Hyderabad To Udupi Trip: 15 से 30 अप्रैल के बीच बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो हैदराबाद से शुरू हो रहे इस टूर पैकेज का बजट देख लें

IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर इस समय हैदराबाद से कई टूर पैकेज लाइव किए गए हैं। हैदराबाद से घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए यह पैकेज फायदेमंद हो सकते हैं।
hyderabad to udupi trip 15 to 30 april irctc tour package cost

हैदराबाद से शुरू हो रहे इस टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को भारतीय रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर पहले ही लाइव कर दिया है। इसमें आप अपनी यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी को पढ़ सकते हैं। अगर आपको पैकेज के बारे में कुछ और जानकारी चाहिए, तो आप रेलवे की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके भी पता कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हैदराबाद से उडुपी के लिए शुरू हो रहे टूर पैकेज के बारे विस्तार से जानकारी देंगे। इस पैकेज के शुरू होने के बाद आप हर मंगलवार इससे यात्रा कर पाएंगे।

हैदराबाद से उडुपी टूर पैकेज

hyderabad to udupi trip 15 to 30 april irctc tour package costिने्ं

  • इस पैकेज में आपको धर्मस्थल, मैंगलोर, श्रृंगेरी और उडुपी घूमने का मौका मिलेगा।
  • इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से हो रही है।
  • पैकेज के लिए टिकट आप बुक कर सकते हैं, लेकिन यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी। इसके बाद आप हर मंगलवार टिकट बुक कर पाएंगे।
  • पैकेज का नाम DIVINE KARNATAKA है। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

पैकेज फीस

hyderabad to udupi trip 15 to 30 april irctc tour package costSS

  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 19190 है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 17110 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 11430 रुपये है।
  • इस हिसाब से इस पैकेज से यात्रा करने पर पैकेज फीस लगभग 50000 तक पहुंच जाएगा।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

hyderabad to udupi trip 15 to 30 april irctc tour package co

  • स्लीपर और एसी कोच दोनों से टिकट बुक करने का ऑप्शन मिलेगा। आप अपने बजट के हिसाब से चयन कर सकते हैं।
  • नाश्ते के साथ 3 रातों के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
  • ध्यान रखें लंच और डिनर के लिए अलग से पैसे देने होंगे।
  • ट्रेन में यात्रा के दौरान कोई भोजन नहीं मिलेगा।
  • घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा मिलेगी।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP