herzindagi
ladakh tour package under 50000 budget in july

जुलाई में लद्दाख घूमने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, मात्र 50 हजार में 6 दिनों के लिए होटल के साथ फ्लाइट की टिकट और खाना भी मिलेगा

IRCTC का यह टूर पैकेज भरोसेमंद है। क्योंकि, इसमें आपको पहले ही सभी सुविधाओं के बारे में बता दिया जाता है। जो सुविधाएं वेबसाइट पर लिखी गई हैं, वहीं सुविधाएं आपको पैकेज में मिलती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-11, 19:51 IST

लद्दाख का सफर इतना आसान नहीं है। इसलिए कई लोग यह सफर टूर पैकेज से पूरा करने का प्लान बना रहे हैं। पहले निजी टूर पैकेज की सुविधा ही यात्रियों को मिलती थी, लेकिन अब भारतीय रेलवे की तरफ से भी टूर पैकेज लाइव होने लगा है। IRCTC ने लद्दाख का टूर पैकेज अभी केवल कुछ लोकेशन से ही शुरू किया है। वेबसाइट पर आपको केवल मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली और चेन्नई से ही पैकेज मिलेंगे। आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

दिल्ली से शुरू हो रहे टूर पैकेज

  • इस पैकेज की आप दिल्ली से फ्लाइट ले पाएंगे।
  • पैकेज में आपको लेह, शाम वैली, नुब्रा, तुरतुक और पैंगोंग घुमाया जाएगा।
  • आप इन सभी जगहों से टिकट ले सकते हैं।
  • पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
  • 26 जुलाई से इसकी शुरुआत हो रही है, जिसके बाद आप वीकली इससे यात्रा कर पाएंगी।
  • पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा कराई जाएगी और आगे जाकर बस मिलेगी।
  • पैकेज का नाम DISCOVER LADAKH WITH IRCTC- LTC APPROVED है।
  • पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज में अभी 30 सीट्स बची हैं, आप समय रहते इसकी बुकिंग कर सकती हैं।
  • पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में रात गुजारने का मौका मिलेगा।
  • यह पैकेज जुलाई से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगा।

इसे भी पढ़ें-Hyderabad To Udupi Trip: 15 से 30 अप्रैल के बीच बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो हैदराबाद से शुरू हो रहे इस टूर पैकेज का बजट देख लें

 

ladakh tour package under 50000 budget in july1

पैकेज फीस

  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 46,200 रुपये है। लेकिन परिवार के साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज आपके लिए फायदेमंद है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 40,500 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 39,900 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 38,500 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

ladakh tour package under 50000 budget in july1

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • एयर इंडिया एयरलाइंस से दिल्ली - लेह - दिल्ली के लिए फ्लाइट टिकट का खर्च शामिल होगा।
  • लेह में होटल में 3 रातें, नुब्रा में टेंट में 2 रातें और पैंगोंग में टेंट में 1 रात गुजारने का खर्च शामिल होगा।
  • फ्लाइट में दोनों तरफ खाना मिलेगा।
  • घूमने के लिए शेयरिंग वाहन मिलेगा।
  • 6 दिन नाश्ता, 6 दिन दोपहर का भोजन और 6 दिन रात का खाना मिलेगा।
  • टूर गाइड भी मिलेगा।
  • इनर लाइन परमिट की सुविधा
  • प्रत्येक यात्री को प्रतिदिन 1 पानी की बोतल।
  • नुब्रा और पैंगोंग की ओर जाने वाले वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर केवल आपातकालीन स्थिति में मिलेगा।
  • जीएसटी और अन्य सभी लागू कर शामिल होंगे।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें-Murudeshwara में महादेव के दर्शन का बना रहे हैं प्लान, तो इस टूर पैकेज से जाएं

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।