Good Friday पर नोएडा से पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये जगहें हैं बेस्ट, 10 हजार में घूमकर आ जाएंगे वापस

नोएडा से अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो कोशिश करें कि आप 300 से 400 किमी के अंदर घूमने का प्लान बनाएं। क्योंकि, इतनी दूरी में आप 2 से 3 दिन का ट्रिप आसानी से पूरा कर सकते हैं।
couples places to visit on good friday under 10000 budget

कपल्स अक्सर घूमने के लिए कम बजट वाले जगहों की तलाश करते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्हें अपना खर्च भी मैनेज करना होता है। अगर साल में 2 से 3 बार अगर ट्रिप प्लान करना है, तो कपल्स अक्सर सस्ती जगहों की तलाश करते हैं। इसके साथ ही, वह ऐसे समय पर घूमने जाते हैं, जब उन्हें ऑफिस से एक्स्ट्रा छुट्टी न लेनी पड़े। अगर आप नोएडा से कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो गुड फ्राइडे के मौका पर आप घूमने का प्लान बना सकते हैं। क्योंकि, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को घूमने के लिए आपको एक्स्ट्रा छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको नोएडा से कम बजट में घूमने के लिए कुछ जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

नोएडा से बजट में कहां घूमने जा सकते हैं?

couples places to visit on good friday under 10000 budgetS

नोएडा से आप 10 हजार में ऋषिकेश घूमकर आ सकते हैं। यह ऊंचाई पर नहीं है, तो आपको यात्रा में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। आप ट्रेन, बस और अपनी गाड़ी से भी जा सकते हैं। लेकिन अपनी गाड़ी से जाना आपको महंगा पड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप नोएडा से बस लेकर ऋषिकेश पहुंचे। बस से जाने पर प्रति व्यक्ति आने-जाने का खर्च लगभग 800 से 1000 रुपये तक आएगा। इसके साथ ही होटल आपको 700 से 1000 रुपये में मिल जाएगा। इसलिए 2 दिन का ट्रिप 10 हजार में आसानी से हो सकता है।

नोएडा से 10 हजार में आप अमृतसर का भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। दोनों के बीच की दूरी लगभग 481 किमी है। पहुंचने में आपको लगभग 8 से 9 घंटे का समय लग सकता है। इसलिए आप ट्रेन से यात्रा का प्लान बना सकते हैं। अमृतसर में आपको होटल लगभग 1000 से 1200 रुपये में मिल जाएगा। इसके साथ ही नोएडा से आने-जाने का खर्च लगभग प्रति व्यक्ति ट्रेन के स्लीपर कोच में 300 से 400 रुपये तक एक तरफ का आएगा। इस हिसाब से आप 10 हजार में आराम से 2 दिनों का ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Places Near Mussoorie: मसूरी के पास में स्थित इन शानदार जगहों पर उमड़ रही है भीड़, नए साल पर आप भी घूम आएं

मसूरी

couples places to visit on good friday under 10000 budgetT

10 हजार में आप आसानी से मसूरी का ट्रिप प्लान भी कर सकते हैं। क्योंकि, मसूरी ज्यादा ऊंचाई पर नहीं है। इसलिए बस से यहां कम बजट में पहुंचा जा सकता है। अगर आप एसी बस नहीं लेते हैं, तो एक तरफ का प्रति व्यक्ति खर्च लगभग 500 से 600 रुपये तक आएगा। इसके साथ ही यहां होटल 800 से 1000 रुपये में आपको आसानी से मिल जाएंगे। कोशिश करें कि होटल ऑनलाइन बुक कर लें, क्योंकि गुड फ्राइडे की वजह से होटल महंगे हो जाते हैं। यह कपल्स के घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • नोएडा से घूमने के लिए कहां-कहां जा सकते हैं आप?

    मथुरा, हरिद्वार, पंचकुला और पुष्कर जैसी जगहों पर आप 10 हजार में ट्रिप पूरा कर सकते हैं।