herzindagi
keep these safety tips in mind if you are first time traveling with your partner

पहली बार पार्टनर के साथ दिल्ली से बाहर घूमने जा रही हैं, तो यात्रा के समय इन बातों का रखें ध्यान

जब आप किसी रिश्ते में आते हैं, तो इसमें घूमना-फिरना भी होता है। लोग प्यार में अपने पार्टनर के साथ लंबी दूरी की यात्रा भी कर लेते हैं, लेकिन अक्सर उनकी यात्रा की खबर माता-पिता को नहीं रहती।
Editorial
Updated:- 2025-08-10, 14:01 IST

आजकल आए दिन ऐसी खबरें देखने को मिल रही हैं, जिनमें कपल्स के बीच बढ़ते विवाद और हत्या जैसे मामले लोगों को हैरान कर रहे हैं। यह अपराध केवल महिलाओं ही नहीं बल्कि पुरुषों के साथ भी देखने को मिल रहा है। मर्डर के इन मामलों ने लोगों को ऐसे झकझोर कर रख दिया है कि पार्टनर के साथ घूमने जाना भी खतरे से खाली नहीं लगता। ऐसे में अगर आप पहली बार अपने पार्टनर के साथ शहर से बाहर घूमने जा रही हैं, तो आपको जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि, ऐसा भी हुआ है कि एक-दूसरे को बेहतर जानने का दावा करने वाले कपल्स के बीच भी थोड़ी से कहासुनी में बात इतनी बढ़ जाती है कि सब कुछ खत्म हो जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यात्रा से जुड़ी खास जानकारी विस्तार से देंगे।

यात्रा के समय इन बातों का रखें ध्यान

keep these safety tips in mind if you are first time traveling with your partnersa

लोकेशन के बारे में अपने दोस्त को बताएं- पहली बार अपने पार्टनर के साथ दिल्ली से बाहर घूमने का प्लान बना रही हैं, तो भले ही आपको अपने पार्टनर पर कितना भी भरोसा हो। लेकिन किसी एक दोस्त को आप अपनी यात्रा के बारे में जरूर बताएं। अक्सर कपल्स अपने परिवार से छिपकर यात्रा का प्लान बनाते हैं, इसलिए उनके माता-पिता को कोई जानकारी नहीं होती। अगर आपके दोस्त को आपकी यात्रा के बारे में पता होगा, तो इसके बारे में पता लगाना आसान हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-रेलवे के इन एप्स को करती हैं यूज तो अलर्ट हो जाएं, लाइव स्टेटस चेक करना पड़ सकता है भारी

डेस्टिनेशन का चुनाव सोच-समझकर करें

keep these safety tips in mind if you are first time traveling with your partnerss

पहली बार यात्रा पर जा रहे हैं, तो किसी सेफ लोकेशन पर घूमने जाएं। ऐसा शहर जहां, साधन मिलना आसान हो, जहां नेटवर्क अच्छे आते हों। अगर आप ज्यादा पहाड़ी वाली जगह जाते हैं, तो वहां साधन मिलना मुश्किल होता है और नेटवर्क में भी परेशानी रहती है।

होटल की बुकिंग पहले ही कर लें

keep these safety tips in mind if you are first time traveling with your partnersss

अगर आप होटल की बुकिंग पहले ही कर लेते हैं, तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी रहती है। आप अपने किसी दोस्त को होटल के बारे में जानकारी दे सकते हैं। इससे किसी तरह की घटना होने पर आपकी मदद करना आसान हो जाएगा।

इसे भी पढे़ं- कैसे सोलो ट्रैवल बना रहा है महिलाओं को और भी मजबूत? एक्सपर्ट से जानें यह क्यों है आपके लिए फायदेमंद

सुरक्षा का ख्याल रखें

सुरक्षा हमेशा सबसे पहले आती है। अगर ट्रेन या बस से यात्रा कर रहे हैं तो किमती सामान के साथ-साथ महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी जरूर रखें। फोन हमेशा चार्ज रखें और जरूरी मोबाइल नंबर को किसी पेपर पर लिख लें। इससे मुसीबत में पड़ने या फोन खो जाने पर आप किसी को फोन करके मदद मांग पाएंगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।