IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर चार धाम को लेकर बड़ा अपडेट, जानें क्या मिल रही है भक्तों को सुविधाएं

चार धाम यात्रा की शुरुआत इस साल 2025 में 30 अप्रैल से हो रही है। पहले यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 30 को खुल जाएंगे। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को आखिरी में बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे।
irctc official website char dham yatra facility

चार धाम जिसमें बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री का नाम शामिल है। यह धार्मिक स्थल ऊंचाई पर स्थित है, इसलिए इसकी यात्रा आसान नहीं होती। इसलिए लोग इस यात्रा को पूरा करने के लिए पैकेज ढूंढते हैं। क्योंकि, जैसे ही यात्रा की शुरुआत होती है, वैसे ही लाखों श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर निकल पड़ते हैं। ऐसे में भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि लोगों को रहने की सुविधा नहीं मिलती। लोग पूरी रात सड़क पर बिताने को मजबूर हो जाते हैं। यही कारण है कि यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे तरह-तरह के कदम उठा रहा है। इसमें भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चार धाम यात्रा को लेकर खास तैयारी की गई है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

IRCTC की वेबसाइट पर चार धाम यात्रा को लेकर सुविधाएं (Char Dham Yatra Facility On IRCTC)

Char Dham Yatra Facility On IRCTC

  • सबसे पहले आपको भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट में सबसे पहले आपको अलग-अलग आइकन नजर आएंगे, जिसमें फ्लाइट, होटल, टिकट बुकिंग के ऑप्शन मिलेगें।
  • इसके नीचे ही आपको चार धाम यात्रा से जुड़ा पैकेज भी नजर आएगा।
  • यह पैकेज सरकारी है, इसलिए इसपर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं।
  • अगर आप अपने माता-पिता के साथ नहीं जा सकते हैं, जो बुजुर्गों को अकेले भी इस पैकेज से यात्रा के लिए भेज सकते हैं। क्योंकि, रहने से लेकर सभी सुविधाएं इसमें मिलती है।
  • वेबसाइट पर आपको पैकेज की शुरुआत दिल्ली से मिलेगी।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

पैकेज नहीं करना पड़ेगा सर्च (How to book Char Dham Yatra Package)

How to book Char Dham Yatra Packagefvd

  • पैकेज बुक करने के लिए आपको पैकेज के आइकन में जाकर चार धाम पैकेज सर्च नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि, वेबसाइट पर ऊपर की तरफ ही चार धाम यात्रा पैकेज का ऑप्शन मिल रहा है। भारतीय रेलवे किसी भी खास टूर पैकेज क वेबसाइट पर ऊपर की तरफ ही ऐड कर देता है, जिससे पैकेज खोलते ही यात्रियों को खास सुविधाओं के बारे में पता चल जाता है।
  • वेबसाइट पर ऊपर ही आपको पैकेज के बारे में जानकारी लेने के लिए नंबर भी दिया गया है।
  • इसके साथ ही आपको मेल आईडी भी दी गई है, जिससे आप जानकारी ले सकते हैं।
  • अगर आप खुद से पैकेज के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो आपको इसी फोटो पर क्लिक करना है।
  • जैसे आप फोटो पर क्लिक करेंगे, आपके सामने चार धाम यात्रा के अलग-अलग पैकेज खुल जाएंगे।
  • इसके बाद आप अपने बजट के अनुसार टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।

चार धाम यात्रा के पैकेज में क्या मिलती है सुविधाएं?

  • पैकेज में यात्रा की शुरुआत बस से होगी।
  • पैकेज कब शुरू होगा, इसकी पूरी डिटेल्स आपको वेबसाइट पर मिल जाती है।
  • पैकेज में कहां रहने का मिलेगा और खाना कितने बार मिलेगा, इसकी जानकारी भी पहले ही दे दी जाती है।
  • पैकेज का बजट भी आपको पहले ही पता चल जाता है।
  • चार धाम की यात्रा का पैकेज कितने दिन का होगा और हर प्लेस पर कितने दिन का स्टे होगा, इसके बारे में भी जानकारी मिल जाती है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • IRCTC के चार धाम यात्रा के टूर पैकेज में रहने के लिए होटल मिलता है या टैंट?

    IRCTC की वेबसाइट पर अलग-अलग टूर पैकेज मोजूद है, इसमें आपको होटल और टेंट दोनों तरह के पैकेज बुक करने का ऑप्शन मिलता है।