Term Insurance Plan: टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले इन 4 बातों का रखें खास ख्याल

अगर आप टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने की सोच रहें हैं तो उससे पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। 

points to consider before buying term plan

जीवन में कई बार मुसीबत बिना बताये ही आ जाती हैं अगर आप उस समय से पहले कई तरह के बीमा करवाते हैं तो आगे चलकर आपको कोई आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। टर्म इंश्योरेंस भी इस आर्थिक परेशानी से निपटने के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होता है।

कई बार लोग घर खरीदने के लिए, अपने बच्चों की शादी के लिए टर्म लाइफ इंश्योरेंस की मदद लेते हैं। अगर आप भी टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान लेने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको कुछ बातें जानना जरूरी है ताकि भविष्य में आपको कोई परेशानी न हो।

जानिए क्या होते है टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान के फायदे?

what to check before buying term plan

आपको बता दें कि कई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना में एक टर्म इंश्योरेंस प्लान ऐसे प्रीमियम पर उपलब्ध हो जाता है जिसका खर्च आप आसानी से उठा सकते हैं इसलिए यह एक बेहतर ऑप्शन साबित होता है। साथ ही ऑफलाइन की तुलना में इसका प्रीमियम भी कम हो सकता है।

यहीं नहीं कई सारे इंश्योरेंस के बारे में विशेषताओं को समझना मुश्किल होता है लेकिन टर्म इंश्योरेंस प्लान के बारे में आप काफी आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी डेथ बेनिफिट भी देते हैं। इन सभी कारणों की वजह से टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान ज्यादा बेहतर माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: पीएफ और पीपीएफ में क्या है फर्क और कितना फायदा होता है इनसे, जानिए

1)कब ले सकते हैं कवर?

आपको अपनी जरूरतों के हिसाब से टर्म प्लान लेने पर विचार करना चाहिए। आपको अपनी हर साल की आय से कम से कम 8 से 10 गुना का बीमा कवर लेना चाहिए। फिर आप अपने हिसाब से बीमा कवर को बढ़ा सकते हैं। आपको बता दें कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ आपको टर्म इंश्योरेंस की अधिक जरूरत है। इसलिए कोशिश करें कि टर्म इंश्योरेंस की अवधि आपको ज्यादा रखनी चाहिए।

2)नॉमिनेशन का रखें ध्यान

आपको टर्म प्लान लेने पर विचार करने से पूर्व ही यह भी सोचना चाहिए कि आपके बाद बीमा की रकम किसे मिलनी चाहिए क्योंकि कई लोग अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान को परिवार के लिए ही लेते हैं इसलिए यह निर्धारित करना चाहिए कि किसका नाम नॉमिनी के लिए आपको रखना है।

इसे जरूर पढ़ें:बढ़ेगी टैक्स फ्री ग्रेच्युटी की सीमा और मिलेगा महिलाओं को ये फायदा

3)टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले करें यह काम

अगर आप टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने जा रहें है तो आपको कई सारी कंपनियों से कंपेयर भी करना चाहिए। इससे आपको यह पता चलेगा कि कौन सा सही टर्म इंश्योरेंस प्लान आपके हिसाब से सही हो सकता है।

आपको बता दें कि लाइफ कवर के लिए अलग -अलग व्यक्ति से बीमा कंपनी अलग चार्ज कर सकती है। इसके अलावा आप ऑनलाइन वेबसाइट पर भी अलग-अलग फीचर की तुलना कर सकते है।

इन सभी टिप्स को आपको ध्यान में रखकर टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान लेने चाहिए।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP