How To Book Helicopter For Kedarnath 2025: हिमालय की हसीन वादियों में स्थित सबसे पवित्र और प्रसिद्ध शिव मंदिर का नाम लिया जाता है, तो उसका नाम 'केदारनाथ मंदिर' है।
हिमालय की गोद में मौजूद केदारनाथ मंदिर पिछले छह महीने बंद रहने के बाद अब 2 मई 2025 से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायगा। सबसे पवित्र हिंदू तीर्थ स्थलों में शामिल केदारनाथ को चार धाम में से एक माना जाता है। इसलिए यहां लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं।
समुद्र तल से करीब 11 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर मौजूद केदारनाथ मंदिर का दर्शन करने के लिए कोई पैदल जाता है, तो कोई पिट्टू के सहारे तो कई लोग हेलीकॉप्टर बुक करके भी जाते हैं।
अगर आप भी केदारनाथ मंदिर का दर्शन करने हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाना चाहते हैं, तो हेलीकॉप्टर बुक करने का पूरा प्रोसेस जान लीजिए ताकि आपको कोई परेशानी न हो।
कब से बुक होगा हेलीकॉप्टर सेवा
केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुक करने से पहले यह मालूम रहना चाहिए कि कब से बुकिंग शुरू हो रही है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 8 अप्रैल से IRCTC की वेबसाइट पर हेलीकॉप्टर के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि हेलीकॉप्टर के माध्यम से आप श्री हेमकुंड साहिब के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि यह हेली यात्रा 2 मई से लेकर 31 मई 2025 तक की यात्राओं के लिए खुलेगी।
इसे भी पढ़ें:Good Friday Weekend: गुड फ्राइडे लॉन्ग वीकेंड में देश की इन ठंडी जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
हेलीकॉप्टर बुक करने से पहले करें ये काम
अगर आप सोच रहे हैं कि केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुक करना आसान है, तो फिर आप गलत हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेलीकॉप्टर की बुकिंग करने से पहले आपको केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर पर जाकर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ सकती है।
केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर कैसे बुक करें
केदारनाथ मंदिर दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक करना बहुत ही आसान है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) हेलीयात्रा वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको लॉगइन करना होगा और होली यात्रा ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- जैसे ही आप होली यात्रा ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे, तो आपसे चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन नंबर पूछा जाएगा।
- चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद आपको फ्लाइंग डेट्स और टाइम स्लॉट सेलेक्ट करके सबमिट करना होगा।
- जैसे ही आप जानकारी भाकर पेमेंट करेंगे, तो आपके मोबाइल पर वन-टाइम पासवर्ड जाएगा, जिसे डालकर वेरीफाई करना होगा और आपका टिकट बुक हो जाएगा।
- टिकट बुक होने के बाद आप प्रिंट आउट निकलवा लीजिए, क्योंकि यात्रा पर टिकट का हार्ड कॉपी मांगा जाता है।
केदारनाथ हेलीकॉप्टर का किराया
अब आपको केदारनाथ हेलीकॉप्टर सर्विस का किराया भी बता देते हैं ताकि टिकट बुक करने से पहले आपको किराया मालूम हो।
सिरसी से केदारनाथ के लिए करीब 6, 061 रुपये, फाटा से केदारनाथ के लिए करीब 6,063 रुपये और गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए करीब 8,533 रुपये। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यह किराया प्रति यात्री किराया आने व जाने का है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],himalayanheli.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों