Maharashtra Hidden Places: देश के पश्चिम भाग में स्थित महाराष्ट्र देश के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक माना जाता है। इस खूबसूरत राज्य का गठन साल 1960 में किया गया था। इस राज्य को पर्यटन केंद्र का हब भी माना जाता है।
महाराष्ट्र देश का एक ऐसा राज्य है, जो एक तरफ अरब सागर और दूसरी तरफ ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है। इसलिए इस राज्य में हर महीने हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
महाराष्ट्र में घूमने की बात होती है, तो कई लोग मुंबई, लोनावावा, माथेरान, खंडाला, पुणे और महाबलेश्वर जैसी चर्चित जगहों पर ही घूमने पहुंचते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में ऐसी अन्य और भी कई जगहें मौजूद हैं जो पर्यटकों की नजर से दूर है। जैसे- यवतमाल।
इस आर्टिकल में हम आपको यवतमाल की खासियत से लेकर खूबसूरती और आसपास में स्थित कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
यवतमाल की खासियत जानने से पहले आपको बता दें कि यवतमाल महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में स्थित एक खूबसूरत है। इसे महाराष्ट्र का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है, जहां बहुत कम पर्यटक ही घूमने के लिए जाते हैं।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यवतमाल, महाराष्ट्र के वर्धा से करीब 69 किमी, अमरावती से करीब 92 किमी और और नागपुर से करीब 154 किमी दूर स्थित है। मुंबई से यवतमाल की दूरी करीब 600 किमी से अधिक है।
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ से 300 किमी के आसपास में स्थित रोमांटिक जगहें, वीकेंड में बनाएं पार्टनर संग ट्रिप
महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में स्थित यवतमाल एक छोटी, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और शांत वातावरण वाली जगह है। यवतमाल को कई लोग कॉटन सिटी के नाम से भी जानते हैं, क्योंकि यहां कॉटन की उपज बहुत होती है।
यवतमाल को प्रकृति का घर भी माना जाता है। यहां स्थित वन्यजीव अभयारण्य और नदी-तालाब खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यह शहर अपनी संस्कृति के लिए भी प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि यवतमाल अपने अनोखे नवरात्रि उत्सव के लिए सबसे अधिक जाना जाता है।
यवतमाल सैलानियों के लिए स्वर्ग का काम करता है। खासकर, जो पर्यटक प्रकृति से प्रेम करते हैं, उनके लिए यहां स्वर्ग का काम करता है। यहां स्थित वन्यजीव अभयारण्य, नदी-तालाब, प्राचीन मंदिर और हरियाली सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।
यवतमाल अपने शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है। इसलिए यहां कई लोग शहर की भाग-दौड़ भरी जिंदगी से दूर सुकून का पल बिताने के लिए पहुंचते हैं। यवतमाल पानी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। वीकेंड में सबसे अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
यवतमाल में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद आप बार-बार घूमना चाहेंगे। इन जगहों पर आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ भी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
यवतमाल में जब किसी शानदार और चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले पैनगंगा वन्यजीव अभयारण्य ही पहुंचते हैं। पैनगंगा वन्यजीव अभयारण्य यवतमाल और नांदेड़ जिलों के बीच पैनगंगा नदी के दोनों किनारों पर स्थित है। यहां आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Good Friday पर नोएडा से पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये जगहें हैं बेस्ट, 10 हजार में घूमकर आ जाएंगे वापस
यवतमाल जिले में बहने वाघाडी नदी, एक प्रमुख पर्यटन स्थल का भी काम करती है। इस नदी के किनारे-किनारे आपको सिर्फ और सिर्फ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। मानसून में इस नदी की खूबसूरती चरम पर होती है।
यवतमाल में पैनगंगा वन्यजीव अभयारण्य और वाघाडी नदी के अलावा, पंडारकवाड़ा तहसील में स्थित टिपेश्वर वन्यजीव अभयारण्य और वाघाडी बांध को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],content.jdmagicbox.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।