बाद खर्च बढ़ सकते हैं इसलिए आपको दूसरे कमाई के जरिये पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर आप शादी के बाद जॉब घर से ही करना चाहती हैं तो आप कोई फ्रीलांस जॉब भी कर सकती हैं इससे आपकी अच्छी कमाई होने के साथ-साथ बचत भी होती रहेगी।

इसके अलावा आपको एक्स्ट्रा कमाई करने के लिए स्किल भी डेवेलोप करनी होंगी। आपको अपने पार्टनर के साथ इस विषय पर भी बात करनी चाहिए कि आप अपनी सैलरी में से साथ में कितना आगे के लिए निवेश करना चाहते हैं और फिर उस हिसाब से आप अपनी सेविंग्स को प्लान कर सकती हैं। आपको बता दें क कई कपल्स बिना सेविंग्स के ही खर्च करते रहते हैं जिससे उन्हें बाद में कई बार आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए आपको पहले से सेविंग्स को ध्यान में रखकर खर्चा करना होगा।

इसे भी पढ़ें: अगर नहीं है बच्चे की जल्दी और आपसे जब पूछा जाए, कब दे रही हो गुड न्यूज तो आप क्या जवाब देंगी?

3) इंश्योरेंस प्लान या म्यूचुअल फंड का कर सकती हैं चुनाव

अगर आपको किसी इंश्योरेंस प्लान को सेलेक्ट करने का मन है और आप अपनी और अपने पार्टनर की सुरक्षा को लेकर इंश्योरेंस प्लान लेती हैं तो वह आप दोनों के लिए लाभदायक होगा। वहीं अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहती हैं तो वह भी पैसों को सेव करने का एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है।

आपको अपने पार्टनर के साथ इस बात को खुलकर करना चाहिए कि आप किसमें निवेश करने में ज्यादा कंफर्टेबल हैं और फिर आप कई सारे फायदे और नुकसान को देखकर चुनाव कर सकती हैं।

इस तरह से आपको अपनी शादी से पहले पार्टनर के साथ मिलकर फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP