herzindagi
pune to vaishno devi katra follow these 5 smart travel tips for budget trip

पुणे से वैष्णो देवी का दर्शन 10 हजार में कर सकती हैं आप, बस इन 5 बातों का रखें ध्यान

पहले आपको तय करना होगा कि आपको यात्रा किससे करनी है। आप पहले से ही यह तय करें कि किन-किन चीजों पर कितना खर्च होगा, जैसे ट्रेन का टिकट, भोजन, होटल, लोकल ट्रांसपोर्ट और प्रसाद आदि। अगर आप थोड़ी समझदारी से बजट बनाएं, तो यह यात्रा कम बजट में हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-08-13, 18:50 IST

पुणे से वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे लोग बजट में यात्रा कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अच्छी प्लानिंग की जरूरत होगी। अगर आप अपने खर्चों पर ध्यान रखती हैं, तो आराम से इस ट्रिप को पूरा करके आ सकती हैं। आपको केवल कुछ खर्चों पर ध्यान देना होगा। अक्सर लोग बिना किसी योजना के यात्रा पर निकल जाते हैं। ऐसे में वे रास्ते में बिना किसी जरूरत के भी खर्चे करते रहते हैं, क्योंकि उन्हें हिसाब का कुछ पता नहीं होता। वह लगातार खर्चे करते रहते हैं। इसके बाद जब ट्रिप खत्म होने के बाद खर्चों का हिसाब लगाते हैं, तो रकम उम्मीद से कहीं ज्यादा निकलती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ जरूरी बातें बताएंगे।

वैष्णो देवी दर्शन की यात्रा के दौरान किन बातों का रखें ध्यान?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको साधन का चयन करना होगा। ध्यान रखें कि पुणे से सीधी ट्रेनें ज्यादा नहीं है। इसलिए आपको पहले आप IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुकिंग करनी होगी। ट्रेन से कटरा पहुंचने में लगभग 2 दिन लग सकते हैं। इसलिए खाने के खर्च पर भी आपको ध्यान होना होगा।
  • पहले आपको स्लीपर कोच में आने-जाने की टिकट लेनी होगी। एक तरफ की टिकट का खर्च लगभग 800 रुपये से 900 रुपये तक है।
  • इसके बाद आप पहले दिन ट्रेन के लिए खाना साथ लेकर जाएं और दूसरे दिन आप बाहर के खाने पर खर्च करें। आपको ट्रेन में खाने पर लगभग 500 रुपये का बजट लेकर चलना है। एक व्यक्ति के लिए ट्रेन में खाने का खर्च 500 रुपये बहुत है।

इसे भी पढ़ें-Hyderabad To Udupi Trip: 15 से 30 अप्रैल के बीच बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो हैदराबाद से शुरू हो रहे इस टूर पैकेज का बजट देख लें

pune to vaishno devi katra follow these 5 smart travel tips for budget tripss

  • कटरा पहुंचने के बाद अगर आप होटल लेते हैं, तो आपको लगभग 1500 रुपये से 2000 रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह ट्रेन की आने-जाने की टिकट 1600 रुपये+ ट्रेन में आते-जाते हुए खाने का खर्च 1500+ 2000 होटल= लगभग 5500 रुपये आपके इन चीजों पर खर्च होंगे।
  • इसके बाद आप प्रसाद और पैदल यात्रा के दौरान खाने पर भी खर्च करेंगे। इसपर आप आराम से 3000 रुपये खर्च कर सकते हैं।
  • इस तरह 10 हजार में यह ट्रिप पूरा आसानी से किया जा सकता है। पहले जरूरी खर्चों के लिए पैसे अलग रख लें। इसके बाद बचे हुए पैसों को आप शॉपिंग करने या खाने पर खर्च कर सकती हैं। आईआरसीटीसी के टूर पैकेज से भी आप घूमने जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- जुलाई में लद्दाख घूमने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, मात्र 50 हजार में 6 दिनों के लिए होटल के साथ फ्लाइट की टिकट और खाना भी मिलेगा

 

pune to vaishno devi katra follow these 5 smart travel tips for budget tripsss

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।