How To Book Online Puja For Kedarnath To Badrinath: सनातन काल से चार धाम की यात्रा काफी शुभ और पवित्र मानी जाती है। इसलिए हर साल लाखों भक्त गंगोत्री और यमुनोत्री से लेकर केदारनाथ और बद्रीनाथ का दर्शन करने पहुंचते हैं।
चार धाम यात्रा करना कई लोगों के लिए आसान नहीं होता है, क्योंकि करीब 11 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर चढ़ाई करनी पड़ती है। जब कोई 11 हजार फीट की ऊंचाई पर नहीं चढ़ पाता है, तो वो ऑनलाइन भी दर्शन कर सकता है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे केदारनाथ और बद्रीनाथ की ऑनलाइन पूजा कर सकते हैं। इसके अलावा यह भी बताने जा रहे हैं कि ऑनलाइन पूजा के लिए कैसे बुकिंग कर सकते हैं।
चार धाम की यात्रा कब से शुरू हो रही है?
चार धाम पूजा की ऑनलाइन बुकिंग से पहले यह जान लेते हैं कि चार धाम की यात्रा की शुरुआत कब होने वाली है। दरअसल, इस साल 30 अप्रैल से चार धाम की यात्रा शुरू होने वाली है। 30 अप्रैल से भक्तों के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल जाएंगे। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।
ऑनलाइन पूजा बुकिंग कब से शुरू है?
आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि केदारनाथ और बद्रीनाथ की ऑनलाइन पूजा 10 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू है। भक्त अगर घर बैठे भगवान का दर्शन करना चाहते हैं, तो आसानी से बुक कर सकते हैं।
ऑनलाइन पूजा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद पूजा करवाने वाले नाम के व्यक्ति से मंदिरों में पूजा की जाती है। पूजा होने के बाद केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का प्रसाद भी भेजा उनके घर भेजा जाता है।
चार धाम के लिए ऑनलाइन पूजा कैसे बुक करें?
- चार धाम पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने से पहले आपको बदरी केदार मंदिर समिति की वेबसाइट badrinathkedarnath.gov.in पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको खुद को रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद पूजा की तारीख, पाठ, कौन सी पूजा आदि सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद पूजा किस के नाम से होने वाली है, उसका नाम, पता और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करना होगा।
- अब अंत में ऑनलाइन पूजा के लिए फीस जमा करने के बाद रसीद डाउनलोड करना होगा।
चार धाम में ऑनलाइन कौन-कौन सी पूजा होती है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चार धाम ऑनलाइन पूजा तरह-तरह की होती है। जैसे- बद्रीनाथ में महाभिषेक और अभिषेक पूजा होती है। इसके अलावा, चांदी आरती, गीत गोविंद पाठ भी होता है।
इसके अलावा, केदारनाथ में रुद्राभिषेक और सायं कालीन आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन पूजा पाठ के बाद आपके पते पर प्रसाद और भोग भेज दिया जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz,uttrakhand
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों