herzindagi
image

Good Friday Long Weekend: गुड फ्राइडे लॉन्ग वीकेंड में देश की इन ठंडी जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

Good Friday Long Weekend: अगर आप भी अप्रैल में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अप्रैल में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड में देश की इन ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-17, 11:16 IST

Best Places To Visit In Good Friday: अप्रैल साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने लगती है। जब अप्रैल में गर्मी चिलचिलाती गर्मी पड़ती है, तो कई लोग ठंडी-ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाते हैं।

घूमने-फिरने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले छुट्टियां देखते हैं। अगर लंबी छुट्टी रहती है, तो कई लोग अप्रैल में हिमाचल से लेकर उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर से लेकर लद्दाख की ठंडी जगहों पर मौज-मस्ती करने पहुंच जाते हैं।

अगर आप भी अप्रैल में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अप्रैल में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड में अपनों के साथ ठंडी हवाओं के बीच में पहुंच सकते हैं। इस आर्टिकल में यह जान लेते हैं कि अप्रैल में कब लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है।

अप्रैल में गुड फ्राइडे लॉन्ग वीकेंड कब है? (April Good Friday Weekend)

April Good Friday Weekend

  • 17 अप्रैल - गुरुवार, (ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
  • 18 अप्रैल - शुक्रवार, (गुड फ्राइडे की छुट्टी है)
  • 19 अप्रैल - शनिवार, (वीकेंड की छुट्टी)
  • 20 अप्रैल - रविवार, (वीकेंड की छुट्टी)

अगर आप ऑफिस से सिर्फ 1 दिन यानी, 17 अप्रैल को छुट्टी लेते हैं, तो आप पूरे 4 दिनों तक घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप 17 अप्रैल को छुट्टी नहीं भी लेते हैं, तो आप 18 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल यानी 3 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। इस लॉन्ग वीकेंड में देश की इन ठंडी जगहों को डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

औली (Auli)

Auli

अगर आप अप्रैल की तपती गर्मी में उत्तराखंड की हसीन वादियों में ठंडी हवाओं के बीच में घूमने प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको औली पहुंच जाना चाहिए। औली, उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन्स में से एक है। औली को स्कीइंग डेस्टिनेशन के नाम से भी जाना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने औली की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करते हैं। अप्रैल में औली का तापमान 10 °C 20 °C के बीच में रहता है। अप्रैल में यहां कई लोग सिर्फ ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें: Hidden Gems In Maharashtra: क्या आपने महाराष्ट्र की इस खूबसूरत जगह का दीदार किया? जल्दी से बनाएं ट्रिप

नारकंडा (Narkanda)

Narkanda

समुद्र तल से करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद नारकंडा, हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत और प्रसिद्ध हिल स्टेशन्स में से एक है। इस हिल स्टेशन की खूबसूरती देखने विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।
नारकंडा प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। अप्रैल में नारकंडा का तापमान 10 °C 20 °C के बीच में रहता है, इसलिए अप्रैल में यहां कई लोग ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। नारकंडा की सबसे प्रसिद्ध जगह हाटू पीक को एक्सप्लोर करना कतई न भूलें।

बेताब वैली (Betaab Valley)

Betaab Valley

जम्मू कश्मीर में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले श्रीनगर, पहलगाम, सोनमर्ग या गुलमर्ग का ही नाम लेते हैं, लेकिन बेताब वैली का कोई जिक्र नहीं करता है। बेताब घाटी जम्मू कश्मीर का एक बहुत ही लोकप्रिय और मनमोहक पर्यटन स्थल है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरनों के बीच में स्थित बेताब वैली पर्यटकों के लिए स्वर्ग का काम करती है। अप्रैल में यहां का तापमान भी बहुत कम करता है। बेताब वैली को एक खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी प्रसिद्ध है।

इसे भी पढ़ें: Best Places Near Jhansi: वीकेंड में झांसी के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

मुनस्यारी (Munsyari)

Munsyari

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित, तिब्बत की सीमा से सटा हुआ मुनस्यारी हिमालय की गोद में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। मुनस्यारी को उत्तराखंड का 'छोटा कश्मीर' भी माना जाता है।
मुनस्यारी प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। मुनस्यारी से हिमालय की चोटियों, नंदा देवी, त्रिशूल और पंचचूली के लुभावने दृश्यों को करीब से देखा जा सकता है। अप्रैल में यहां का तापमान 10 °C 15 °C के बीच में रहता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
साल 2025 में गुड फ्राइडे कब है?
साल 2025 में गुड फ्राइडे 18 अप्रैल को है
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।